सीएमओ – एसडीएम का वीडियो वायरल,रिश्वत का आरोप,थाने पर प्रदर्शन कर की शिकायत
राजगढ़।जिले के सारंगपुर में सीएमओ ने एसडीएम पर गाली-गलौज करने के गंभीर आरोप लगाए है। सीएमओ ने कहा कि एसडीएम द्वारा नगर पालिका के कार्यों की फ़ाइलो के 25 लाख रुपए मांगे जा रहे है।सीएमओ ने नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ थाने पहुंचकर एसडीएम के खिलाफ शिकायत दी है।इस विवाद का वीडियो वायरल हुआ है।बताया जा रहा है कि इससे पहले दोनों के बीच बंद कमरे में भी विवाद हुआ।
गुरुवार को एसडीएम संजय उपाध्याय और मुख्य नगरपालिका अधिकारी एलएस डोड़ीया का वीडियो वायरल हुआ है।इस वीडियो में नगरपालिका परिसर में शोर मचाते हुए सीएमओ एल एस डोडिया ने एसडीएम संजय उपाध्याय के सामने ही उन पर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद कर्मचारियों के साथ जुलूस निकालकर थाने पहुंचे।
वीडियो में क्या बाते है...
इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है।वायरल वीडियो में नगर पालिका सीएमओ एलएस डोडिया चिल्लाते हुए ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ये एसडीएम मुझसे कहता है कि मैं ब्राह्मण हूं, तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। जब देखो जब मुझे आदिवासी होने के नाते इनके द्वारा दबाया जा रहा है। 25 लाख रुपये मांग रहा है।इसके बाद एसडीएम संजय उपाध्याय धीरे से ये कह रहे हैं कि आप जवाब ले आओ, जो मैंने आपको दिया है 304 वाला, फालतू बात नहीं करना और एसडीएम अपनी गाड़ी की ओर चलते बने। लेकिन सीएमओ एलएस डोडिया शांत नहीं हुए और एसडीएम की गाड़ी के पीछे-पीछे तक तेज आवाज में बोलते हुए चले गए और कहा कि जब देखो तब ये एसडीएम मुझे दबाए जाता है और 25 लाख रुपये की मांग कर रहा है। दो दिन बचे हैं, इसके रिटायरमेंट में। सब बंद करो हड़ताल होगी चलो थाने, अब मुंह छुपाकर भाग रहा है।