तुलसी सिलावट के खेत में लगी डीपी से चोर तेल चुरा ले गए

इंदौर।चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि प्रदेश सरकार के मंत्री और ग्वालियर प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के खेत में लगी डीपी से चोर तेल चुरा ले गए।शातिर चोर पिछले वर्ष भी तेल चोरी कर ले गए थे।
    सांवेर विधानसभा विधायक ओर मंत्री तुलसी सिलावट का खेत कदवाली बुजुर्ग में है।यहां लगी डीपी से तेल चोर निकला कर रफू चक्कर हो गए।जबकि इस वक्त रबी की फसलों के कारण बोरिंग से पानी दिया जाता है।इस डीपी से पिछले साल भी चोर यहां से तेल निकाल ले गए थे और कारण विद्युत सप्लाय ठप हो गया।किसानों को परेशानी हुई थी।  सांवेर क्षेत्र में डीपी से तेल, बिजली के खंभे और यहां तक कि बोरिंग की मशीनें ओर केबल चुराने की घटना सामने आई है। पूर्व जनपद सदस्य हंसराज मंडलोई ने बताया कि सर्वाधिक घटना डीपी से तेल निकालने की होती है। हतुनिया ग्रिड से ग्राम डकाच्या, धरमपुरी तक के हाईटेंशन लाइन तक के खंभे तोड़ दिए गए और तार निकाल ले गए।लेकिन मंत्री के होते हुए इस इलाके में कोई ध्यान नहीं दे रहा है।जिससे किसान ही नहीं स्थानीय गांव वासी भी परेशान है।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा