साइबर ठगी:मंत्री कृष्णा गौर के बेटे से लेबर सप्लाई का ठेका दिलानेके नाम पर 3 लाख की ठगी
सामने आई जानकारी के मुताबिक आरोपी सैफ ने साइबर क्राइम का फर्जी मेल आईडी बनाकर बैंक को मेल किया था। बैंक ने जब इस मामले में पुलिस से जानकारी ली गई तब इसका खुलासा हुआ।इस ठगी में बैंक ऑफ इंडिया के एक खाते का इस्तेमाल किया।जिसे फ्रीज कर दिया।
क्या है मामला
मंत्री कृष्णा गौर के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय बाबूलाल गौर के पोते आकाश गौर को 20 मार्च 2024 को सुबह 11 से शाम 4 बजे के बीच उन्हें प्राइवेट कंपनी में लेबर सप्लाई के टेंडर के लिए फोन आया था और पूछा कि आप लेबर सप्लाई का काम करते हैं। आकाश ने ठेकेदारी बताई तब फोन करने वाले ने कहा कि उन्हें काम का टेंडर मिल जाएगा कह कर क्यूआर कोड पर एक एंट्री के साथ ही वेंडर कोड जनरेट करने के लिए शुल्क जमा करने को कहा।आकाश ठग के कहे मुताबिक 20 मार्च 2024 को अलग-अलग बैंक खातों से 3 लाख 19 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।पैसे आते ही जालसाज ने फोन बंद कर लिया।इस मिले में एक के बाद एक तार जोड़ते हुए पुलिस ने मेल करने वाले आरोपी सैफ अली चाऊस को गिरफ्तार किया गया है।वही इस फर्जीवाड़े की सभी चैनल को जोड़कर सलाखों के पीछे डालने में जुट गई है।