ब्राह्मण समागम 1 दिसंबर को

ग्वालियर।सकल ब्राह्मण महासमिति ग्वालियर के संस्थापक डॉक्टर जयवीर भारद्वाज ने बताया कि
श्री श्री 1008 महंत सच्चिदानंद जी ढोली बुआ महाराज, एवं श्री श्री 1008 महंत मनीष विठ्ठल अन्ना जी महाराज, 1 दिसंबर को दोपहर 3 बजे ब्राह्मण समागम का शुभारंभ करेंगे।इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के सभी उपवर्गीय समाज के अध्यक्ष विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। ब्राह्मण समागम में संतों द्वारा विवाह संस्कार,मातृ - पितृ वंदन, कन्या पूजन, गुरु वंदन, गुरु शिष्य परम्परा पर मार्गदर्शन के दिया जाएगा। ब्राह्मण समागम के मुख्य संयोजक श्याम बाबू शर्मा ने कहा कि सनाढ्य, भार्गव आदि गौड़ कान्यकुब्ज पंजाबी ब्राह्मण महाराष्ट्रीयन गुर्जर गौड़ सरयूपारी ऋषीशवर बरूआ,जिझोतिया मैथिल ब्राह्मण सहित सभी ब्राह्मण विवाह योग्य एक हजार युवक एक युवतियों के बायोडाटा की जानकारी दी जाएगी।
       सकल ब्राह्मण महासमिति के अध्यक्ष प्रकाश नारायण शर्मा ने कहा कि सम्मेलन में  यूके ,यूएस से रजिस्ट्रेशन निशुल्क हुए हैं। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र दिल्ली हरियाणा पंजाब राजस्थान, छत्तीसगढ़, से भी युवक युवती के बायोडाटा स्मारिका में प्रकाशित किए जाएंगे। स्मारिका 10 दिसंबर तक प्रकाशित होगी। सकल  ब्राह्मण महासमिति की महिला अध्यक्षा श्रीमती बीना भारद्वाज एवं सुधा दीक्षित ने बताया कि ब्राह्मण समागम के लिए आमंत्रण पीले चावल देकर घर-घर महिलाएं आमंत्रित करेगी। 20 से अधिक सम्मेलन में युवक युवती के रजिस्ट्रेशन करने वाले ब्राह्मण समागम में सम्मानित किए जाएंगे।सनाढ्य सभा के अध्यक्ष अशोक शर्मा, सकल ब्राह्मण महासमिति के संस्थापक डॉ जयवीर भारद्वाज, अध्यक्ष प्रकाश नारायण शर्मा, सम्मेलन के स्वागत मंत्री महामंत्री डॉ मुन्नालाल शर्मा, श्रीमती बीना भारद्वाज ने सभी नव दायित्व पदाधिकारीयों को भगवान परशुराम जी का अंगवस्त्र पहना कर 25 दिसम्बर को होने वाले सम्मेलन के लिए शपथग्रहण कराई ।