35वीं अखिल भारतीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता प्रारंभ
ग्वालियर सरस्वती शिशु मन्दिर आवासीय विद्यालय केदारपुर में 35वीं अखिल भारतीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता प्रारंभ 9 नवम्बर से 13 नवम्बर तक हो रहा है।देश के विभिन्न क्षेत्रों के शिशु मन्दिर विद्यालयों से लगभग 600 खिलाड़ी छात्र–छात्राऐं भाग ले रहे है ।
प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि नगर निगम ग्वालियर कमिश्नर अमन वैष्णव ने सभी प्रतियोगी छात्र–छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि खेलों का हमारे जीवन में अधिक महत्व है जो कि कौशलात्मक रूप से हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भाग है । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं व्यवसायी दीपक एरेन ने की। इस अवसर पर बास्केटबाॅल प्रतियोगिता के खेल पर्यवेक्षक जगदीश सिंह, खेल संयोजक रमेश बमोत्रा, ग्वालियर विभाग समन्यवयक मुकुट बिहारी शर्मा, विद्यालय की समिति के सचिव अनुज माहेश्वरी, प्रबंधक अवधेश त्यागी एवं प्राचार्य अमित कुमार श्रीवास्तव मंचस्थ रहे । खिलाड़ी खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग ले इसके लिये विद्यालय के छात्र रामरचित गुर्जर द्वारा सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गयी । इस प्रतियोगिता में 600 खिलाड़ी छात्र–छात्राऐं भाग ले रहे है । विभिन्न क्षेत्रों के खेल प्रमुख एवं निर्णायकगण केदारधाम विद्यालय परिसर में प्रतियोगिता सम्पन्न कराने हुये मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करेंगे । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सोमा अवस्थी ने किया।