अपनी संस्कृति से जुड़े रहे--फादर नमन,नए अनाज नए फल पुरोहित को किए समर्पित
ग्वालियर।रविवार 27 अक्टूबर कोसंत पॉल चर्च प्रांगण मे उरांव आदिवासी समाज द्वारा नया खानी यानी तुसगो पर्व मनाया गया।पर्व पर नए अनाज नए फल को पुरोहित को समर्पित किया।
ग्वालियर धर्मप्रांत के प्रवक्ता ऐबिल एक्सट्रोस ने बताया
कि उरांव संगठन परंपरा के अनुसार नए फसल पकने, फसल आने एवं कटनी की खुशी में यह त्योहार नया खानी (तुसगो पर्व) के रूप में मनाते हैं । ईसाई उरांव आदिवासी समाज के लोग सबसे पहले ईश्वर द्वारा मिले अच्छे फसल के पैदावार के लिए सभी कृपादानों के लिए सहृदय धन्यवाद देते हुए नए अनाज नए फल को पुरोहित को समर्पित करते हैं और पुरोहित ईश्वर को समर्पित करते हैं। नए फसल को प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं एवं अपने पूर्वजों को याद किया जिनके द्वारा उन्हे खेती-बाड़ी जमीन जायदाद मिली।
इस दौरान फादर नमन मिंज ने कहा कि आधुनिक परिवेश में उरांव समाज एवं तुसगो पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी अपनी भाषा एवं साँस्कृतिक से दूर हो रहे ।हमें इसे जाग्रत रखना है। इस पर्व के कारण आज हम सब एक परिवार के रूप में एक साथ मिलकर खुशी मना रहे हैं। मिस्सा के पश्चात्य साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथियों में फादर नमन मिंज ,फादर रोशन केरकेट्टा ,फादर पवन डेविड, फादर निरंजन खैस , एवं फादर पवन डेविड ने दीप प्रज्ज्वलित किया । मुख्य अतिथियों का स्वागत गीत एवं नाच के द्वारा फूल माला पहनाकर किया गया। संस्कृति कार्यक्रम में फादर निरंजन खैस द्वारा आदिवासी समाज के उत्थान एवं संस्कृति को बचाए रखने ,और नया खानी के बारे बताया। इस अवसर पर समाज के सभी पदाधिकारीगण ललित इक्का , टेलिस्फोर इक्का, क्रिस्टोफर तिर्की ,प्रांगत तिर्की , फेड्रिक तिर्की, अगुस्तीन मिंज,और आदिवासी उरांव समाज के लोग मौजूद रहे। समुदाय के लोगों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा ,परिधान को धारण किए हुए ढोल नगाड़े के साथ नाचते गाते हुए धूमधाम से तुसगो पर्व मनाया गया।इस अवसर श्रीमती अनिता मिंज द्वारा अतिथियों, पुरोहितों ,धर्म बहनो, एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य, समाज के सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया ।
पर्व अवसर पर मिस्सा के मुख्य अनुष्ठान दाता बनारस धर्मप्रांत के फादर नमन मिंज ,संत जॉन महागिरजाघर के सहायक पल्ली पुरोहित फादर रोशन केरकेट्टा , आगरा धर्मप्रांत के फादर निरंजन खैस, संत पॉल चर्च के पल्ली पुरोहित फादर पायस, सहायक पल्ली पुरोहित पवन डेविड ने मिस्सा बलिदान अर्पित किया I मिस्सा में पहला पाठ कु. रेणुका इक्का दूसरा पाठ आदर्श तिर्की एवं सुसमाचार फादर रौशन केरकेट्टा ने पडा।
कार्यक्रम *नया खानी तुसगो पर्व* का समापन प्रीतिभोज के साथ हुआ।