शहडोल।जिले में एक नाबालिग को कुछ युवकों ने मुर्गा बनाकर बेरहमी से पीटा और कुकड़ू कू बुलवाया।इस वारदात का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में कुछ युवक एक नाबालिग की लात घूंसों से बेरहमी से पिटाई करते साफ नजर आ रहे है।पीड़ित नाबालिग ने मामले शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की है।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एफसीआई गोदाम के पास सुनसान जगह में झाड़ियों के पीछे कुछ युवक एक नाबालिग को ले जाकर पहले लात घूंसों से पिटाई की, फिर मुर्गा बनाकर कुकड़ू कू बुलवाया। इस दौरान नाबालिग का एक साथी अपने दोस्त के लिए रहम की मन्नत की तो एक हमलावर उसकी भी पिटाई कर दी। पिटाई का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।