क्रिप्टो करेंसी एवं टास्क बसे वर्क इन्वेस्टमेंट के नाम से 30 लाख से ज्यादा की ठगी

इंदौर।इंदौर में साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता के प्रयासों के बीच क्रिप्टो करेंसी एवं टास्क बसे वर्क इन्वेस्टमेंट के नाम से एक महिला से 30 लाख रुपए से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है।
फरियादी से रुपए प्राप्त करने के बाद फरियादी द्वारा प्रॉफिट के पैसे मांगने पर ठग द्वारा साईबर क्राईम का फर्जी डर दिखाकर ठगी की।

  थाना क्राईम ब्रांच में एक महिला फरियादी शिकायत की है कि उसे मोबाइल नंबर पर अज्ञात मैसेज आया, जिसमें मुझे ऑनलाइन रुपए कमाने का ऑफर दिया गया था तथा ऑनलाइन वीडियो लाइक करने पर रुपए मिलेंगे ऐसे आकर्षण मैसेज दिए गए, जिससे प्रभावीत होकर बताए गए टेलीग्राम आईडी पर मैसेज के द्वारा क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करके अच्छा मुनाफा कमाने के नाम से अज्ञात ठग के द्वारा अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल राशि 30,20,628 रुपए धोखाधडी पूर्वक ट्रांसफर करवाई।बाद में आवेदिका के द्वारा इनवेस्टमेन्ट में फायदे वाले पैसे निकालने का कहने पर सायबर क्राईम का भय दिखाकर भुगतान नहीं करने का बोलकर धोखाधड़ी की गई।महिला फरियादी की शिकायत पर क्राईम ब्रांच टीम तकनीकी रूप से अपराधी ठग को हिरासत में लेने के  प्रयास लग गई है।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा