सिल्वर मॉल के तलघर में मिला गंदगी का ढेर, निगम ने बनाया 1.40 लाख का चालान

 इंदौर । इंदौर नगर निगम ने आरएनटी मार्ग पर स्थित सिल्वर मॉल के तलघर में गंदगी का ढेर मिलने पर 1.40 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।
     इंदौर की पहचान स्वच्छता को कायम रखने की दिशा में कार्यरत नगर निगम के स्वच्छता के प्रभारी अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने अपने दौरा के दौरान सिल्वर मॉल में पहुंचे। वहां तलघर में कचरे का ढेर देख कर नेहरू स्टेडियम जोनल कार्यालय के सीएसआई कर्मेंद्र को हेवी पेनल्टी करने के निर्देश दिए गए।निदेश के बाद निदान की टीम ने सिल्वर मॉल के सोसाइटी मैनेजर है उन पर 1.05 लाख रु का स्पाट फाइन किया गया । इसी तरह एक अन्य कारवाही ने निगम ने 35 हजार रुपए का स्पाट फाइन किया है। 

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा