संत जॉन महा गिरजाघर में स्वास्थ्य की माता का झण्डा चढाया

ग्वालियर।सेंट जॉन महा गिरजाघर में फादर  लॉरेंस एवं संत पॉल चर्च में फादर माइकल ने स्वास्थ्य की माता का झण्डा चढाया।इससे पहले माता मरियम की मूर्ति के साथ चल समारोह निकला गया।
    ग्वालियर धर्मप्रांत के प्रवक्ता एबिल एक्सट्रोस एवं फादर पवन डेविड ने जानकरी देते हुए बताया कि गुरुवार को अलीजाबाग, शिंदे की छावनी, लश्कर से संत जॉन महागिरजाघर लश्कर तक माता मरियम की मूर्ति के साथ चल समारोह निकला।जिसमें बच्चे,युवा,महिला, पुरुष ,धर्मभाई बहनें एवं पुरोहितगण शामिल थे जो माला विनती एवं  माता मरियम के आदर में भजन:--- "हे बेदाग कुँवारी येसु की माता, जीवन भर तू  होगी हमारा आसरा प्रणाम प्रणाम प्रणाम मारिया"," आंचल तुम्हारा ओ माँ आशीष देता सदा से, आंचल में हमको रखना, आशीष देना सदा ही" गाते हुए संत जॉन महागिरजाघर, लशकर पहुंच जहां ग्वालियर धर्मप्रान्त के विकार जनरल फादर लॉरेंस  डिसूजा ने माता मरियम का झण्डा चढाया। इसी श्रंखला में हुए संत पॉल चर्च मुरार के प्रांगण में शाम के समय माता मरियम का चल समारोह निकाला गया एवं फादर माइकल अंतोन ने माता मरियम का झण्डा चढाया। इस अवसर पर संत पॉल चर्च में मिस्सा बलिदान मुख्य पुरोहित फादर माइकल अंतोन, फादर पायस पल्ली पुरोहित, सहायक पल्ली पुरोहित फादर पवन डेविड,एवं फादर एंथोनी स्वामी संत जॉन महा गिरजाघर लश्कर में मिस्सा बलिदान ग्वालियर धर्मप्रांत के विकार जनरल फादर लॉरेंस डिसूजा,फादर जोसफ चिपसन पल्ली पुरोहित एवं फादर रौशन केरकेट्टा सहायक पल्ली पुरोहित ने मिस्सा बलिदान अर्पित किया। ऐबील एक्सट्रॉस ने बताया की 30 अगस्त से 7 सितंबर तक नौ दिवसीय प्रार्थना एवं 8 सितंबर को पूरे विश्व में माता मरियम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। आगे जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों नौ दिवसीय प्रार्थना रोज शाम को होगी जिसका संचालन संत पॉल चर्च एवं संत जॉन चर्च के विभिन्न जोन द्वारा किया जाएगा।जिसमें प्रत्येक दिन ग्वालियर धर्मप्रांत के पुरोहितगण आकर मिस्सा बलिदान अर्पित करेंगे ।

Popular posts from this blog

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा

मात्र 3 महीने के शिशु पर आखों की सर्जरी,मेडिकल विज्ञान का चमत्कार