डॉक्टरों को पीटा,3 डॉक्टरों सहित 5 घायल

इंदौर।इंदौर के एमवाय अस्पताल में डॉक्टरों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।विवाद बच्चे के इलाज को लेकर हुआ था।जिसमे  3 डॉक्टर ओर 2 गार्ड घायल हुए है।पुलिस ने अटेंडर के खिलाफ सुबह 4 बजे एफआईआर दर्ज की है। 
   एमवाय अस्पताल के डॉ. श्वेतांक सोनी निवासी ब्लू डायमंड अपार्टमैंट पलासिया ने दीपक पुत्र गोरेलाल सोलंकी, प्रदीप पुत्र गोरेलाल सोलंकी और उनके साथियों पर मारपीट का केस दर्ज किया है। जिसमें बताया कि आरोपियों ने डॉ. श्वेतांक, डॉ. सांची पुत्र संतोष, डॉ. केशव पुत्र राजेंद्र अग्रवाल, गार्ड राधा पति अरुण जोशी और एक अन्य गार्ड के साथ मारपीट की।मारपीट करने वालों ने जूनियर डॉक्टर्स के चैंबर में रखे दस्तावेज और मरीजों का रिकॉर्ड फाड़ दिया ओर ऑफिस में भी नुकसान पहुंचाया।इस विवाद के दौरान एक युवक का गला दबा दिया था। सिक्योरिटी गार्ड और अन्य लोगों ने उसे छुड़वाया।
    हालाकि घटना की जानकारी मिलते ही संयोगितागंज पुलिस अस्पताल पहुंची। विवाद कर रहे अटेंडर को पुलिस ने वार्ड बाहर कर दिया था।शिकायत के बाद इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। 


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा