प्रियंका को लेकर पोस्ट,बवाल के बाद तहसीलदार की सफाई,“नौकर” हैं, “शाह” बनने को कोशिश मत कीजिए:कांग्रेस

गुना। जिले के कुंभराज में पदस्थ तहसीलदार अमिता सिंह के फेसबुक पर हुई एक पोस्ट ने राजनीति को गर्मा दिया था।वह फेसबुक आईडी हैक की हुई है।तहसीलदार ने अपने अकाउंट पर यह पोस्ट की।आपको बता दे कि  फर्जी अकाउंट के पोस्ट में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर कहा है कि कैमरा सामने आते ही मुंह छिपाकर लंदन में दारू पी रही हैं।

कुंभराज में पदस्थ तहसीलदार अमिता सिंह के फेसबुक से एक पोस्ट वायरल हो रहा है।पोस्ट में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव  प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की फोटो डाली गई है और साथ ही में हिंदू, कोलकाता, लड़की हूं लड़ सकती हूं जैसी बातों का जिक्र किया गया है। हालांकि बाद में पोस्टर डिलीट कर दिया गया और पोस्टर वायरल होने के बाद अमिता सिंह की सफाई सामने आई है।अमिता सिंह ने फेसबुक पर लिखा है कि अपने सभी मित्रो को सूचित करना चाहती हूँ कि मेरी FB id हैक हो गई है, किसी के द्वारा मेरी क्लोन id बना कर से कोई राजनीति से प्रेरित पोस्ट की गई है,मेरे द्वारा अपनी id चेक करने पर ऐसी कोई पोस्ट मिली नहीं है, कृपया यदि कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट आये तो स्वीकार न कीजियेगा। मैं इस सम्बन्ध में साइबर सेल में कंप्लेंट कर रही हूँ ।कृपया सभी मित्र गण सूचित हो और ध्यान रखियेगा,सादर।

इस पोस्ट को लेकर कांग्रेस ने अमिता सिंह को आडे हाथ लिया और मीडिया प्रभारी के के मिश्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, ‘बहन जी,अपनी हैसियत और दायरे में रहकर नौकरशाह बनी रहिए, “नौकर” हैं, “शाह” बनने को कोशिश मत कीजिए,महिलाओं के हितों की बातें करना न्यायोचित है किंतु उसे लेकर आपकी कथित चेतना,संवेदनायें, दर्द की अनुभूति और अभिव्यक्ति की आज़ादी एक वर्ष से अधिक की अवधि से मणिपुर में बहनों के साथ हो रहे अत्याचारों, सार्वजनिक बलात्कारों व उनकी हो रही सरेराह हत्याओं पर कहां काफ़ूर हो गयी ? आप गुना में पदस्थ होकर यदि “किसी राजनेता विशेष” को उपकृत कर अपनी सरकारी सेवाओं में इजाफ़ा अर्जित करना चाहती हैं तो आप ग़लतफ़हमी में हैं….मज़बूर हूं, जवाब उसी लहजे में नहीं दे पा रहा हूं….’

Popular posts from this blog

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा

मात्र 3 महीने के शिशु पर आखों की सर्जरी,मेडिकल विज्ञान का चमत्कार