गुगल मैप की अधूरी जानकारी से 3 मौत

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार देर रात गूगल मैप के जरिए रास्ता तय करने से हुए दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। यह हादसा फरीदपुर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी पर हुआ।
   सामने आई जानकारी के मुताबिक मैनपुरी निवासी कौशल कुमार, फर्रूखाबाद के विवेक कुमार और अमित नामक तीन युवक कार से दातागंज की ओर से रामगंगा नदी के पुल को पार कर रहे थे। रास्ते का सही दिशा निर्देश पाने के लिए उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया ओर तेज स्पीड से अधूरे पड़े पुल पर गाड़ी चढ़ा दी।अधूरे निर्माण से कार सीधे पुल से नीचे गिर गई। हादसा शनिवार देर रात का था। सुबह ग्रामीणों ने रामगंगा नदी के किनारे जाकर देखा तो क्षतिग्रस्त कार पड़ी हुई थी। कार के अंदर तीनों व्यक्तियों के शव मौजूद थे। तब ग्रामीणों ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी।पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कार से बाहर निकालकर शिनाख्त की।