कर्ज लौटाने से बचने के लिए बीवी के साथ मिलकर बनाई डकैती की झूठी कहानी

ग्वालियर।ग्वालियर में कबाड़ कारोबारी के घर गई सनसनीखेज डकैती की कहानी झूठी निकली। कबाड़ कारोबारी ने कर्ज लौटाने से बचने के लिए बीवी के साथ मिलकर डकैती की कहानी रची थी।

  बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के किशनबाग निवासी कबाड़ कारोबारी शाकिर खान ने लोगों के पैसे नहीं लौटाना पड़े इसलिए उसने पांच बदमाशों द्वारा घर में घुसकर लूट की झूठी कहानी रची थी।इसके लिए बीवी के साथ दो महीने से डकैती की योजना बनाई।घटना वाले दिन शाकिर ने अपनी बीवी से अपने हाथ-पैर रस्सी से बंधवाए थे और एक सुतली की मदद से कमरे की कुंडी लगाई।इसके बाद  शाकिर ने रिश्तेदारों को फोन कर लूट की झूठी कहानी बताइ। इसके बाद मामला दर्ज करवाने के लिए पुलिस को गुमराह कियाअमले के खुलासे के बाद शाकिर ने पुलिस को बताया कि वह 24 लोगों के समूह की पत्ती चलता है और उन्हींके पैसे उसे लौटाने थे। लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे इसलिए घर में घुसकर लूट की झूठी कहानी बनाई।पुलिस ने इस मिले में हर एंगल पर जांच की थी।पुलिस को संदेह होने पर शाकिर से ही पूछताछ में तब उसने सच्चाई सामने रखी। 

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा