बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष ओर उसकी पत्नी पर धोखाधडी का मामला दर्ज

इंदौर।इंदौर की पुलिस थाना एमजी रोड ने एक व्यापारी की शिकायत पर बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष कपिल गोयल और उसकी पत्नी दीपिका के खिलाफ धोखाधडी दर्ज किया है। व्यापारी ने अप्रैल में उपाध्यक्ष के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत की थी।इस मामले की जांच बाद मामला दर्ज किया गया।

एमजी रोड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यापार जयेश लक्ष्मी नारायण व्यास, निवासी नारायण बाग कॉलोनी ने इंदौर पुलिस कमिश्नर को बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष कपिल गोयल और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत की थी।इस शिकायत में व्यापारी जयेश ने बताया था कि बीजेपी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा के माध्यम से कपिल गोयल से मुलाकात हुई थी फिर कपिल ने एक प्रॉपर्टी का सौदा करने के लिये दो करोड़ की मांग की और कुछ समय बाद रूपए लौटाने का भरोसा दिया।व्यापारी ने 1 करोड़ रुपए 7 अगस्त 2023 को दिए बाकी के 1 करोड़ रुपए 28 अगस्त को दिए। कपिल ने इसके बदले व्यापारी को चेक और स्टाम्प दिए थे।लेकिन रुपए वापस नहीं करने पर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की।इस श। सोमवार रात एमजी रोड पुलिस ने कपिल गोयल और उसकी पत्नी दीपाली गोयल पर केस दर्ज कर लिया। अब पूरे मामले में जांच की जा रही है।

बता दें कि युवा मोर्चा अध्यक्ष सौगात मिश्रा और उपाध्यक्ष कपिल गोयल के खिलाफ दो करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे थे। इस लेनदेन की पहली बातचीत पार्टी कार्यालय पर ही हुई थी। फरियादी व्यापारी भाजपा से जुड़ा है। इसका जिक्र भी उसने शिकायत में किया था। शिकायत की कॉपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत पार्टी के बड़े नेताओं और पुलिस कमिश्नर को भेजी थी।


इसलिये बनी पत्नी आरोपी

कपिल गोयल ने 2 करोड़ रूपए लेने के बाद उसे वापस लौटाने के लिये जयेश के वाट्सएप पर लेटर की पीडीएफ भेजी थी। जिसमें पीएनबी बैक से लोन सेन्शन होने की बात कही गई थी। इसमें किसी ओर के लोन को लेटर में कांट छांट करते हुए कपिल गाेयल और पत्नी दीपिका का नाम डाला गया था। इस लेटर की जयेश ने पीएनबी बैक से डिटेल निकाली तो वह लेटर फर्जी और एडिट किया हुआ निकला। वकील डॉक्टर रूपाली राठौर और कृष्ण कुमार कुन्हारे के माध्यम से यह लेटर की कॉपी भी पुलिस अफसरों को जांच में दी गई थी। कपिल ने मार्च 2024 तक के चेक जितेश व्यास को दिए थे।

नगर अध्यक्ष ने दिए उपाध्यक्ष के खिलाफ ही बयान

इस पूरे मामले में बीजेपी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा का नाम भी पहचान कराने के मामले में सामने आया था। जांच अधिकारी ने सौगात मिश्रा के बयान लिये तो उन्होंने कपिल गोयल के खिलाफ ही अपने बयान दर्ज कराए थे। जिसमें उन्होंने रूपए का लेनदेन अपने सामने होने की बात करते हुए। कपिल द्वारा पूरे रूपए का उपयोग करने और उसे वापस नही देने की बात पुलिस को बताई थी।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा