Posts

Showing posts from September, 2024

सहकारिता के जॉइंट रजिस्ट्रार विनोद सिंह को दो लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

Image
भोपाल।लोकायुक्त पुलिस ने प्रदेश सहकारिता के जॉइंट रजिस्ट्रार विनोद सिंह को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।विनोद सिंह जल्द ही रिटायर होने वाले थे।     भोपाल लोकायुक्त टीम ने सहकारिता विभाग के ज्वाइंट रजिस्टार विनोद सिंह की शिकायत थी कि जांच के माले में रिश्वत मांग रहे है।मामला विशाल सागर गृह निर्माण समिति मर्यादित के पदाधिकारी विनोद शर्मा के खिलाफ अनियमितताओं की शिकायत में जांच का है। इस शिकायत और जांच का निराकरण करने के बदले आरोपी ज्वाइंट रजिस्टार विनोद सिंह ने 5 लाख ₹ की रिश्वत मांगी थी। इस शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त पुलिस की भोपाल टीम ने विनोद सिंह को सोमवार 30 सितंबर की शाम को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एएसआई को दौड़ा दौड़ा कर पीटा,गोली मारी

Image
ग्वालियर।ग्वालियर में एक एएसआई पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है।पहले तो एएसआई को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।फिर एक बदमाश ने कट्‌टा निकालकर गोली मारी जो एएसआई की कमर को छूते हुए निकल गई। एएसआई को अस्पताल में भरी कराया गया है।घटना की जानकारी के बाद अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा था।     ग्वालियर थाना इलाके के कोटेश्वर कॉलोनी निवासी बृजेश पुत्र राधेश्याम यादव (38) रविवार को घर के पास ही मंदिर दर्शन करने जा रहा थे तब रास्ते में चेतन पांडेय, प्रियांशु दुबे, सत्यम दुबे समेत उनके 5 से 6 साथियों ने रास्ता रोक लिया, वे गाली गलौज करने लगे। जब विरोध किया, तो आरोपियों ने एएसआई पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने पहले लोहे की छड़ से सिर पर वार किए।फिर बेसबॉल के बैट से दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इस दौरान एक हमलावर ने कट्टे से एएसआई को गोली मार दी धमकाते हुए आरोपी भाग निकले।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल एएसआई को अस्पताल पहुंचाकर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।घायल एएसआई के परिजन ने बताया कि सुबह प्रियांशु दुबे की मां हेमलता ...

भारत– बांग्लादेश टी-20 मैच:विरोध में मानव श्रंखला

Image
ग्वालियर।ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अखिल भारत हिंदू महासभा ने इस मैच का विरोध करते हुए धमकी दी है कि वे किसी भी कीमत पर यह मैच नहीं होने देंगे।वही अब एक और हिंदू संगठन ने विरोध जताया और प्रदर्शन कर मानव श्रृंखला बनाई । ग्वालियर में होने वाले भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 मैच के विरोध में लगातार जारी है।सोमवार को सकल हिंदू समाज संगठन ने विरोध जताते हुए फूलबाग पर प्रदर्शन किया।इस दौरान संगठन ने गो बेक बांग्लादेश के नारे लगाते हुए मानव श्रृंखला बनाई। इधर अखिल भारत हिंदू महासभा के उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने कहा कि हिंदू महासभा ने 14 अगस्त को घोषणा की थी कि अगर भारत बांग्लादेश का मैच होगा तो विरोध होगा। बांग्लादेश में लाखों ह‍िंदुओं के साथ अत्याचार किया गया। मंदिरों को तोड़ा गया इसलिए हम यहां पर मैच नहीं होने देंगे। हमारी बैठक में फैसला लिया गया है। ग्वालियर में जब मैच खेलने के लिए बांग्लादेश की टीम आएगी, तो हम विरोध करेंगे। हिंदू महासभा ने मैच के दिन 'ग्वालियर बंद' का आह्वान किया है और उन्होंने कहा कि आवश्य...

सीनियर आईएएस अनुराग जैन नए मुख्य सचिव

Image
भोपाल।मध्यप्रदेश के नए मुख्य सचिव अनुराग जैन होंगे। वे अगस्त 2025 तक इस पद पर रहेंगे। जैन 1989 बैच के आईएएस अफसर हैं। मौजूदा मुख्य सचिव वीरा राणा का सर्विस एक्सटेंशन 30 सितंबर यानी आज खत्म हो रहा है। जैन को मुख्य सचिव बनाने से किसी भी अफसर को सुपर सीड नहीं किया जाएगा।        सीनियर आईएएस अनुराग जैन की नियुक्ति का आधार उनका अनुभव और सीनियोरिटी है। हालांकि वे सीएम डॉ मोहन यादव की पसंद भी हैं। अनुराग जैन को सीएस बनाने की चर्चा नौ महीने पहले भी हुई थी, जब सीएम डॉ. मोहन यादव से दिल्ली स्थित एमपी भवन में उनकी मुलाकात हुई थी। माना जा रहा था कि वे जल्द ही एमपी लौट सकते हैं।अनुराग जैन 30 मई 2020 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। पूर्व मुख्य सचिव रहे इकबाल सिंह बैंस के एक्सटेंशन के समय भी जैन के मुख्य सचिव बनने की चर्चा थी, लेकिन केंद्र ने उन्हें नहीं छोड़ा। सीनियर आईएएस अनुराग जैन 10 साल पहले पीएमओ में संयुक्त सचिव रहे। उनको मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में सबसे अहम मंत्रालय रोड, ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे की कमान दी गई है। जैन मप्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दो ब...

सराफा व्यापारी से 1 करोड़ 90 लाख की ठगी,सोना लिया ,अनुपम खेर के चित्र वाले नकली नोट थमाए और भाग गए

Image
अहमदाबाद । गुजरात में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का अजब-गजब मामला सामने आया है।यहां अहमदाबाद में सराफा व्यापारी से 1 करोड़ 90 लाख रुपये कीमत का 2100 ग्राम सोना लेकर ठगों ने नकली थमा दिए।चिकने वाली बात ये है कि इन नकली नोटों पर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का फोटा छपा हुआ था।ठगी के बाद मामला पुलिस को सौपा गया है।   अहमदाबाद के सीजी रोड पर फर्जी आंगड़िया फर्म मामले में अभिनेता अनुपम खेर की फोटो लगी 500 रुपये की 26 गड्डियां देकर तीन लोग 1.90 करोड़ रुपये कीमत का 2100 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए। दर असल सीजी रोड स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स के मैनेजर प्रशांत पटेल ने सर्राफा व्यापारी मेहुल ठक्कर को पटेल कांतिलाल मदनलाल आंगडिया फर्म को 2100 ग्राम सोना देने के लिए कहा था।सोना देने के बाद अलग अलग बहाना बनाकर ठग बच निकले। इधर बैग से 500 रुपये का बंडल निकाला तो देखा कि 500 ​​रुपये के सभी नोटों पर अनुपम खेर की फोटो छपि हुई थी।इन नकली नोटों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह रेसोल बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ था।क्राइम ब्रांच की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन तीनों लोगों का पता लगा रही है।

छेड़छाड़ का आरोप: बीजेपी पार्षद की पिटाई,पार्षद को पार्टी ने दिया नोटिस,विपक्ष ने घेरा

Image
भोपाल।भोपाल में महिलाओं ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए भाजपा पार्षद को जमकर पीट दिया।मामला थाने पहुंचा, लेकिन पार्षद ने पुलिस के सामने भी महिलाओं को गाली दी और अभद्रता की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।महिलाओं से अभद्रता करने के मामले में सियासत गरमाई।     ये मामला कैंपियन स्कूल हॉकर्स कॉर्नर का है। आरोप है कि पारस मीणा के परिवार को वार्ड 48 का भाजपा पार्षद अरविंद वर्मा परेशान कर रहा था। साथ ही महिलाओं से छेड़छाड़ भी की थी। जिससे तंग आकर महिलाओं ने उसे पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। वहीं उसके साथ आए साथी को भी पीट दिया।   दर्ज मामला,जांच में पार्षद की शिकायत के बाद मारपीट करने वाली महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।पार्षद वर्मा ने कहा कि जब मैं अपने दोस्तों के साथ चाय पी रहा था, तब उन्होंने मुझे देखते ही अभद्रता की और फिर महिलाओं के साथ मिलकर मुझ पर हमला किया। लेकिन आरोपित महिलाओं ने भी पार्षद पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस अब दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच कर रही है।  थाने में.. .  थाने के अंदर पार्षद वर्मा ने महिला...