हेल्थ डायरेक्टर से 19 करोड़ 34 लाख रुपए की कुर्की का आदेश,हंगामा,वकील को ऑफिस से बाहर निकला
दरअसल शुक्रवार को कोलकाता हाईकोर्ट ने एक मामले हेल्थ डायरेक्टर से 19 करोड़ 34 लाख रुपए की कुर्की करने का आदेश पर भोपाल के जेपी हॉस्पिटल कैंपस में स्थित स्वास्थ्य संचालनालय के दफ्तर में कोर्ट के कर्मचारियों ने पहुंचकर दफ्तर का सामान बाहर निकालना शुरू किया। दौरा स्वास्थ्य संचालनालय में एडिशनल डायरेक्टर वंदना खरे ने कुर्की करने पहुंची टीम को बाहर कर दिया।इस दौरान एडवोकेट पूर्णाशीष भुइया ने इसका विरोध किया और आरोप लगाया कि कि अधिकारी ने मिसबिहेव किया और ऑफिस से निकाल दिया।जिसकी शिकायत भोपाल कोर्ट में करने की बात कही। मामला कोलकाता की इंसेक्टिसाइड मैन्युफेक्चर कंपनी से हुई खरीदी का है।मध्यप्रदेश के हेल्थ डिपार्टमेंट ने साल 2013 मे 50.70 लाख की कीटनाशक दवाइयां खरीदी थी।जिसका पेमेंट नहीं किया गया। इसके खिलाफ कंपनी ने कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। इस पर हाईकोर्ट ने कंपनी को ब्याज समेत राशि भुगतान करने का आदेश दिया था। कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराने के लिए कंपनी ने भोपाल जिला कोर्ट में एक्जीक्युशन याचिका लगाई। इस पर भोपाल कोर्ट ने स्वास्थ्य निदेशक से 19 करोड़ 34 लाख रुपए की कुर्की करने का आदेश दिया।जिसकी कुर्की के लिए टीम पहुंची।लेकिन हंगामे ओर बहस के बीच मामला शिकायत तक पहुंचा।दवा कंपनी के वकील इस मामले में कोर्ट में शिकायत करेंगे।