चालान को लेकर बीजेपी नेता और पुलिस में झुमाझटकी, वीडियो वायरल, दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच

रतलाम। बीजेपी नेता के चालान को लेकर पुलिस से विवाद के बाद झुमाझटकी हुई।इस विवाद के बाद ग्रामीणों ने महू-नीमच फोरलेन हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान करीब ढाई घंटे तक हाईवे के दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में वाहन फंसे रहे।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।इस मामले में आला अफसरों ने दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच किया है।

रतलाम जिले के पिपलौदा के भाजपा मंडल के कार्यसमिति सदस्य देवी सिंह गुर्जर का गाड़ी के चालान को लेकर पुलिस से विवाद हो गया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब 7 बजे देवीसिह बाइक से रतलाम नाका से होकर गुजर रहे थे। यहां जावरा सिटी पुलिस वाहनों की जांच कर चालानी कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान देवी सिंह गुर्जर को चालान की कारवाही के दौरान रोका।बताया जा रहा है कि पुलिस के रोकने पर वे नहीं रुके तो पुलिस ने उन्हें पकड़ा और चालान काट दिया। इसे लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद पुलिस उन्हें पकड़कर अपने वाहन में बैठाने लगी। इस दौरान झूमाझटकी भी हुई।पुलिस के साथ विवाद के कुछ देर बाद देवी सिंह वहां से चले गए। लेकिन रात करीब 7.30 बजे बड़ी संख्या में गुर्जर के समर्थक और ग्रामीण सैंकड़ों की संख्या में समर्थक जावरा के रतलाम नाका पर पहुंच गए और फोरलेन पर जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारी उन्हें समझाते रहे। लेकिन ग्रामीण पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।ग्रामीणों ने पुलिस पर बीजेपी नेता देवी सिंह गुर्जर के साथ मारपीट का आरोप लगाया और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।कारवाही के आश्वासन के बाद जाम खोला गया।देर रात एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने जावरा सिटी थाने के दो सब इंस्पेक्टर को लाइन अटैच कर दिया।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा