एएसपी की बहु ने की आत्महत्या

इंदौर।इंदौर में एडिशनल एसपी की बहु ने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतका की शादी के अभी दो माह भी नहीं हुए थे।आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।  एमआईजी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया है।

   एडिशनल एसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल की बहु ने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।28 वर्षीय श्रेया सिंह की शादी 12 जुलाई को वरुण सिंह से शादी हुई थी।श्रेया का मायका खजराना रोड़ पर क्लासिक पूर्णिमा इस्टेट में है, जहां वह आई थी। श्रेया ने मायके में ही फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली। घरवालों ने बेटी को फांसी फंदे पर लटकता देख  पुलिस को सूचना दी।थाना एमआईजी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।आत्महत्या के मामले का खुलासा नहीं  हुआ।लेकिन पुलिस ने मृतका का फोन जप्त कर लिया है।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा