भ्रष्ट बाबू को लोकायुक्त ने पकड़ा

भोपाल।लोकायुक्त भोपाल ने भोपाल विकास प्राधिकरण के कार्यालय मे ट्रैप की कार्यवाही करते हुए सरकारी बाबू क़ो 40000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा।आरोपी बाबू ने मकान की लीज के नवीनीकरण के लिए 335000 रुपयों की रिश्वत की मांग की थी। 
    लोकायुक्त भोपाल की टीम ने भोपाल विकास प्राधिकरण के कार्यालय मे पदस्थ बाबू सहायक ग्रेड 1 तारकचंद दास को पकड़ा।बाबू तारकचंद आवेदक किसान से उसके रत्नागिरी रायसेन रोड पिपलानी स्थित मकान की लीज के नवीनीकरण के लिए 335000 रुपयों की रिश्वत की मांग की थी। आवेदक किसान अपने मकान की लीज के नवीनीकरण के लिए पिछले 6 महीनों से बावू तारकचंद दास के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो गया था। परन्तु बाबू बिना रिश्वत लिए काम नहीं कर रहा था। व्यथित होकर आवेदक जो पेशे से सामान्य सा किसान हैं ने लोकायुक्त मे आकर पुलिस अधीक्षक क़ो शिकायत की. शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निरीक्षक नीलम पटवा की अगुवाई मे टीम ने आज BDA के भ्रष्ट बाबू टी सी दास उर्फ़ तारक चंद दास पिता स्वर्गीय श्री कालीपत दास उम्र 58 वर्ष सहायक ग्रेड 1 निवासी मकान नंबर 10 पंचशील नगर भोपाल क़ो आवेदक से 40000 रूपये लेने पर पकड़ा।आरोपी दास के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।टीम के अन्य सदस्य निरीक्षक रजनी तिवारी,निरीक्षक घनश्याम मर्सकोले,प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी,  मुकेश सिंह,राजेंद्र पावन,नेहा परदेसी आरक्षक मनमोहन साहू शामिल थे।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा