Posts

Showing posts from October, 2024

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

Image
जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्योंकि इस त्यौहार पर मुझे देश में चौतरफा इतनी जगमग दिखाई दे रही है कि दिल बाग़-बाग़ है ।  इस रौशनी में भूख-गरीबी,बेरोजगारी,हिंसा,के तमाम अंधेरे नजर ही नहीं आ रही ।  वे 85  करोड़ लोग भी नजर नहीं आ रहे हैं जो सरकार की अनुकम्पा से पांच किलो अनाज पाकर जिन्दा हैं और अपनी दीपावली मना रहे हैं। दीपावली पर सरकार  अपने चारों तरफ का अंधकार तिरोहित करने के लिए कितने ठठकर्म कर रही है ।  उस सरजू के तट पर उत्तरप्रदेश की उत्तरदायी  सरकार ने इतनी जगमग कर दिखाई जितनी राजाराम के 14 साल के वनवास से लवटने पार खड़ाऊ  राज चलाने  वाले महाराज भरत भी नहीं करा पाए होंगे ।  सरकार ने 28  लाख दीपक जलाकर एक बार फिर नया विश्व रिकार्ड कायम कर दिखाया। उत्तरप्रदेश में उन्हीं माननीय योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार है जो ' बांटोगे तो काटोगे ' का नारा देकर ' करो या मरो  ' की नकल कर रहे हैं। मुझे लगता है कि  आजादी से पहले यदि   महात्मा योगी होते तो वे  ' करो

पटाखों की 66 दुकानें जलकर राख

Image
बोकारो।दिवाली के जश्न के बीच झारखंड के बोकारो में पटाखों की दुकानों में आग लगने की घटना सामने आई है।आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते 66 दुकानें जलकर खाक हो गईं। दौरान अफरा-तफरी मच गई। वहीं, मौका पाकर कई लोगों ने दुकानों में लूटपाट शुरू कर दी।      झारखंड के बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के गरगा ब्रिज के पास पटाखों की दुकानें आग लगा गई।इस आग में 66 दुकानें जलकर खाक हो गईं। जिला प्रशासन ने इन दुकानदारों को अस्थायी तौर पर पटाखा दुकानें लगाने की इजाजत दी थी। आग पर काबू पा लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। दुकानदारों ने दावा किया कि इस घटना में उन्हें भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से नुकसान की भरपाई की मांग की। घटना के बाद बोकारो से बीजेपी विधायक बिरंची नारायण जिला प्रशासन और दमकल विभाग सक्रियता  पर सवाल उठाए । 

अयोध्या ऐसी जगमगाई कि गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज

Image
अयोध्या।प्रभु राम की नगरी अयोध्या में दिवाली से एक दिन पहले सरयू नदी के 55 घाटों पर 28 लाख दीये जलाए गए।जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड टीम ने ने अपने रिकॉर्ड में दर्ज किया। पिछले साल 22 लाख दीये जलाए गए थे।    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव पर मुख्य मंत्री आदित्यनाथ योगी ने राम मंदिर में पहला दीप जलाया।इसके साथ ही एक साथ सरयू नदी के 55 घाटों पर 25 लाख  25 लाख 12 हजार 585 दीये जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ  हुआ।जिसेने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया।इस अनोखे पल को देखने सरयू के दोनों ओर हजारों लोग जुटे जिन्होंने अपने-अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे हैं।इससे पहले 1100 अर्चकों ने सरयू की आरती उतारी।इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला दीपोत्सव है। इसमें करीब 3 लाख लोग शामिल हुए। 

पूजनीय है कलियुग में केवल कालाधन

Image
भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अनेक देशों में जहाँ भारतीय रहते हैं वहां 31 अक्टूबर और 1 नबंवर को धन की देवी लक्ष्मी जी की पूजा की जाएगी। लक्ष्मी पूजन की परम्परा कितनी पुरानी है ये हम नहीं जानते ,लेकिन हमें पता है कि कलियुग में केवल और केवल ' कालाधन ' ही सबसे ज्यादा संग्रहणीय और पूजनीय है। आम हिंदुस्तानी बचपन से जिन धनों को जानता  आया है उनमने ' कालाधन ' 500 सौ साल पहले तो नहीं था किन्तु  आज सर्वत्र कालाधन ही व्याप्त है।  हम सनातनी पांच हजार साल पहले की बातों को मानते हों या न मानते हों लेकिन कम से कम मुग़लकाल में जन्में गोस्वामी तुलसीदास जी की बातों को जरूर मानते है।  पंडित जी रामचरित मानस लिखकर अमर हो गए। उन्हें अमर होने के लिए न सत्ता की जरूरत पड़ी और न काले धन की ,लेकिन वे सबसे जयादा धनिक व्यक्ति थे ,क्योंकि उनके पास उस समय जो सबसे कीमती धन माना जाता था वो धन था ।  मुग़लकाल में सबसे कीमती धन संतोष धन था।  इसकी कीमत  अब घटते-घटते  डालर के मुकाबले भारतीय रूपये जैसी हो गयी है। गोसामी तुलसीदास जी धन के बारे में शायद आम आदमी से ज्यादा जानते थे ,इसीलिए उन्होंने एक द

सेल्समेन से लूट के मामले में नाबालिग सहित 2 गिरफ्तार

Image
ग्वालियर।थाना बहोड़ापुर पुलिस ने सेल्समेन के साथ हुई लूट की घटना का पर्दाफाश किया।पुलिस ने मूकबधिर सेल्समेन के साथ लूट करने वाले दो लूटेरों को अवैध हथियार व लूटी गई एक्टिवा सहित 24 घंटे के अंदर पकड़ा लिया।लूट की घटना में शामिल एक नाबालिग अपचारी को अभिरक्षा में लेकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।         थाना बहोड़ापुर पुलिस ने मुखबिर सूचना इमरान खान पुत्र जमील खान उम्र 21 साल निवासी जनकताल हाल निम्माजी की खो ग्वालियर और दूसरे नाबालिग अपचारी को पकड़ा। पकड़े गये आरोपी ने मूकबधिर सेल्समेन के साथ लूट करना बताया। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर लूटी गई होण्डा एक्टिवा तथा घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड बरामद किया गया। घटना बहोड़ापुर इलाके के गुटखा, सिगरेट की सेल्समेनी का काम करने वाले राजेश अग्रवाल अपनी एक्टिवा क्रमांक एमपी-07-एसपी-6797 से 29 अक्टूबर के सुबह 5.30 बजे के करीब गुटखा, सिगरेट का सामान रखकर दुकानों पर सप्लाई करने के लिये जा रहे थे, जैसे ही वह घर से थोड़ी दूर काली माता मंदिर रामाजी पुरा के पास पहुंचे तभी दो अज्ञात लड़के आये और एक्टिवा को

आरएसएस का वर्ग ग्वालियर में, देश भर से 31 विविध संगठन के 554 प्रचारक होगे शामिल

Image
ग्वालियर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रचारक बन्धुओं का वर्ग 31 अक्तूबर से 4 नवम्बर 2024 तक, शुभ दीपावली पर्व पर ग्वालियर, मध्यप्रदेश में आयोजित हो रहा है। इस वर्ग में देश भर से 31 विविध संगठन के कुल 554 प्रचारक सहभागी होनेवाले है। इस वर्ग का स्वरूप प्रशिक्षणात्मक रहेगा।     4-5 वर्ष में एक बार आयोजित होने वाले अखिल भारतीय वर्ग में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत एवं सरकार्यवाह दत्तात्रेय जी होसबाले  सहित संघ के सभी सह सरकार्यवाह तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारी सहभागी होंगे। वर्ग में अपेक्षित सभी कार्यकर्ता समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीयता के भाव से समाज हित में सक्रिय रहते हैं। यह मज़दूर, किसानों, विद्यार्थियों तथा सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक एवं ग्रामीण, वनवासी, शहरी क्षेत्र में कार्य पर चर्चा करेंगे।इस वर्ग में व्यक्तिगत कुशलक्षेम, व्यक्तिगत विकास, स्वाध्याय के साथ समाज जीवन के लिये आवश्यक कार्यों की चर्चा एवं परस्पर अनुभव सांझा किये जाते हैं। सभी अपने-अपने कार्य व अनुभवों का आदान-प्रदान करते हुए विस्तार से चर्चा करते हैं। राष्ट्रीय एवं सामाजिक

11 की छात्रा से दुष्कर्म,फोटो ओर वीडियो भी बनाई

Image
इंदौर।इंदौर में एक 17 साल की नाबालिग छात्रा के साथ गांधीनगर के रेस्टोरेंट में रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता 11वीं की छात्रा है। मामा के पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसके साथ रेप किया और फोटो ओर वीडियो भी बनाए।पीड़िता छात्रा ने परिवार के साथ थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई है।    जानकारी के मुताबिक,11 की छात्रा के साथ मामा के पड़ोस में ही रहने वाले राज पुत्र विक्रम ने गांधीनगर के एक रेस्टोरेंट में ले जाकर रेप किया।पीड़िता ने बताया कि उज्जैन के पास एक गांव में उसके मामा रहते हैं। वह छुटि्टयों में उनके घर जाया करती है।तब आरोपी राज से परिचय हुआ।सितंबर 2024 में उसकी दोस्ती हुई और 20 अक्टूबर की दोपहर को इंदौर में कलेक्टर ऑफिस के पास खड़ी थी। राज मिलने आया उसे गांधीनगर के एक रेस्टोरेंट में ले गया। बैठकर बात करने की बात कही कर रेस्टरेंट के ऊपरी फ्लोर पर रूम में लेजाकर रेप किया।ओर फोटो-वीडियो बनाई।आरोपी ने 26 अक्टूबर को पीड़िता छात्रा को कॉल कर मिलने के लिए कहा। मना करने पर फोटो - वीडियो वायरल करने की धमकी दी।तब पीड़िता छात्रा ने परिवार को यह बात बताई और पुलिस में मामला दर्ज कराया।

रघुपति ,राघव ,राजाराम , राघवजी को चिर आराम

Image
, अपने ही नौकर के साथ व्यभिचार के आरोपों  से भाजपा नेता राघव जी को अंतत: क्लीनचिट मिल ही गयी। ये क्लीनचिट सरकार ने नहीं बल्कि देश की सबसे बड़ी उस अदालत ने दी है जो अपने तमाम आधे-अधूरे आइसलों के लिए भी जानी जाती है।  जिसमें  आज भी लाखों के जघन्य अपराधों के मामले वर्षों से लंबित पड़े हुए हैं। भाजपा के 90  साल के नेता राघवजी अब चैन से विदा हो सकेंगे ।  उनके चरित्र पर उनके ही एक नौकर ने दाग लगाया था ,जिसे साफ़ करने के लिए राघवजी ने पूरे 11  साल कानूनी लड़ाई लड़ी ।  इन ग्यारह सालों में उनके ऊपर क्या बीती ये या तो वे खुद जानते  हैं या ऊपर वाला। राज्य सभा,लोकसभा और मप्र विधानसभा के सदस्य रह चुके राघव जी भाजपा के उन गिने चुने नेताओं में से एक हैं जिन्हें दुष्कर्म के आरोपों का सामना करना पड़ा है। राघव जी से पहले मप्र में ही संघ के एक बड़े नेता के खिलाफ भी कमोवेश इसी तरह की सीडी सार्वजनिक हुई थीं ,लेकिन उन्हें अदालतों के चक्कर नहीं काटना पड़े थे। मप्र के बहुचर्चित ' हनी ट्रेप ' काण्ड में तो कोई पकड़ा ही नहीं गय। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने मिलकर इस मामले पर राख डाल दी। आपको बता दें कि

नशे के दौरान हुए झगड़े का बदला,दोस्त ने की दोस्त की हत्या

Image
ग्वालियर।थाना पड़ाव पुलिस ने अंधेकत्ल का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया। हत्या नशे के दौरान हुए झगड़े का बदला लेने के लिए की थी।आरोपी दोस्त ने सोते हुए अपने दोस्त की सब्बल मारकर की हत्या की थी। मामला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न.01 के वाहन स्टेण्ड के आगे बने फुटपाथ का है। जहा एक अज्ञात व्यक्ति खून से लथपथ हालत में पड़ा मिली थी ।विवेचना के दौरान थाना पड़ाव में मृतक के भाई शिवा भोटिया ने थाने पहुंच कर बताया कि दीपक मौहल्ले में बोला की मैंने सौरभ उर्फ चप्पा को ग्वालियर में सिर में सव्वल मारकर मार दिया है, थाना पड़ाव पुलिस द्वारा आरोपी दीपक उर्फ ढावा भोटिया की तलाश कर पुराने पुल की सीड़ी पर बैठा पकडा ।आरोपी की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त सब्बल बरामद कर लिया गया है। हत्या का कारण- मृतक सौरभ उर्फ चप्पा एवं आरोपी दीपक उर्फ ढावा भोटिया दोनों दोस्त थे और ट्रेन में भिक्षा मांगा करते थे और दोनों सिलोचन का नशा करते थे। इसी दौरान मृतक ने आरोपी की कई बार मारपीट भी की थी। जिस पर से बदला लेने की नीयत से घटना दिनांक को आरोपी ने फुटपाथ पर सो रहे सौरभ उर्फ चप्पा की मौके पर पड़े सब्बल को सिर में

नेमनूक पर पलने वाले खबरची अकेले नहीं ...वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल

Image
मीडिया की दुनिया की अच्छी-बुरी खबरें जारी करने वाले भड़ास मीडिया के जरिये कुछ लोगों ने मप्र के उन पत्रकारों को लांछित करने की कोशिश की है ,जो परिवहन विभाग की और से बांटे जाने वाले नेमनूक  से अपना जेबखर्च चलाते हैं।  नेमनूक का मतलब धर्मस्व विभाग में पुजारियों को दी जाने वाली राशि होता है।  ये नाममात्र की होती है ,लेकिन रियासतों के जमाने से लेकर अबतक बांटी जा रही है।  सब जानते हैं कि आबकारी,सिंचाई, लोनिवि और परिवहन जैसे विभागों में पत्रकारों के साथ ही नौकरशाहों,जन= प्रतिनिधियों को नेमनूक वितरित किये जाने की परम्परा है। ऊपरी कमाई करने वाले विभागों में नेमनूक बाँटने के काम को लेकर कोई  दूसरा  काम ईमानदारी से नहीं होता। नेमनूक राजनितिक दलों ,दलों के जिले से लेकर प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों , भाप्रसे ,भापुसे  और राप्रसे के अफसरों के साथ ही सिपाही स्तर तक समान रूप से वितरित किया जाता है।  मुझे इसका पता इसलिए है क्योंकि आज से कोई तीस साल पहले मेरे एक परिचित पुलिस इंस्पेक्टर परिवहन महकमे में प्रतिनियुक्ति पर गए थे और उन्होंने मुझे उस समय 300 रूपये का नेमनूक दिया था ।  उस समय मेरा वेत

चार शातिर चोर चोरी गई तीन भैंस सहित गिरफ्तार

Image
ग्वालियर। ग्वालियर की पुलिस ने मारपीट कर भैंस की चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को चोरी गई तीन भैंस सहित गिरफ्तार किया। ग्वालियर पुलिस ने फरियादी मुरारीलाल यादव पुत्र भवर सिंह यादव निवासी बजरंग नगर, नाका चन्द्रबदनी की 4 भैंसो को चोर अपने साथ ले गए ओर इसका विरोध करने पर मारपीट की।जिसकी रिपोर्ट थाना झांसीरोड में पंजीबद्ध की गई थी।पुलिस टीम द्वारा दौराने विवेचना चोरों को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।इस बीच पुलिस ने घटना स्थल के आसपास पूछताछ करने पर एक संदेही वाहन क्रमांक एमपी07-जेडजे-7315 को चिन्हित किया गया। संदेही वाहन के दिये पते ग्राम हबीबपुरा पुलिस टीम पहुंची और नरेन्द्र उर्फ छोटू गुर्जर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने पूछताछ में बताया कि मेरे रिश्तेदार रामनिवास गुर्जर और उसके साथी प्रदीप गुर्जर, राकेश गुर्जर, संजू पाल (बघेल), अजीत घुरैया तथा एक अन्य ने पारस विहार के पास से चार भैंस चोरी की थी। मुझे रामनिवास ने बताया था कि एक भैंस छूटकर भाग गई है जिसे लेने के लिये मैं सीटी-100 मोटरसाइकिल एमपी07-जेडजे-7315 से गया और मैं भैंस को हांककर रेल पटरी पार करा रहा था तभ

अपनी संस्कृति से जुड़े रहे--फादर नमन,नए अनाज नए फल पुरोहित को किए समर्पित

Image
ग्वालियर।रविवार  27 अक्टूबर कोसंत पॉल चर्च प्रांगण मे उरांव आदिवासी समाज द्वारा नया खानी यानी तुसगो पर्व मनाया गया।पर्व पर  नए अनाज नए फल को पुरोहित को समर्पित किया।             ग्वालियर धर्मप्रांत के प्रवक्ता ऐबिल एक्सट्रोस ने बताया    कि उरांव संगठन परंपरा के अनुसार नए फसल पकने, फसल आने एवं कटनी की खुशी में यह त्योहार नया खानी (तुसगो पर्व) के रूप में मनाते हैं । ईसाई उरांव आदिवासी समाज के लोग सबसे पहले ईश्वर द्वारा मिले अच्छे फसल के पैदावार के लिए सभी कृपादानों के लिए सहृदय धन्यवाद देते हुए नए अनाज नए फल को पुरोहित को समर्पित करते हैं और पुरोहित ईश्वर को समर्पित करते हैं। नए फसल को प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं एवं अपने पूर्वजों को याद किया जिनके द्वारा उन्हे खेती-बाड़ी जमीन जायदाद मिली।    इस दौरान फादर नमन मिंज ने कहा कि आधुनिक परिवेश में उरांव समाज एवं तुसगो पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी  अपनी भाषा एवं  साँस्कृतिक से  दूर हो रहे ।हमें इसे जाग्रत रखना है। इस पर्व के कारण आज हम सब एक परिवार के रूप में एक साथ मिलकर खुशी मना रहे हैं। मिस्सा के पश्चात्

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

Image
आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्दों का स्वरूप एक ही है। दोनों देश के बहुसंख्यकों को भयभीत कर रहे हैं कि यदि ' बँटोगे  तो कटोगे। 'दोनों के निशाने पर देश के वे अल्पसंख्यक हैं जिन्हें आरएसएस आजादी के 77  साल बाद भी भारत का नागरिक नहीं मानता। आरएसएस और महंत योगी आदित्यनाथ  के बोल एक संप्रभु ,विविधवर्णी देश कि जड़ों में मठा डाल रहे हैं। मै उन लोगों में से नहीं हूँ जो आरएसएस को आतांकवादी संगठन मानते हैं। मै आरएसएस को राष्ट्रद्रोह संगठन भी नहीं कहता ,लेकिन मेरे मानने और कहने से कुछ नहीं होता क्योंकि आरएसएस जो है वो खुद प्रमाणित कर रहा है ,और तब कर रहा है जब इस विशिष्ट देश ने आरएसएस को 99  साल तक अपनी कोख में पाला पोसा है। ये संघ का शताब्दी वर्ष है।देश ने कभी नहीं कहा कि आरएसएस को भारत में नहीं होना चाहिए। लेकिन आरएसएस है जो न सिर्फ खुद बल्कि अपनी दत्तक संतानों से भी यही कहला रही है कि इस देश   को कांग्रेस विहीन होना चाहिए। दुनिया जानती है कि संघ जिस की  बेल है उससे अम

रिटायर्ड डीजीपी के बेटे ने आत्महत्या की

Image
भोपाल। छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड डीजीपी के बेटे ने गले ओर हाथ की नस काटकर खुदकुशी की है।मृतक 2 साल से डिप्रेशन का शिकार था।नसे काटने के बाद परिजन अस्पताल ले गए। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।      राजधानी भोपाल के कमला नगर में रहने वाले छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड डीजीपी मोहन शुक्ला के बेटे तुषार शुक्ला ने शनिवार को आत्महत्या कर है।तुषार ने ब्लेड से खुद का गला और कलाई की नस काट ली है। जैसे ही तुषार ने ब्लेड से गला काटा तो पत्नी की देखते ही चीखें निकल गई और तुषार को अस्पताल ले जाने लगी। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, करीब 2 साल से तुषार डिप्रेशन का शिकार था। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस के मुताबिक, रिटायर्ड डीजीपी परिवार के साथ कमलानगर के वैशाली नगर में रहते हैं। तुषार शादीशुदा थे। उनका एक बेटा है। शनिवार शाम 5.30 बजे उन्होंने अपने कमरे में ब्लेड से हाथ की नस काट ली। जब उन्हें लगा कि हाथ की नस काटने से जान नहीं जाएगी, तो ब्लेड से अपना गला रेत दिया। गला कटते ही अधिक मात्रा में खून बहने लगा। पत्नी

दीपक बेचने वालो के लिए सकारात्मक पहल

Image
ग्वालियर दीपावली पर्व पर मिट्टी के दीपक बेचने वालो के लिए सकारात्मक पहल करते हुए कलेक्टर ने आदेश जारी किए कि मिट्टी का दीपक बेचने वालों को कोई असुविधा न हो।  शनिवार को कलेक्टर रुचिका चौहान ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है।इस आदेश के पीछे सोच मिट्टी के दीपक खरीदकर और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का सहयोग कर हम एक सकारात्मक अवसर पर मिट्टी के दीपक बेचने वाले छोटे व्यवसायियों को सहायता प्रदान करना। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान ने अपने आदेश यह स्पष्ट किया गया है कि दीपक बेचने वाले व्यवसायियों को सभी प्रकार के कर से मुक्त रखा जाए, जिससे उन्हें अपनी आजीविका चलाने में कोई असुविधा न हो। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मिट्टी का दीपक बेचने वालों को कोई असुविधा न हो।कलेक्टर रुचिका चौहान ने आदेश में नगर निगम आयुक्त, सभी नगर पालिका अधिकारियों, पुलिस एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

नकली डिब्बा,नकली बोतल ,ले ले मेरे यार

Image
जब से होश सम्हाला है तभी से ' अमूल 'के उत्पादों पर भरोसा करता आया हूँ। अमूल मेरा बड़ा भाई है या बहन ,ये मै नहीं जानता ? लेकिन अमूल तो अमूल है । बिना कसी प्रधानमंत्री को अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाये अमूल आजादी मिलने से ठीक एक साल पहले वजूद में आया। मुझसे 13  साल बड़ा है अमूल। गुजरात के त्रिभुवन दस पटेल साहब की दें है ।  पटेल साहब  के इस उपहार से पूरा देश धन्य हुआ और है ।  पटेल साहब को उस समय से लेकर आजतक किसी खास आदमी को अपना ब्रांड एम्बेस्डर नहीं बनाना पड़ा ।  अमूल आम आदमी के लिए था और अमूल का ब्रांड एम्बेस्डर भी आम आदमी ही  है ,लेकिन अब अमूल को भी नक्कालों की नजर लग गयी है। देश का आधा बाजार अमूल के नकली घी से अटा  पड़ा है। हम भारतीय किसी और में विश्व गुरू बने हों या न बने हों लेकिन नकल करने में दुनिया के विश्व गुरू अवश्य है ।  हमारे सामने नकल करने वाले दुसरे देश शायद कहीं नहीं टिकते। हमारे हुनरमंद नक्काल दुनिया के किसी भी उत्पाद की हू-ब-हू नकल करने में समर्थ है।  खाने-पीने की चीज  हो या पांव में पहनने की चप्पल। अंडर वियर हो या बनियान। हम उसकी नकल तैयार कर सकते है।  घी,द

उप चुनाव की 2 सीटों पर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंकी

Image
ग्वालियर ।मध्य प्रदेश में दो विधानसभा विजयपुर और बुधनी की रिक्त हुई सीटों के लिए हो रहें उप चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए 40 स्टार प्रचारकों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी।   स्टार प्रचारकों की इस सूची में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  विष्णु दत्त शर्मा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र खटीक, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ला, मंत्री प्रहलाद पटेल, श्री कैलाश विजयवर्गीय के अलावा  प्रद्युम्न सिंह तोमर का नाम भी शामिल किया गया है।

तुलसी सिलावट के खेत में लगी डीपी से चोर तेल चुरा ले गए

Image
इंदौर।चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि प्रदेश सरकार के मंत्री और ग्वालियर प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के खेत में लगी डीपी से चोर तेल चुरा ले गए।शातिर चोर पिछले वर्ष भी तेल चोरी कर ले गए थे।     सांवेर विधानसभा विधायक ओर मंत्री तुलसी सिलावट का खेत कदवाली बुजुर्ग में है।यहां लगी डीपी से तेल चोर निकला कर रफू चक्कर हो गए।जबकि इस वक्त रबी की फसलों के कारण बोरिंग से पानी दिया जाता है।इस डीपी से पिछले साल भी चोर यहां से तेल निकाल ले गए थे और कारण विद्युत सप्लाय ठप हो गया।किसानों को परेशानी हुई थी।  सांवेर क्षेत्र में डीपी से तेल, बिजली के खंभे और यहां तक कि बोरिंग की मशीनें ओर केबल चुराने की घटना सामने आई है। पूर्व जनपद सदस्य हंसराज मंडलोई ने बताया कि सर्वाधिक घटना डीपी से तेल निकालने की होती है। हतुनिया ग्रिड से ग्राम डकाच्या, धरमपुरी तक के हाईटेंशन लाइन तक के खंभे तोड़ दिए गए और तार निकाल ले गए।लेकिन मंत्री के होते हुए इस इलाके में कोई ध्यान नहीं दे रहा है।जिससे किसान ही नहीं स्थानीय गांव वासी भी परेशान है।

सुप्रीम कोर्ट से दीपक मद्दा की मिली जमानत

Image
इंदौर।सुप्रीम कोर्ट ने दिलीप जैन उर्फ दिलीप सिसोदिया उर्फ दीपक मद्दा को जमानत दी है। 17 जून 2022 को दर्ज हुए मनी लॉन्ड्रिंग केस में मद्दा जेल में था। इसके पहले एक अगस्त को हाईकोर्ट इंदौर से उसकी जमानत खारिज हो चुकी थी।       भारत सरकार प्रवर्तन निर्देशालय द्वारा दिलीप  व अन्य के विरूद्ध सोसायटी की भूमि की कय-फरोख्त में शामिल होने से प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर दिलीप  को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जिनकी जमानत याचिका उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश खण्डपीठ इंदौर द्वारा निरस्त की गयी थी। तत्पश्चात दिलीप की जमानत हेतु एस.एल.पी. सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश की गयी। जिसमें सीनियर एडवोकेट सिद्धार्थ लूथरा एवं  गोपाल शंकर नारायण द्वारा अपने तर्क सुप्रीम कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किये गये। सुनवाई उपरांत सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिलीप  को आज शुक्रवार को जमानत देने का आदेश पारित किया है। इस मामले में सीनियर एडवोकेट्स को योगेश हेमनानी, अधिवक्ता, इंदौर द्वारा असिस्ट किया गया।  उच्च न्यायालय में भी योगेश हेमनानी, अधिवक्ता द्वारा इस प्रकरण में पैरवी की गयी थी। 

हम उस देश के वासी हैं जिस देश में गंगा बहती है

Image
शीर्षक पढ़कर चौंकिए बिलकुल मत।  मै आज आपसे ये फिल्मी गीत गाने या सुनने के लिए बिल्कुल कहने वाला नहीं हूँ ।  ये गीत तो मुझे बरबस याद आ   गया जब मैंने सुना/पढ़ा कि देश के मुख्य न्यायाधीश ने 'मार्निग वाक् ' यानि सुबह की सैर करना बंद कर दी है ,क्योंकि दिल्ली की हवा अब जानलेवा हो चुकी है। मुझे जिस देश में गंगा बहती है गीत लिखने वाले कवि शैलेन्द्र की किस्मत पर गर्व है कि  वे ये गीत लिखते समय आज हमारे साथ नहीं हैं,अन्यथा आज यदि यही गीत  उन्हें लिखने को कहा जाता तो मुमकिन है कि  वे कुछ और लिखते। बात दिल्ली की आवो-हवा की है लेकिन मुझे तो पूरे देश की आवो-हवा में जहर घुला महसूस होता है।  पहले ये हवा कम से कम सांस लेने लायक तो थी ,लेकिन अब दो ये दमघोंटू हो गयी है।  मुख्य न्यायाधीश क्या खुद भगवान भी दिल्ली और देश की आवो-हवा में सांस नहीं ले सकते।  हमारे यहां खासकर दिल्ली में प्रदूषण हवा का भी है और सियासी हवा का भी। इस प्रदूषण के लिए जिम्मेवार लोग भी हमारे अपने हैं इसलिए उनके खिलाफ न हम कुछ कर सकते हैं और न मुख्य न्यायाधीश। हमारे पास एक ही विकल्प है कि  हम अपने घर में खुद को नजरबं

क्रिप्टो करेंसी एवं टास्क बसे वर्क इन्वेस्टमेंट के नाम से 30 लाख से ज्यादा की ठगी

Image
इंदौर।इंदौर में साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता के प्रयासों के बीच क्रिप्टो करेंसी एवं टास्क बसे वर्क इन्वेस्टमेंट के नाम से एक महिला से 30 लाख रुपए से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। फरियादी से रुपए प्राप्त करने के बाद फरियादी द्वारा प्रॉफिट के पैसे मांगने पर ठग द्वारा साईबर क्राईम का फर्जी डर दिखाकर ठगी की।   थाना क्राईम ब्रांच में एक महिला फरियादी शिकायत की है कि उसे मोबाइल नंबर पर अज्ञात मैसेज आया, जिसमें मुझे ऑनलाइन रुपए कमाने का ऑफर दिया गया था तथा ऑनलाइन वीडियो लाइक करने पर रुपए मिलेंगे ऐसे आकर्षण मैसेज दिए गए, जिससे प्रभावीत होकर बताए गए टेलीग्राम आईडी पर मैसेज के द्वारा क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करके अच्छा मुनाफा कमाने के नाम से अज्ञात ठग के द्वारा अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल राशि 30,20,628 रुपए धोखाधडी पूर्वक ट्रांसफर करवाई।बाद में आवेदिका के द्वारा इनवेस्टमेन्ट में फायदे वाले पैसे निकालने का कहने पर सायबर क्राईम का भय दिखाकर भुगतान नहीं करने का बोलकर धोखाधड़ी की गई।महिला फरियादी की शिकायत पर क्राईम ब्रांच टीम तकनीकी रूप से अपराधी ठग को हिरासत में लेन

हथियार तस्कर पुलिस की गिरफ्त में,हथियार ओर राउंड जप्त

Image
ग्वालियर।ग्वालियर पुलिस के क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है।पकड़े गये तस्करों के पास से 32 बोर की 3 पिस्टल मय 4 जिंदा राउण्ड, 315 बोर का एक कट्टा मय 20 जिंदा राउण्ड एवं अपाचे मोटरसाइकिल कुल मशरूका कीमती लगभग 3 लाख 20 हजार रूपये का  जप्त किया है।                 ग्वालियर पुलिस की क्राईम ब्रांच ने मुखविर की सूचना पर विपेन्द्र सिकरवार को दो साथियों के साथ ग्वालियर झॉसी बायपास सूरों बेहटा पुल के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों से नाम पूछा  विपेन्द्र सिकरवार उसके साथ रामू कुशवाह और लवकुश कुशवाह की तलाशी तो हथियार मिले।पुलिस ने विपेन्द्र सिकरवार के जेब से 32 बोर के दो जिंदा राउण्ड ,32 बोर की 2 देशी पिस्टल मय दो मैगजीन,रामू कुशवाह के पास से 32 बोर की एक देशी पिस्टल मय मैगजीन ओर 32 बोर के दो जिंदा राउण्ड, एक अपाचे मोटर साइकिल ओर लवकुश कुशवाह के पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा तथा जेब से 315 बोर के 20 जिंदा राउण्ड मिले। जिसे जप्त किया गया। पकड़े हथियार तस्करों  अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

कर्ज लौटाने से बचने के लिए बीवी के साथ मिलकर बनाई डकैती की झूठी कहानी

Image
ग्वालियर। ग्वालियर में कबाड़ कारोबारी के घर गई सनसनीखेज डकैती की कहानी झूठी निकली। कबाड़ कारोबारी ने कर्ज लौटाने से बचने के लिए बीवी के साथ मिलकर डकैती की कहानी रची थी।   बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के किशनबाग निवासी कबाड़ कारोबारी शाकिर खान ने लोगों के पैसे नहीं लौटाना पड़े इसलिए उसने पांच बदमाशों द्वारा घर में घुसकर लूट की झूठी कहानी रची थी।इसके लिए बीवी के साथ दो महीने से डकैती की योजना बनाई।घटना वाले दिन शाकिर ने अपनी बीवी से अपने हाथ-पैर रस्सी से बंधवाए थे और एक सुतली की मदद से कमरे की कुंडी लगाई।इसके बाद  शाकिर ने रिश्तेदारों को फोन कर लूट की झूठी कहानी बताइ। इसके बाद मामला दर्ज करवाने के लिए पुलिस को गुमराह कियाअमले के खुलासे के बाद शाकिर ने पुलिस को बताया कि वह 24 लोगों के समूह की पत्ती चलता है और उन्हींके पैसे उसे लौटाने थे। लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे इसलिए घर में घुसकर लूट की झूठी कहानी बनाई।पुलिस ने इस मिले में हर एंगल पर जांच की थी।पुलिस को संदेह होने पर शाकिर से ही पूछताछ में तब उसने सच्चाई सामने रखी। 

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

Image
मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का विश्वास तो है ज्योतिष पर। और इसी विश्वास के सहारे देश का कारोबार ,बाजार चलता आ रहा है। ज्योतिषी जब बताते हैं तब हमारे यहां नेता चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करते है।  हम खुद ज्योतिषी के बताये मुहूर्त पर गृह प्रवेश करते है।  और तो और भाँवरें डालते हैं। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण ये है कि हम खरीद-फरोख्त भी ज्योतिषियों द्वारा बताये गए महूर्त के हिसाब से ही करते हैं। मैंने जब से होश सम्हाला है तब से देखता आ रहा हूँ  कि हमारे भारतीय ज्योतिषी मुहूर्तों के बारे में पूछने पर ही बताते हैं और वो भी दक्षिणा   लेने के बाद।  वे पत्रा /पंचांग तभी खोलते हैं जब चढ़ौती चढ़ा दी जाय।   लेकिन खरीद-फरोख्त के लिए शुभ मुहूर्त बताते हुए ज्योतिषी किसी से कोई दक्षिणा नहीं मांगते । बस बता देते हैं कि कब मकान खरीदना है ,कब सोना-चांदी खरीदना है ,कब वाहन खरीदना है। त्यौहार के मौसम में ज्योतिषी ऐसे -ऐसे दुर्लभ मुहूर्त बताते हैं की जनता बावली हो जाती है। जनता को बाबला कर ये ज्यो

छात्र-छात्राओं को निशुल्क वितरण करने वाली चोरी गई 7 साइकिल चंद घंटों में जप्त

Image
ग्वालियर।ग्वालियर में छात्र-छात्राओं को निशुल्क वितरण करने वाली 7 साइकिलों के चोरी होने का मामला सामने आया है।इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने चंद घंटों में पवा रोड़ के जंगलों से 7 साइकिलों को बरामद किया।हालाकि इस मामले में आरोपी अज्ञात है जो पुलिस की गिरफ्त से दूर है। बुधवार को  बीआरसीसी ब्लाक घाटीगांव शशिभूषण सिंह श्रीवास्तव ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 अक्टूबर को कक्षा 6 एवं कक्षा 9 की छात्र-छात्राओं को निशुल्क वितरण करने के लिये 53 साइकिलें शासन से प्राप्त हुई थी। जो शासकीय उ.मा. विद्यालय बरई के प्रांगण में सुरक्षित रखी गई थी, जिनमें से 7 सायकिलें कोई अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। थाना प्रभारी पनिहार निरीक्षक धबल सिंह चौहान को विवेचना के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पवा रोड़ पर जंगल में झाड़ियों से 7 चोरी गई साइकिलें झाडियों से जप्त किया गया। 

संवि ने जीता सब जूनियर में गोल्ड स्वर्ण

Image
रोहतक।आरईसी संयुक्त राष्ट्रीय टैलेंट हंट बॉक्सिंग 24-25 में संवि ने (67+ भार वर्ग)सब जूनियर में गोल्ड स्वर्ण जीता।    भारतीय खेल प्राधिकरण साईं द्वारा 6 अक्टूबर से 22 अक्टूबर  संभ्रांत, युवा, जूनियर और सब जूनियर रोहतक में आयोजित किया गया।इस प्रतियोगियों में संवि नेगिल ने सब जूनियर में गोल्ड स्वर्ण जीता। संवि अरुण नेगिल कक्षा 9 वीं की छात्रा है ओर हिसार हरियाणा के निवासी साई हिसार में प्रशिक्षण ले रही है।

मोदी को सराहूं या सराहूं योगी लाल को ?

Image
मेरी दशा इन दिनों महाकवि भूषण जैसी हो रही  है ।  भूषण की काव्यप्रतिभा और कशीदाकारी से प्रभावित होकर महाराजा छत्रसाल ने उनकी पालकी को कन्धा लगाया था तो महारज शिवाजी ने उन्हें मालामाल कर दिया था। लेकिन मेरे पास न महाकवि भूषण जैसी काव्य प्रतिभा है और न ही मुझे उनकी तरह ठकुरसुहाती लिखाना आती है।  लेकिन हम दोनों हैं एक ही बिरादरी  के हैं ,इसलिए हमारी दुविधा भी एक जैसी ही है।  महाकवि  भूषण को छत्रपति शिवजी और महाराज छत्रसाल ने दुविधा में डाल दिया था। दोनों महान शूरवीर थे। ये बात 400   साल पुरानी है लेकिन मुझे कलिकाल में  विश्व गुरु मोदी जी और गोरखपंथी योगी आदित्यनाथ ने दुविधा में डाल दिया है।  मै समझ नहीं पा रहा हूं  कि मै मोदी जी को सराहूं या योगी जी को ? कलिकाल  की राजनीति में मुझे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी और उत्तर परदरदेश के उत्तरदायी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसा सूरमा और कोई नजर ही नहीं आता।  राहुल,अखिलेश,ममता बनर्जी, नीतीश कुमार,अरविंद केजरीवाल,हेमंत सोरेन जैसे नेता तो इस जुगल जोड़ी के सामने कहीं लगते ही नहीं है।  इन दोनों के पास ध्रुवीकरण का जो अमो

तेंदुए का हमला, ASI समेत तीन लोग घायल

Image
शहडोल। शहडोल जिले के सोन नदी के शोभा घाट पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मना रहे लोगों पर तेंदुए ने हमला कर दिया।जिसमें पुलिस विभाग के ASI नितिन समदरिया सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा गया कि ASI और एक अन्य व्यक्ति तेंदुए को डंडे से ललकार रहे थे।जिसके बाद तेंदुआ हमलावर हो गया।     घटना उस समय हुई जब सोन नदी के शोभा घाट पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक 50 से अधिक लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे।  ।इस हमले में एएसआई नितिन के अलावा 23 वर्षीय आकाश कुशवाहा, और 25 वर्षीय नंदिनी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए है।तेंदुए ने एएसआई पर जोर से हमला कर दिया और फिर युवती पर लपक गया। इस कारण वहां मौजूद सभी लोग भागने लगे और इस तरह भगदड़ मच गई।सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने मानव और वन्यजीवों के बीच बढ़ते संघर्ष की गंभीरता को उजागर किया है

बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष ओर उसकी पत्नी पर धोखाधडी का मामला दर्ज

Image
इंदौर। इंदौर की पुलिस थाना एमजी रोड ने एक व्यापारी की शिकायत पर बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष कपिल गोयल और उसकी पत्नी दीपिका के खिलाफ धोखाधडी दर्ज किया है। व्यापारी ने अप्रैल में उपाध्यक्ष के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत की थी।इस मामले की जांच बाद मामला दर्ज किया गया। एमजी रोड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यापार जयेश लक्ष्मी नारायण व्यास, निवासी नारायण बाग कॉलोनी ने इंदौर पुलिस कमिश्नर को बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष कपिल गोयल और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत की थी।इस शिकायत में व्यापारी जयेश ने बताया था कि बीजेपी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा के माध्यम से कपिल गोयल से मुलाकात हुई थी फिर कपिल ने एक प्रॉपर्टी का सौदा करने के लिये दो करोड़ की मांग की और कुछ समय बाद रूपए लौटाने का भरोसा दिया।व्यापारी ने 1 करोड़ रुपए 7 अगस्त 2023 को दिए बाकी के 1 करोड़ रुपए 28 अगस्त को दिए। कपिल ने इसके बदले व्यापारी को चेक और स्टाम्प दिए थे।लेकिन रुपए वापस नहीं करने पर पुलिस कमिश्नर से शिकायत की।इस श। सोमवार रात एमजी रोड पुलिस ने कपिल गोयल और उसकी पत्नी दीपाली गोयल पर केस द

अचेतन स्मृति और अवचेतन कलाक्रम का संगम है हरिकृष्ण कदम का कला संसार

Image
स्मृति परिदृश्य चित्रण का चौथा आयाम होती है। कलाकार की अचेतन स्मृति और अवचेतन कला कर्म का  अद्भुत संगम देखने को मिलता है हरि कृष्ण कदम की पेंटिंग्स में। पेंटिंग करते हुए  रंग और ब्रश से कैनवास पर उतरती कुदरत के परिदृश्य ऐसे लगते हैं जैसे हरि कृष्ण कदम के इशारों पर कदमताल करते हुए चले आ रहे हों। मैं ऐसे ही कुछ अवसरों का पूर्व में आनंद भी उठ चुका हूं। कल इत्तेफाकन में अपने दो कला प्रेमी मित्रों प्रताप सिंह और नवीन श्रीवास्तव के साथ ग्वालियर के ख्याति नाम कलाकार हरि कृष्ण कदम के घर जा धमका। वह वहां अपने 25 अक्टूबर को होने वाली एकल प्रदर्शनी की तैयारी में जुटा था। घर के बाहर भी बहुत से कनवास रखे थे और घर के भीतर जाने पर तो हमें सैकड़ो पेंटिंग देखने को मिली। पूरे कक्ष में प्रकृति वैविध्यपूर्ण कलाकृतियों में फैली थी।  पृथ्वी पर भू-दृश्यों की अनंत श्रृंखला है जो दृश्यमान विशेषताओं  ध्रुवीय क्षेत्र बर्फीले पहाड़, रेगिस्तान,बीहड़, समुद्र, समुद्री तटवर्ती परिदृश्य, पहाड़-पहाड़ियां,वाटर बॉडी, वनस्पति आदि-आदि का  ऐसा जीवित संश्लेषण जो कलाकार और दर्शकों के सौंदर्यबोध को झंकृत दे। ऐसी ही