एक दिन का श्रृंगार...सुरक्षा के बीच दर्शन,अनोखा है ग्वालियर का गोपाल मंदिर

ग्वालियर।मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भगवान कृष्ण का एक मंदिर ऐसा भी है जहा राधा कृष्ण जी को करोड़ो के जेवरात से केवल एक दिन के लिए श्रृंगार किया जाता है।यह मंदिर शहर के फूलबाग स्थित गोपाल मंदिर है।जिसे आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर  ऐतिहासिक अमूल्य आभूषणों के साथ जनप्रतिनिधियों एवं नगर निगम अधिकारियों द्वारा श्रृंगार कर पूजा अर्चना की।
ग्वालियर के गोपाल मंदिर में आज भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर श्री राधा कृष्ण के श्रृंगार के लिए भारी पुलिस सुरक्षा के साथ सेन्ट्रल बैंक के लॉकरों से भगवान के गहने निगमायुक्त द्वारा गठित समिति की मौजूदगी में निकाले गए तथा मंदिर में गहनों की देखभाल के बाद गहनों से भगवान का श्रंृगार किया गया तथा श्रृंगार के उपरांत पूजा अर्चना के पश्चात आम श्रद्वालुओं के लिए पट खोल दिए गए। उसके पश्चात गोपाल मंदिर पर श्रद्वालुओं की लम्बी कतारें भगवान के इस मनोहरी अलौकिक स्वरूप की एक झलक पाने के लिए लगी रहीं। भगवान श्री राधा कृष्ण के मनोहारी रूप के दर्शन के लिये देर रात तक लाईनें लगी रहीं तथा हजारों भक्तों ने भगवान के दर्शन किये वहीं गोपाल मंदिर पर भव्य एवं आकर्षक फूल बंगला एवं रंगोली से सजाया गया है।जो भक्तों के आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके साथ ही मंदिर को अत्याधुनिक आकर्षक विद्युत साज सज्जा के साथ सजाया गया है।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा