Posts

Showing posts from November, 2024

मोमोज बेचने वाले युवक के चेहरे पर फेविक्विक फेंका,चेहरा झुलसा

Image
ग्वालियर।ग्वालियर में दो युवकों ने मिलकर फास्ट फूड बेचने वो एक शख्स पर हमला कर दिया। ये हमला किसी धारदार हथियार से नहीं बल्कि फेवीक्विक चेहरे पर फेक कर किया।जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया।  शहर के बहोड़ापुर थाना इलाके में आने वाले पुरानी छावनी के शिवानी नगर में गुरूवार रात करीब 8 बजे  मोमोज बेच रहे सोहे शिया नामक युवक पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने फेवीक्विक फेक कर भाग निकले।फेवीक्विक से हुए हमले से पीडित युवक चिल्लाने जिसे देख ने भीड इकट्ठा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पीडित को इलाज के लिए अस्पताल पहुंछाया। फेवीक्विक  कारण युवक का चेहरा झुलस गया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलास मामला दर्ज किया है।

नाथूराम गोडसे के न्यायालय में दिए गए बयान को स्कूली पाठ्यक्रम में जोड़ा जाए: हिंदू महा सभा

Image
 ग्वालियर। अखिल भारत हिन्दू महासभा ग्वालियर ने नाथूराम गोडसे ओर नारायण आप्टे बलिदान दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर हिंदू महासभा ने गोडसे और आप्टे के चित्रों का वितरण किया साथ ही नाथूराम गोडसे के न्यायालय में दिए गए बयान को स्कूली पाठ्यक्रम में जोड़ने की मांग की।     हिंदू महासभा भवन,दौलतगंज में नाथूराम गोडसे ओर नारायण आप्टे बलिदान दिवस मनाया गया ।इस अवसर हिंदू महासभा ने मांग की है कि नाथूराम गोडसे के न्यायालय में दिए गए बयान को स्कूली पाठ्यक्रम में जोड़ा जाए। जिससे युवा एवं बाल पीढ़ी कांग्रेस के देश के विभाजन का इतिहास पढ़ सके और देश का कोई भी विभाजन करने का कोई साहस नहीं कर सके कार्यक्रम के दौरान हिंदू महासभा ने गोडसे और आप्टे के चित्रों का वितरण किया।चित्रों का वितरण करने वालों में प्रमुख रूप से हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज संभागीय महिला प्रवक्ता अर्चना सिंह चौहान राहुल गुप्ता रोहित जाटव हेमराज जाटव रूप सिंह प्रजापति करण पीयूष गुप्ता राहुल प्रजापति अर्चना राजेश चौहान सहित अनेक उपस्थित थे।

वसीम ने बचाई 7 जिंदगी, सीएम ने कहा प्रदेश का गौरव है...

Image
राजगढ़।जिले के ब्यावरा मे तेज रफ्तार कार पलटते हुए जा गिरी। कार में 7 लोग अंदर ही फंस गए। तभी वहां से गुजर रहे बाइक सवार युवक ने देखा तो उसने कार के कांच तोड़कर लोगों की जानें बचाईं।इस हादसे की जानकारी मुख्य मंत्री तक पहुंची तो मुख्य मंत्री ने वीडियो कॉल कर युवक से बात की उसके काम की प्रशंसा कर उसे प्रदेश का गौरव कहा साथ ही 15 अगस्त को 1 लाख रुपए ओर सम्मान की घोषणा की।  बुधवार को शिवपुरी के जवाहर कॉलोनी निवासी राजेश शर्मा अपने पिता बुजुर्ग जगदीश प्रसाद शर्मा पुत्र चिंतालाल शर्मा को भोपाल में डॉक्टर को दिखाने के लिए कार से निकले थे। कार में राजेश की पत्नी पूजा शर्मा और छोटे भाई की पत्नी ऋतु शर्मा, राजेश का बेटा राम शर्मा और दो छोटे बच्चे भी थे। एबी रोड हाईवे पर कार तेज रफ्तार दौड़ रही थी तब घोड़ा पछाड़ नदी से पहले अचानक से कार के ब्रेक चिपक गए। इससे कार पलटी कटे हुए खंती में गिर पड़ी।इस हादसे से कार के गेट लॉक हो गए और सभी अंदर ही फंस गए।हादसे के दौरान वहा गुजर रहे बाइक सवार युवक वारिस खान ने देखा तो उसने ने तत्काल कार के कांच तोड़कर सभी को लोगों की जानें बचाईं ओर बाहर निकला।  

पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट के एवज में रिश्वत की मांग, डॉक्टर को लोकायुक्त टीम ने पकड़ा

Image
इंदौर।अजब गजब एमपी में वैसे तो कई मामले चौंकाने वाले सामने आते रहे है।इन मामलों में अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के लिए रिश्वत मांगने का मामला शामिल हुआ है।हालाकि लोकायुक्त टीम ने रिश्वत मांगने वाले डॉक्टर ट्रेप किया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के एवज में रिश्वत का यह मामला झाबुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा का है।कल्लीपुरा निवासी दिनेश मकवाना ने इंदौर लोकायुक्त में शिकायत की थी कि झाबुआ जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अर्पित कुमार नायक ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के एवज में  40,000/रुपए की रिश्वत मांगी है।शिकायतकर्ता दिनेश के काका के लड़के रमेश पिता कालू सिंह की  29 अक्टूबर को तालाब में डूवने से मृत्यु हो गई थी, जिसका पोस्टमार्टम  30 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा में हुआ था, आरोपी डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के एवज में आवेदक से 50,000/- रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। इस शिकायत के सत्यापन उपरांत लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाकर 15 नवंबर को आवेदक को आरोपी के पास रिश्वत राशि देने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्या

नाबालिग का अपहरण कर बेचने का मामला,रेप, 2 महिलाओं सहित 7 लोगों पर मामला दर्ज

Image
इंदौर।इंदौर के चंदन नगर इलाके में 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण कर उसे करीब 5 लाख में बेचने और उसके साथ शारीरिक शोषण के मामला सामने आया है।इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित सात लोगों पर मामला  दर्ज किया है।  सामने आई जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने 5 नवंबर की रात करीब 9 बजे वह घर के बाहर से पीड़िता की परिचित आयशा और गोलू पठान काम का झांसा देकर साथ ले गए फिर उसे भरोसा दिलाकर एक चाय की दुकान पर ले गए, जहां पहले से मौजूद एक कार में विमला, धर्मेंद्र और अन्य लोगों ने उसे जबरन कार में बैठाकर गुजरात के जामनगर ले गए।पीड़िता के मुताबिक वहां उसे प्रकाश नामक व्यक्ति को सौंप दिया जिसने पीड़िता साथ कई बार शारीरिक शोषण किया।पीड़िता 9 नवंबर की रात प्रकाश के चंगुल से भाग कर राजकोट पहुंची, वहां से अहमदाबाद ओर फिर इंदौर लौट आई।इंदौर में 11 नवंबर को आते ही पीड़िता ने अपनी मां से पूरी घटना बताई। मां ने बेटी की बात को गंभीरता से लेते हुए हिंदू जागरण मंच  से संपर्क चंदन नगर थाने पहुंची।जहा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  जानकारी के मुताबिक 5 लाख में हुआ था सौदा... पुलिस तक सामने

ट्रांसफर पर रोक,जो टीचर ऑटोनोमस में है,वो दूसरी जगह नहीं जा सकते:हाईकोर्ट

Image
इंदौर(जप कुमार)।हाईकोर्ट ने प्रदेश के ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेज से सरकारी मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी के रूप में ट्रांसफर पर रोक लगा दी है।  हाईकोर्ट की इंदौर बैंच में  फैकल्टी के ट्रांसफर पर दायर की गई अपील को योग्यता का विभाजन करार देते हुए खारिज कर दिया साईं ही हाईकोर्ट ने यह निर्णय प्रदेश में स्वास्थ्य शिक्षा में सुधार के लिए अहम बताया  है।  हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कैत और जस्टिस एसए धर्माधिकारी की डबल बैंच ने गुरुवार को ऐसा आदेश जारी करने पर राज्य सरकार को कड़ी फटकार भी लगाई ओर कहा कि यदि भविष्य में ऐसे ट्रांसफर किए गए तो इसे हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना माना जाएगा। दर असल इंदौर की ऑटोनॉमस फैकल्टी डॉ. शिवनारायण लहरिया, डॉ. रोहित मन्याल, डॉ. अजय भट्ट और डॉ. भारत सिंह और भोपाल से डॉ. सुबोध पांडे, डॉ. जूही अग्रवाल समेत कई डॉक्टर्स का ट्रांसफर सरकारी मेडिकल कॉलेज नीमच और मंदसौर कर दिया था।हाईकोर्ट की इंदौर बैंच में सरकार के इस निर्णय को  चुनौती दी गई।तब कोर्ट की सिंगल बैंच ने ट्रांसफर ऑर्डर खारिज कर दिया। सिंगल बेंच के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने डबल बेंच में याचिका लगाई थी।इ

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की किताब लाजवाब, शुरू होगा अल्पसंख्यक कल्याण का नया अध्याय: किरण रिजिजू ,वक्फ सुधारों पर आधारित किताब 'रिस्पेक्ट टू इस्लाम एंड गिफ्ट फॉर मुस्लिम्स' का विमोचन

Image
नई दिल्ली। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने कृष्ण मैनन रोड स्थित अपने निवास स्थान पर "वक्फ बिल 2024: रिस्पेक्ट टू इस्लाम एंड गिफ्ट फॉर मुस्लिम्स" नामक किताब का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का यह प्रयास अल्पसंख्यक कल्याण का नया अध्याय शुरू करेगा। किताब वक्फ प्रणाली के सुधार और मुस्लिम समाज के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। किताब के लेखकों में डॉ. शाहिद अख्तर, डॉ. शालिनी अली, शिराज़ कुरैशी (वकील) और शाहिद सैयद का योगदान है, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण विषय पर गहन शोध और अध्ययन किया है। किरण रिजिजू ने किताब के विमोचन के दौरान लेखकों की सराहना की और उनके प्रयासों को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह किताब न केवल वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन के लिए एक मार्गदर्शक साबित होगी, बल्कि यह मुस्लिम समाज के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए एक उपहार के रूप में कार्य करेगी। रिजिजू ने विशेष रूप से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) के कार्यों की सराहना की, जो वक्फ के मुद्दों पर जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है

सिल्वर मॉल के तलघर में मिला गंदगी का ढेर, निगम ने बनाया 1.40 लाख का चालान

Image
 इंदौर । इंदौर नगर निगम ने आरएनटी मार्ग पर स्थित सिल्वर मॉल के तलघर में गंदगी का ढेर मिलने पर 1.40 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।      इंदौर की पहचान स्वच्छता को कायम रखने की दिशा में कार्यरत नगर निगम के स्वच्छता के प्रभारी अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने अपने दौरा के दौरान सिल्वर मॉल में पहुंचे। वहां तलघर में कचरे का ढेर देख कर नेहरू स्टेडियम जोनल कार्यालय के सीएसआई कर्मेंद्र को हेवी पेनल्टी करने के निर्देश दिए गए।निदेश के बाद निदान की टीम ने सिल्वर मॉल के सोसाइटी मैनेजर है उन पर 1.05 लाख रु का स्पाट फाइन किया गया । इसी तरह एक अन्य कारवाही ने निगम ने 35 हजार रुपए का स्पाट फाइन किया है। 

ग्वालियर फोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय कला उत्सव ‘पैनोरमा एडिशन’ का आयोजन 16 नवंबर को

Image
भोपाल।यूनेस्को ‘सिटी ऑफ म्यूजिक’ ग्वालियर में अंतर्राष्ट्रीय कला उत्सव ‘पैनोरमा एडिशन’ का आयोजन 16 नवंबर को होगा। मध्यप्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित होने वाले कला उत्सव ‘ए स्ट्रीट कार्ट नेम्ड डिजायर’ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार प्रस्तुति देंगे। 48 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय कलाकार शास्त्रीय संगीत, नृत्य, ओपेरा सहित अन्य कलात्मक अभिव्यक्तियों की एक विविध श्रृंखला की प्रस्तुत करेंगे। यह पैनोरमा एडिशन का चौथा संस्करण है, जिसे पुरस्कार विजेता कलाकार और फिल्म निर्माता सारा सिंह ने रचा है।  प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग व प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि, पैनोरमा एडिशन के माध्यम से प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहरों को दुनियाभर से आने वाले प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुति किया जाएगा। उनके अनुभव को बढ़ाने के लिये विशेष तौर पर तैयारी की जा रही है। लाइव प्रदर्शन के अलावा, जय विलास पैलेस संग्रहालय भ्रमण होगा। ग्वालियर राजघराने के सहयोग से यह प्रदर्शनी 16 नवंबर से 24 नवंबर, 2024 तक आम जन के लिए खुली रहेगी। इसके बाद, यह प्रद

व्यवस्था को बेहतर करने जो भी लड़ेगा उसे अपमान सहना पड़ेगा - रघु ठाकुर

Image
दिल्ली। देश और दुनिया की व्यवस्था को बेहतर करने जो भी लड़ेगा उसे अपमान सहना ही पड़ेगा।सुप्रसिद्ध समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने आज दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए यह बात कही। अवसर रघु जी की हाल में प्रकाशित पुस्तक ' स्वप्न, विकल्प और मार्ग ' के विमोचन -समारोह का था।    समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने शिक्षा के निजीकरण की समाप्ति को जरूरी बताया। हथियार उद्योग को देशों के विकास में सबसे बड़ा रोड़ा बताते हुए उन्होंने कहा कि हमें समाज को निर्भय बनाना है, इसलिए ऐसे लोगों को ही आयोजन में बुलाया जाये जिन्हें न किसी से भय है न सुरक्षा की जरूरत।हर तरह की वैचारिक पृष्ठभूमि के लोगों के साथ बैठने और संवाद की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि विचार रहेगा तो विवाद खत्म हो जायेगा। लोकतंत्र, समता व अच्छे शासन की जरूरत बताते हुए रघु ठाकुर ने कहा चिकित्सा को मौलिक अधिकार बनाना जरूरी है। इस दिशा में अच्छी योजनाएं बन रही हैं लेकिन उनको लागू ठीक से नहीं किया जा रहा जिसके कारण हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार सामने आता है। सरकार सबको चिकित्सा दे तो यह भ्रष्टाचार नहीं रहेगा।

साइबर स्कैम:टेलीकॉम इंजीनियर डिजिटल अरेस्ट,अपने ही घर में 6 घंटे कैद

Image
भोपाल।राजधानी में टेलीकॉम कंपनी के इंजीनियर को साइबर क्रिमिनलों ने करीब 6 घंटे तक उसके ही घर में डिजिटल कैद कर रखा, डराया और धमकाकर एक कमरे में निगरानी में रखा।बाद में जब भोपाल क्राइम ब्रांच को मामले की जानकारी मिली तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर को कैद से मुक्त किया।      ये डिजिटल अपराध करारिया के गायत्री नगर में रहने वाले प्रमोद कुमार उम्र 38 के साथ हुआ।प्रमोद प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी में फील्ड इंजीनियर हैं। मंगलवार शाम 4.15 बजे उनके मोबाइल पर ईओडब्लू का अधिकारी के  नाम पर फोन आया।फोन करने वालों ने प्रमोद को बताया कि आपके नंबर से अलग-अलग बैंक खातों में बड़े पैमाने पर ऑनलाइन रकम का लेनदेन हुआ है। आपका नंबर बंद नहीं होना चाहिए। नंबर बंद करने की हालत में भोपाल से गिरफ्तारी की जाएगी।इस कॉल डिस्कनेक्ट होने के बाद प्रमोद को दूसरे नंबर से वीडियो कॉल आया। कॉल रिसीव किया तो स्क्रीन पर पुलिस वाले दिखे जिन्होंने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का बताया ओर कहा आपने जो जुर्म किया है, इसके लिए 3.50 लाख रुपए का फाइन और दो साल जेल की सजा है।आरोपियों के कहने पर प्रमोद ने खुद को एक कमरे में बंद कर ल

सिगरेट उधार मांगी,नहीं देने पर दुकानदार को पीटा,वीडियो सामने आई

Image
ग्वालियर।ग्वालियर में एक किराना दुकानदार को 5/6 लोगो ने लात घुसो से पिटाई की।इस दौरान डंडे से भी पीटा।आरोपियों ने दुकानदार को बचाने आए भाई, पत्नी और बेटी से भी मारपीट की।इस मारपीट की वीडियो सामने आया है।मामला उधारी में सिगरेट मांगने का था। पुलिस ने 6 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।    ग्वालियर के ग्राम नागौर निवासी किराना दुकान संचालक हरिशंकर जाटव से पड़ोस में रहने वाला युवक बलवीर जाटव ने 40 रुपए का सामान खरीदा ओर पैसे पेटीएम से देने की बात कह कर घर चले गया।फिर थोड़ी देर बाद हरिशंकर की दुकान पर पहुंच कर दो सिगरेट उधार मांगने लगा।तब दुकानदार ने कुछ देर पहले 40 रुपए मांगे और सिगरेट उधार से मना कर दिया। यह सुन  बलवीर ने नाराज हो कर देख लेने की धमकी दी और चला गया।उसके बाद बलवीर अपने साथी शैलू गुर्जर, भोलू गुर्जर, शेरू गुर्जर, रवि गुर्जर, सोनू गुर्जर को लेकर दुकान पर पहुंचा और गाली-गलौज कर लात-घूसों पीटना शुरू कर दिया।आरोपियों ने डंडे से भी मार।इस दौरान दुकानदार के भाई हेमंत आया तो उस भी पीटा।मारपीट देख परिजन भी बचने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई।जब इस मा

डॉक्टरों को पीटा,3 डॉक्टरों सहित 5 घायल

Image
इंदौर।इंदौर के  एमवाय अस्पताल में डॉक्टरों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।विवाद बच्चे के इलाज को लेकर हुआ था।जिसमे  3 डॉक्टर ओर 2 गार्ड घायल हुए है।पुलिस ने अटेंडर के खिलाफ सुबह 4 बजे एफआईआर दर्ज की है।     एमवाय अस्पताल के डॉ. श्वेतांक सोनी निवासी ब्लू डायमंड अपार्टमैंट पलासिया ने दीपक पुत्र गोरेलाल सोलंकी, प्रदीप पुत्र गोरेलाल सोलंकी और उनके साथियों पर मारपीट का केस दर्ज किया है। जिसमें बताया कि आरोपियों ने डॉ. श्वेतांक, डॉ. सांची पुत्र संतोष, डॉ. केशव पुत्र राजेंद्र अग्रवाल, गार्ड राधा पति अरुण जोशी और एक अन्य गार्ड के साथ मारपीट की।मारपीट करने वालों ने जूनियर डॉक्टर्स के चैंबर में रखे दस्तावेज और मरीजों का रिकॉर्ड फाड़ दिया ओर ऑफिस में भी नुकसान पहुंचाया।इस विवाद के दौरान एक युवक का गला दबा दिया था। सिक्योरिटी गार्ड और अन्य लोगों ने उसे छुड़वाया।     हालाकि घटना की जानकारी मिलते ही संयोगितागंज पुलिस अस्पताल पहुंची। विवाद कर रहे अटेंडर को पुलिस ने वार्ड बाहर कर दिया था।शिकायत के बाद इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

राजनीति में 'गद्दार ' गाली है या उपाधि ?

Image
इन दिनों देश में विकास का रथ थमा हुआ है ,चौतरफा केवल और केवल राजनीति  हो रही है। लगता है कि ये देश राजनीति के बिना   प्रगति कर ही नहीं सकता। पक्ष -विपक्ष में मुद्दों की बात नहीं हो रही बल्कि दोषारोपण हो रहे है।  सब -मतदाताओं को भयभीत करने में लगे हैं। एक-दूसरे को हौवा बताने में लगे हैं।  इस बीएच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ' गद्दार ' शब्द पर आपत्ति की है ।  और आज का विमर्श यहीं से शुरू होता है कि  क्या राजनीति में ' गद्दार ' शब्द गाली  है या उपाधि ? ' गद्दार' एक अरबी शब्द है लेकिन हम हिन्दुस्तानियों की जुबान पर ऐसा चढ़ा है की हिंदी के द्रोही शब्द को भी खा गया। 'मुझे लगता है कि  देश में ' गद्दार ' शब्द का इस्तेमाल मुगलों के भारत में आने के बाद शुरू हुआ होगा ।  ' गद्दार ' संज्ञा है ,विशेषण है  या और कुछ ये तो ' शब्दों का सफरनामा लिखने वाले हमारे दोस्त बता सकते हैं या दूसरे विद्वान। मुझे तो केवल इतना लगता है कि '  गद्दार ' कलिकाल  में एक गाली है उन लोगों के लिए जिन्होंने लोगों के विश्वास को तोड़ा यानी विश्वासघा

नौकरी के नाम पर नाचने के लिए एशियन युवती को क्लब छोड़ा,विरोध करने पर पासपोर्ट छीना

Image
ग्वालियर।ग्वालियर के एक रशियन गर्ल को नौकरी के नाम पर क्लब में डांस करने को कहा गया। रशियन गर्ल ने मना तो उसे लाने वाले एजेंट उससे गाली गलौज कर पासपोर्ट छीन लिया।लोगो की मदद से रशियन गर्ल विश्वविद्यालय थाना पहुंची और पुलिस से अपनी बात कही।     सिटी सेंटर स्थित हाईप क्लब एंड बार में नौकरी करने के लिए एजेंट दीपू कुमार ने एक रशियन महिला यूलिया निवासी क्रीमिया रशिया का लाया।दीपू एजेंट ने उसे रेस्टारेंट में जॉब का ऑफर देकर बुलाया था लेकिन जब रशियन गर्ल क्लब में काम के लिए पहुंची तो उसे नाचने के लिए छोड़ दिया। रशियन यूलिया के मुताबिक वह यह काम मैं करना नहीं चाहती थी। ऐसे में एजेंट दीपू ने युवती का पासपोर्ट छीन लिया गया। परेशान होकर लोगो की मदद से विश्वविद्यालय थाना लेकर पहुंचा है। यहां रशियल गर्ल ने अपनी बात बताई। इस दौरान पुलिस को रशियन लैंगवेज बोलने और समझने वाले मीडिएटर की मदद से बात को समझा।पुलिस ने जल्दी ही पासपोर्ट छीनने वाले को पकड़ लिया है।

साइबर ठगी:मंत्री कृष्णा गौर के बेटे से लेबर सप्लाई का ठेका दिलानेके नाम पर 3 लाख की ठगी

Image
भोपाल।राजधानी भोपाल में प्रदेश शासन की मंत्री कृष्णा गौर के बेटे से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। लेबर सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर 3 लाख की ठगी की गई है।इस मामले में साइबर क्राइम की टीम ने एक आरोपी सैफ अली को गिरफ्तार किया है।  प्रदेश सरकार की मंत्री कृष्णा गौर के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय बाबूलाल गौर के पोते आकाश गौर के साथ लेबर सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर 3 लाख 19 हजार रुपए की ठगी की है।मामले का खुलासा बैंक को फर्जी ईमेल से हुआ।इस मामले में भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वहीं मेल करने वाले आरोपी सैफ अली चाऊस को भोपाल से गिरफ्तार किया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक आरोपी सैफ ने साइबर क्राइम का फर्जी मेल आईडी बनाकर बैंक को मेल किया था। बैंक ने जब इस मामले में पुलिस से जानकारी ली गई तब इसका खुलासा हुआ।इस ठगी में बैंक ऑफ इंडिया के एक खाते का इस्तेमाल किया।जिसे फ्रीज कर दिया। क्या है मामला मंत्री कृष्णा गौर के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय बाबूलाल गौर के पोते आकाश गौर को 20 मार्च 2024 को सुबह

रिटायर्ड नारकोटिक्स अधिकारी हो गया था डिजिटल अरेस्ट, सजगता ओर क्राइम ब्रांच की मदद से मुक्त

Image
ग्वालियर।ग्वालियर पुलिस सायबर सेल ने 24 घंटे से डिजिटल अरेस्ट वरिष्ठ नागरिक को उनकी सजगता एवं की तत्परता से कराया मुक्त गया।पुलिस ने ऐसे मामलों के संबंध में एडवायजरी जारी की। ये मामला 11 नवंबर सोमवार को क्राइम ब्रांच के सामने आया है । रिटायर्ड नारकोटिक्स अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता , सायबर सेल ग्वालियर में आये जो काफी ड़रे हुये थे। उन्होने बताया कि  10 नवंबर को उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल का आया और उसने स्वयं को सीबीआई अधिकारी बताया और बोला कि आपको डिजिटल अरेस्ट किया जा रहा है, हमारे यहां नरेश गोयल नाम के व्यक्ति को मनी लॉंड्रिंग के केस मे गिरफ्तार किया गया है, जिससे 200 क्रेडिट कार्ड जप्त हुये हैं जिनमें से एक कार्ड आपके (राकेश कुमार गुप्ता) नाम पर है, आपके खिलाफ मनी लॉड्रिंग की 17 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें सुप्रीम कोर्ट से आपके खिलाफ 2 वारंट जारी हुये हैं। आपके पास जितनी भी सम्पत्ति है उसे जप्त किया जाकर आपको गिरफ्तार किया जा सकता है इसलिये अभी आपको डिजिटल अरेस्ट किया गया है, यदि आपने अपने किसी भी रिश्तेदार या अन्य व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट के संबंध मे सूचना दी तो आप

51वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना ने ली शपथ

Image
दिल्ली।राष्ट्रपति भवन में सोमवार को देश के 51वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस संजीव खन्ना ने शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जस्टिस खन्ना का कार्यकाल 13 मई, 2025 तक रहेगा।     जस्टिस खन्ना का जन्म 14 मई 1960 को दिल्ली में हुआ था और लॉ की पढ़ाई उन्होंने डीयू के कैंपस लॉ सेंटर से की। दिल्ली के प्रतिष्ठित परिवार से तालुक रखने वाले जस्टिस संजीव खन्ना तीसरी पीढ़ी के वकील रहे हैं। उन्होंने न्यायाधीश बनने से पहले अपने करिअर की शुरुआत 1983 में तीस हजारी कोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस के साथ की थी। उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में भी वकालत की और अब अगले छह माह तक देश के मुख्य न्यायाधीश की कुर्सी संभालेंगे। जस्टिस खन्ना पांच न्यायाधीशों की उस पीठ का हिस्सा थे, जिसने संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के केंद्र के 2019 के फैसले को बरकरार रखा। जस्टिस खन्ना को 18 जनवरी 2019 को कॉलेजियम की सिफारिश पर सुप्रीम कोर्ट में एलिवेट किया गया। सुप्रीम कोर्ट आने के बाद वे 17 जून 2023 से 25 दिसंबर 2023 तक सुप्रीम कोर्ट लीगल सर्विस कमेटी के अध्यक्ष र

वाह मोहन भैया आपने जेसी मिल का निरीक्षण कर ग्वालियर मजदूरों, युवाओं और उद्योग जगत मे एक उम्मीद जगा दी

Image
भोपाल(अभिषेक शर्मा)।ग्वालियर शहर की पहचान राजघराने सिंधिया के साथ-साथ उद्योगों के लिए भी जाना जाता है I जिसमें जेसी मिल जैसे उद्योगों की पहचान किसी से छुपी नहीं है I  मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसका निरीक्षण करके एक सकारात्मक संदेश ग्वालियरवासियों को दिया है I जिससे उम्मीद की जा सकती है कि अब ग्वालियर को विकास और रोजगार भरपूर मिलेगा Iमुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज ग्वालियर में जे.सी. मिल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों – स्थानीय नेताओं और मन्त्रियों से मिल के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ग्वालियर के जे सी मिल और अन्य उपेक्षित मिलों के मजदूरों के हित में निर्णय लेकर एक उचित दिशा में काम कर सर्वजन हिताय की परिभाषा को चरितार्थ करेंगे I   जेसी मिल पहुंचने वाले पहले सीएम  करीब 26 साल से बंद ग्वालियर में जेसी मिल के आठ हजार श्रमिक और उनके परिजन भुगतान के इंतजार में हैं।कई आंदोलन हुए लेकिन अब तक किसी मुख्यमंत्री ने यहां की समस्याओं को सुनने ओर उसे सुलझाने का प्रयास नहीं किया है।लेकिन मुख्य मंत्री मोहन यादव  सीधे जेसी मिल पहुंचे ओर श्रमिकों की समस्याओं 

ARIC'24 का सफल समापन: नवाचार और उद्यमिता पर केंद्रित सत्रों का संगम

Image
ग्वालियर। ग्वालियर के एबीवी आईआईआईटीटीएम में मैनेजमेंट छात्रों और टेक्नोलॉजी इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर  के सहयोग से ARIC'24 किया गया। यह आयोजन नवाचार, उद्यमिता, और करियर विकास को लेकर दो दिनों तक गहन चर्चा का मंच बना, जिसमें देशभर से शैक्षणिक, उद्योग, शासन, स्टार्टअप और एनजीओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिससे यह विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और छात्रों के बीच संवाद का उत्कृष्ट अवसर बना। कार्यक्रम के दूसरे दिन पर खास जोर देते हुए, कुल 5 सत्र आयोजित किए गए, जिनमें 14 वक्ताओं ने नवाचार के विभिन्न पहलुओं को कवर किया। श्वेता गिग्रास, नागेश्वर पंचाल, संतोष पाठक, निहाल चौहान, विजय ठाकुर, और दीपांकर चक्रवर्ती जैसे प्रमुख वक्ताओं ने ईकोटूरिज्म, एमएसएमई, उद्यमिता, रिज्यूमे निर्माण, और करियर विकास पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इन सत्रों का उद्देश्य छात्रों को व्यवसायिक दुनिया के नए रुझानों और कौशलों से अवगत कराना था, जिससे उन्हें करियर के विकल्पों में मार्गदर्शन मिल सके। दूसरे दिन की एक खास आकर्षण पोस्टर प्रस्तुति और मौखिक प्रस्तुति प्रतियोगिताएँ रहीं, जिनमें विभिन्न शोधार्थि

35वीं अखिल भारतीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता प्रारंभ

Image
ग्वालियर सरस्वती शिशु मन्दिर आवासीय विद्यालय केदारपुर में 35वीं अखिल भारतीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता प्रारंभ 9 नवम्बर से 13 नवम्बर तक हो रहा है।देश के विभिन्न क्षेत्रों के शिशु मन्दिर विद्यालयों से लगभग 600 खिलाड़ी छात्र–छात्राऐं भाग ले रहे है ।     प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि नगर निगम ग्वालियर कमिश्नर अमन वैष्णव ने सभी प्रतियोगी छात्र–छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि खेलों का हमारे जीवन में अधिक महत्व है जो कि कौशलात्मक रूप से हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भाग है । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं व्यवसायी दीपक एरेन ने की। इस अवसर पर बास्केटबाॅल प्रतियोगिता के खेल पर्यवेक्षक जगदीश सिंह, खेल संयोजक रमेश बमोत्रा, ग्वालियर विभाग समन्यवयक मुकुट बिहारी शर्मा, विद्यालय की समिति के सचिव अनुज माहेश्वरी, प्रबंधक अवधेश त्यागी एवं प्राचार्य अमित कुमार श्रीवास्तव मंचस्थ रहे । खिलाड़ी खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग ले इसके लिये विद्यालय के छात्र रामरचित गुर्जर द्वारा सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गयी । इस प्रतियोगि

सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते पकड़ाया

Image
ग्वालियर। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने रविवार को एक सब इंस्पेक्टर को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है।सब इंस्पेक्टर आपराधिक प्रकरण में लिखापढी करने एवं जेल नही भेजने के एवज में रिश्वत ले रहा था।      ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने थाना कोतवाली जिला मुरैना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह यादव को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र की शिकायत सत्या गुर्जर पुत्र विजेंद्र सिह गुर्जर निवासी सुखदेव वाली गली गोपालपुरा ने लोकायुक्त में की थी।शिकायतकर्ता सत्या ने अपनी शिकायत में बताया था कि सब-इंस्पेक्टर द्वारा फायरिंग के मामले में रियायत देने के बदले रिश्वत मांगी गई थी।उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह यादव ने आपराधिक प्रकरण में लिखापढी करने एवं जेल नही भेजने के  एवज में 20000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। बातचीत के बाद 5000 रुपये लेने पर सहमत हुआ। आवेदक की शिकायत का सत्यापन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त द्वारा कराया गया तो सब इंस्पेक्टर द्वारा शिकायत कर्ता से 5000 रुपये रिश्वत की मांग करना प्रमाणित पाया गया। जिसके बाद जैसे ही रविवार को सत्या गुर्जर ने रिश्वत की रकम सब

क्या योगी से भी कम सिंधिया की हैसियत ?

Image
ये खबर है भी और नहीं भी कि ग्वालियर के स्वयंभू महाराज ,केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा के लिए अप्रयोज्य हो गए हैं ? यदि नहीं हैं तो उनका महाराष्ट्र और झारखण्ड के अलावा दूसरे चुनावों में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा ,जबकि सिंधिया मप्र के गिने-चुने चमत्कारी नेता है जो भीड़ को खींचने में समर्थ है।  आजकल मध्यप्रदेश में ये सवाल बार-बार उठ रहा है कि क्या भाजपा नेतृत्व ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को ' घर कि मुर्गी ' समझ लिया है ? जन्मजात कांग्रेसी रहे केंद्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्ष 2020  में अपने दल-बल के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। सिंधिया 2019  का लोकसभा चुनाव हार गए थे किन्तु उसी साल हुए विधानसभा चुनाव में सिंधिया के अथक प्रयासों से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गयी थी। कांग्रेस की सरकार में सिंधिया को अपेक्षित महत्व नहीं मिला। तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ अनबन के बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी। सिंधिया परिवार को कांग्रेस से अलग होने में 46  साल लग गए। ज्योतिरादित्य सिंधिया से पहले 1967  में ज्य

टीचर्स ने फेल करने की दी धमकी, छात्र ने पीया फिनाइल

Image
ग्वालियर।ग्वालियर में केंद्रीय विद्यालय के 9 वीं के एक छात्र ने स्कूल से घर आकर आत्महत्या का प्रयास किया।छात्र ने पहले सोसाइट नोट लिखा ओर फिनाइल पी लिया।सुसाइड नोट में छात्र ने टीचर्स पर फेल करने की धमकी देते का आरोप लगाया।मामला सामने आने के बाद पुलिस ने टीचरों एफआईआर दर्ज की।   शुक्रवार को दोपहर में महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर के रहवासी 9 वी के छात्र केंद्रीय विद्यालय 2 से वापस घर लौटे कर 9 वीं के छात्र ने फाइनल पी कर आत्महत्या की कोशिश की।परिजनो ने उसे गंभीर हालात में निजी अस्पताल में भर्ती कराया।छात्र की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है।जिसमे दो टीचरों रश्मि गुप्ता और दिवाकर शर्मा पर फेल करने की धमकी देने और टॉर्चर करने के आरोप लगाए। शनिवार को अस्पताल की सूचना पर पुलिस और तहसीलदार ने अस्पताल पहुंच कर छात्र के बयान लिए।पुलिस ने बयान के आधार पर स्कूल के टीचर रश्मि शर्मा और टीचर दिवाकर शर्मा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बच्चों में बाल्य काल से ही सामाजिक कला बोध जागृत करें

Image
कला मानव जीवन का हृदय क्षेत्र है और सभ्यता तथा संस्कृति की प्राणवायु। भाव,विभाव और अनुभव जन्य संचारी प्रकटन अर्थात मानवीय अभिव्यक्ति व सृजन  सभ्यता और संस्कृति के विकास क्रम का अभिन्न अंग हैं। जीवन के हर स्तर पर बेहतरी में कलाओं का अभूतपूर्व योगदान है।  मानवीय आवश्यकताओं की भौतिक आपूर्ति करने वाली समस्त कलाओं को उपयोगी कलाओं की संज्ञा दी गई है। वहीं नेत्रऐंद्रीय और श्रवणऐंद्रिय द्वारा मानसिक तृप्ति देने वाली  लोक कलाएं तथा ललित कलाएं  सत्यम, शिवम,सुंदरम  द्वारा सत्-चित्-आनंद प्राप्ति  का मार्ग प्रशस्त करती हैं।  मानव जाति ने अस्तित्व में आने के उपरांत निरंतर ही अपनी अभिव्यक्ति को सटीक बनाने की दिशा में शैल चित्रों से  प्रारंभ इस यात्रा में प्रतीक और चिन्हों को बाखूबी अपनाया है।  विज्ञान और गणित जहां औपचारिक प्रतीक स्वीकृति के उदाहरण हैं वहीं समाज में  सर्वमान्य चिन्ह मसलन ट्रैफिक संबंधी निशान अथवा जनजीवन से जुड़े अन्य चिन्ह भी आज अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके हैं। इन सब से हटकर अनौपचारिक प्रतीक अकाट्कीकरण, कला और संवेदनाओं के भावपूर्ण चिन्ह जिनके माध्यम से प्रदर्शनकारी कलाओं

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

Image
ग्वालियर।मध्य प्रदेश बधिर संघ के द्वारा  9 नवंबर से 10 नवंबर तक दो दिवसीय मूक बधिरों का विधिक अधिकारों पर केंद्रित  राज्य स्तरीय संगोष्ठी  लक्ष्मी बाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान ग्वालियर में आयोजित किया गया I  इस संगोष्ठी का शुभारंभ उच्च न्यायालय ग्वालियर खंडपीठ के प्रशासनिक न्यायाधीश आनंद पाठक,प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी. सी.गुप्ता जिला न्यायालय ग्वालियर, हितेंद्र द्विवेदी जिला न्यायाधीश एवं ओ एस डी उच्च न्यायालय ग्वालियर खंडपीठ, ए .पी. एस चौहान जिला न्यायाधीश के द्वारा प्रात: 11 बजे  किया गया I इस अवसर पर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन पाठक एवं सचिव महेश गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए I  इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय बधिर संगठन के अध्यक्ष ए एस नारायणन,राष्ट्रीय महासचिव साजू स्टीफन,मध्य प्रदेश बधिर संगठन के अध्यक्ष कमलेश डोंगरे, सचिव गौरव मुछाल के द्वारा बधिर समुदाय से संबंधित मुद्दों पर अपने विचार रखे I इस संगोष्ठी में पूरे प्रदेश के 1000 से ज्यादा बधिर जन भाग ले रहे है I इस अवसर पर जस्टिस आनंद पाठक जी ने कहा कि आज राष्ट्रीय विधिक से

40 हजार को रिश्वत लेते गंधवानी जनपद पंचायत के लेखापाल मनोज कुमार बैरागी को रंगे हाथ गिरफ्तार

Image
धार(श्रेया शर्मा)।इंदौर लोकयुक्त टीम ने धार के जिला पंचायत कार्यालय को सड़क निर्माण को शेष राशि के मांग पत्र भेजने के एवज में 40 हजार को रिश्वत लेते गंधवानी जनपद पंचायत के लेखापाल मनोज कुमार बैरागी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।    दर असल ग्राम पंचायत में 10 लाख रुपये की राशि से सीसी रोड का निर्माण के लिए ₹3 लाख की पहली किस्त पंचायत के खाते में जारी हो चुकी थी। शेष राशि को जारी करने लेखापाल की ओर से एक मांग पत्र जिला पंचायत कार्यालय को भेजा जाना था।लोकायुक्त में ग्राम पंचायत बलवारी कला के सरपंच प्रतिनिधि  गुलाब सिंह ने शिकायत की थी कि उक्त मांग पत्र को जिला पंचायत कार्यालय भेजने के एवज में लेखापाल मनोज बैरागी ने ₹50,000 की रिश्वत मांगी।  लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच में आरोप सही पाया गया।तब लोकायुक्त इंदौर टीम ने शनिवार 9 नवंबर को जनपद पंचायत कार्यालय गंधवानी में आवेदक गुलाब सिंह ने तय राशि में से ₹40,000 की राशि लेखापाल को दी, जिसे मनोज बैरागी ने जैसे ही लिया, लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।लोकायुक्त की टीम ने आरोपी से अन्य संभावित भ्रष्टाचार के मामलों की भी

आधी रात को गर्ल र्फ्रेंड के घर में घुस कर की तोड़फोड़,धमकाया

Image
खंडवा।खंडवा में गर्ल र्फ्रेंड के बात नहीं करने पर नाराज एक युवक ने आधी रात को गर्ल र्फ्रेंड के घर में घुस कर तोड़फोड़ कर दी और गर्ल फ्रेंड को धमकाया भी।जिसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई है।  थाना सिटी कोतवाली में एक 19 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज की है कि पढ़ाई के लिए रिलेशनशिप तोड़ने की बात कही तो नाराज गणेश तलाई के रहने वाले गौतम चोलकर ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 3 बजे घर की छत उसके कमरे में जबर घुसा और गलत तरीके से छूआ।विरोध करने पर उसके घर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया ओर धमकी भी दी।इतना ही नहीं मोबाइल चेक करने दबाव बनाया।इसी बीच परिजनों की नींद खुली तो आरोपी भाग निकला। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।इससे पहले भी आरोपी की शिकायत युवती के परिजन थाना मोघट रोड और पुलिस अधीक्षक से कर चुका है।

अनुच्छेद 370 पर आमने-सामने कांग्रेस और भाजपा

Image
भारतीय राजनीति में जड़ता टूटने का नाम ही नहीं ले रही ।  सभी प्रमुख दलों  का सुर एक जैसा है ,यानि ' मेरा टेसू यहीं अड़ा' । बात महाराष्ट्र और झारखण्ड विधानसभा चुनावों की नहीं बल्कि उस जम्मू-कश्मीर विधानसभा की है जिसमें संविधान के अनुच्छेद 370  की वापसी के लिए रखे गए प्रस्ताव पर  मुंहवाद ही नहीं हुआ बल्कि लात-घूंसे  भी चले। जम्मू-काश्मीर से मीलों दूर महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम ने समवेत स्वर में कहा कि -मोदी के रहते इस प्रावधान की वापसी कभी नहीं होगी। हालाँकि  महाराष्ट्र  और  झारखण्ड  के विधानसभा चुनावों का अनुच्छेद 370  से कोई लेना-देना नहीं है अनुच्छेद 370  को हटाने कि पैरवी करते हुए प्रधानमंत्री  जी और उनका ' कटक '[ फ़ौज ] एक ही तर्क दे रहा है कि जम्मू-काश्मीर में बाबा साहब अम्बेडकर का संविधान लागू है और वो ही रहेगा।  अब सवाल ये है कि क्या संविधान का अनुच्छेद 370  का प्रावधान  अमेरिका के संविधान से लिया गया था ?  ये  प्रवधान सौ फीसदी उसी संविधान का हिस्सा था जो बाबा साहब अम्बेडकर कि अगुवाई में रचा गया था।  हमारा संविधान लचीला है ,उ

ABV-IIITM में नवाचार, उद्यमिता और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए ARIC'24

Image
ग्वालियर। एबीवीआईआईआईटीएम ग्वालियर में ARIC'24 का आयोजन 8-9 नवंबर 2024 को हो रहा है। इस सम्मेलन के पहले दिन के मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक डॉ. आलोक शर्मा थे, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक विचारों से छात्रों और उद्यमियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक प्रोफेसर एस.एन. सिंह ने किया ओर आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में स्वागत भाषण प्रोफेसर अनुराग श्रीवास्तव और प्रोफेसर मनोज कुमार डैश ने दिया।       इस दौरान कार्यक्रम में प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।जिसमें स्टार्टअप्स, गैर-सरकारी संगठन , और कृषि उत्पादक संगठन  ने अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त, छात्रों के बीच नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक बिजनेस प्लान प्रतियोगिता और विचार प्रदर्शन का आयोजन किया गया।जिसमें कई विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र हिस्सा ले रहे हैं। प्रतिभागी स्कूलों मे आईटीएम ग्लोबल स्कूल, रामकृष्ण मिशन स्कूल, किडीज कॉर्नर शामिल हैं, जबकि कॉलेजों में आईटीएम यूनिवर्सिटी, एमआईटीएस, जीवाजी यूनिवर्सिटी, वेलिंगकर, और आईआईएम इंदौर के छात्र भाग ले रहे ह

छात्र स्कूल की तीसरी मंजिल से अचानक नीचे गिरा

Image
ग्वालियर।ग्वालियर के आंनद नगर में चैतन्य टेक्नो स्कूल में कक्षा सातवीं का छात्र स्कूल की तीसरी मंजिल से अचानक नीचे गिर गया।घटना के बाद प्रबंधन ने छात्र के परिजनों को झूठ बोला कि छात्र क्लास रूम में चक्कर आ कर गिर पड़ा।घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।  बोहड़ापुर थाना क्षेत्र के आंनद नगर में चैतन्य टेक्नो स्कूल में कक्षा सातवीं का छात्र ज्योतिदित्य सिंह स्कूल की तीसरी मंजिल से अचानक नीचे गिर गया। पीएचई कॉलोनी में रहने वाले पूर्व सैनिक धर्मेन्द्र तोमर का बेटा 13 वर्षीय ज्योतिदित्य सिंह को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उसके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।घटना को लेकर स्कूल के शिक्षकों ने पुलिस को बताया कि उसने सबके साथ लंच के बाद वे मिड एक्जाम में कंम्प्यूटर साइंस के नंबर पता करने क्लास से चला गया था ।परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना के बाद प्रबंधन ने झूठ बोला कि ज्योतिदित्य सिंह को क्लास रूम में चक्कर आ गया, जिसकी वजह से वह गिरा है।इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

हेल्थ डायरेक्टर से 19 करोड़ 34 लाख रुपए की कुर्की का आदेश,हंगामा,वकील को ऑफिस से बाहर निकला

Image
भोपाल। मध्यप्रदेश स्वास्थ्य संचालनालय के भोपाल स्थित दफ्तर में उस वक्त हंगामा मच गया, जब कोर्ट के कर्मचारियों ने वहां हेल्थ डायरेक्टर से 19 करोड़ की कुर्की कराने पहुंचे ओर दफ्तर का सामान बाहर निकालने लगे। इस दौरान कोर्ट कर्मचारियों ,कुर्की करने पहुंचे दवा कंपनी के वकील को स्वास्थ्य संचालनालय की अधिकारी ने ऑफिस से बाहर कर दिया।      दरअसल शुक्रवार को कोलकाता हाईकोर्ट ने एक मामले  हेल्थ डायरेक्टर से 19 करोड़ 34 लाख रुपए की कुर्की करने का आदेश पर भोपाल के जेपी हॉस्पिटल कैंपस में स्थित  स्वास्थ्य संचालनालय के दफ्तर में कोर्ट के कर्मचारियों ने पहुंचकर दफ्तर का सामान बाहर निकालना शुरू किया। दौरा स्वास्थ्य संचालनालय में एडिशनल डायरेक्टर वंदना खरे ने कुर्की करने पहुंची टीम को बाहर कर दिया।इस दौरान एडवोकेट पूर्णाशीष भुइया ने इसका विरोध किया और आरोप लगाया कि  कि अधिकारी ने मिसबिहेव किया और ऑफिस से निकाल दिया।जिसकी शिकायत भोपाल कोर्ट में करने की बात कही। मामला कोलकाता की इंसेक्टिसाइड मैन्युफेक्चर कंपनी से हुई खरीदी का है।मध्यप्रदेश के हेल्थ डिपार्टमेंट ने साल 2013 मे 50.70 लाख की कीटना

एएसआई ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या

Image
आलीराजपुर।पुलिस बटालियन 34वीं वाहिनी कैंप में पदस्थ इंदौर के एक एएसआई ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान वो मोबाइल पर बात कर रहे थे। इंदौर के मरीमाता क्षेत्र स्थित रामबाग कालोनी के रहवासी एएसआई रविंद्र परमार (60) ने गुरुवार को अलीराजपुर में  मोबाइल पर बात करते हुए अपने आप को गोली मार ली। शुरुआती जांच में पता चला है कि वह आखरी समय में अपनी पत्नी से मोबाइल पर बात कर रहे थे।। इंदौर के रविन्द्र परमार जुलाई महीने से आलीराजपुर में पदस्थ थे।रविंद्र परमार की सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। 2 वर्ष बाद उनका रिटायरमेंट भी था। आलीराजपुर कोतवाली थाना प्रभारी शिवराम तरोले की सूचना के बाद उनके परिजन रात में अलीराजपुर पहुंचे। 

राजघरानों की 'दुखती रग' पर राहुल गाँधी का हाथ

Image
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अच्छे आदमी नहीं हैं ।  अच्छे आदमी इसलिए इसलिए नहीं हैं क्योंकि वे दूसरों  की 'दुखती रग' पर हाथ रख देते है।  इस बार उन्होंने गुलाम भारत के उन  राजघरानों के बारे में लिख दिया जो आजाद भारत में भी अपने आपको राजा-महाराजा समझते हैं। हालाँकि हैं नहीं और अब उनके लिए दोबारा राजपाट मिलने की भी कोई संभावना भी  नहीं है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने व्यापार और बाजार परिदृश्य पर विचार प्रस्तुत करते हुए लेख लिखा जो एक अंग्रेजी  अखबार में छपा। ये अखबार किसी जमाने में कांग्रेस का प्रबल विरोधी अखबार था। अखबार का नाम है ' इंडियन एक्सप्रेस । राहुल के लेख में  उन्होंने एकाधिकार और नफरत फैलाने वालों पर निशाना साधा। उन्होंने शाही परिवारों को भी निशाने पर लिया।  राहुल गाँधी का लेख पढ़ते ही राजघरानों के लोगों को आग सी लग गयी। राजस्थान की उप  मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राहुल गांधी के लेख की आलोचना की। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में झाँसी की रानी के साथ कथित गद्दारी का कलंक लिए घूमने वाले ग्वालियर के सिंधिया राजघराने के मौजूदा चश्मों चिराग केंद्रीय मंत्