सोमवार दोपहर सनवैली निवासी पीएचई विभाग से रिटायर्ड एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सतीश जाटव और ठेकेदार विनय आनंद सिटी सेंटर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रीजनल ब्रांच से पांच लाख रुपए निकाले और बैग में रखकर ठेकेदार विजय को दिए।फिर दोनो बैंक से बाहर आकर अपनी कार की ओर जा रहे थे तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाश ने ठेकेदार विनय के हाथ से बैग लूट कर फरार हो गए।ठेकेदार ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे बाइक से तेजी से सिटी सेंटर की ओर भाग गए।घटना स्थल से कुछ दूरी पर खड़े दो पुलिस जवानों ने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन लुटेरे कट मारकर निकल गए। रिटायर्ड इंजीनियर सतीश ने टेकनपुर के पास एक जमीन खरीदी थी, जिसकी पांचवीं किस्त का भुगतान करना था।इसलिए पैसे निकले थे।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान पास के एक सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों की तस्वीरें निकली ओर पड़ताल शुरू कर दी।एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने इस लुट के मामले में क्राइम ब्रांच और यूनिवर्सिटी थाना पुलिस की दो टीम गठित की हैं। जो जांच कर आरोपियों को पकड़ेगी।
क्राइम ब्रांच व पुलिस की टीम बनाईं
एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच और यूनिवर्सिटी थाना पुलिस की दो टीम गठित की हैं। पुलिस को आशंका है कि यह वारदात मुरैना के लुटेरों की हो सकती है। एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने कहा कि बदमाशों को जल्द ही ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।