सराफा व्यापारी से 1 करोड़ 90 लाख की ठगी,सोना लिया ,अनुपम खेर के चित्र वाले नकली नोट थमाए और भाग गए

अहमदाबादगुजरात में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का अजब-गजब मामला सामने आया है।यहां अहमदाबाद में सराफा व्यापारी से 1 करोड़ 90 लाख रुपये कीमत का 2100 ग्राम सोना लेकर ठगों ने नकली थमा दिए।चिकने वाली बात ये है कि इन नकली नोटों पर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का फोटा छपा हुआ था।ठगी के बाद मामला पुलिस को सौपा गया है।  

अहमदाबाद के सीजी रोड पर फर्जी आंगड़िया फर्म मामले में अभिनेता अनुपम खेर की फोटो लगी 500 रुपये की 26 गड्डियां देकर तीन लोग 1.90 करोड़ रुपये कीमत का 2100 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए। दर असल सीजी रोड स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स के मैनेजर प्रशांत पटेल ने सर्राफा व्यापारी मेहुल ठक्कर को पटेल कांतिलाल मदनलाल आंगडिया फर्म को 2100 ग्राम सोना देने के लिए कहा था।सोना देने के बाद अलग अलग बहाना बनाकर ठग बच निकले। इधर बैग से 500 रुपये का बंडल निकाला तो देखा कि 500 ​​रुपये के सभी नोटों पर अनुपम खेर की फोटो छपि हुई थी।इन नकली नोटों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह रेसोल बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ था।क्राइम ब्रांच की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन तीनों लोगों का पता लगा रही है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा