अपराधी की मां और नाबालिक बेटे पर चले पुलिस के डंडे,वीडियो वायरल,जांच के आदेश

कटनी। कटनी जिले में एक महिला और उसके 15 साल के बच्चे के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस मामले को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर मोहन सरकार पर निशाना साधा है।कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
       वायरल हुए इस वीडियो में कटनी जीआरपी टीआई अरुणा वाहने 10 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश दीपक बंशकार की मां कुसुम वंशकार और नाबालिग बेटा दीपराज वंशकार को डंडे से पिटाई करते दिख रही है।इस दौरान थाने के दूसरे पुलिस वाले डंडे चलाते दिख रहे है। लड़का हाथ जोड़कर कुछ कहता दिखाई दे रहा है।यह घटना का पूरा वीडियो प्रभारी के कमरे में लगे शासकीय सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को सोशल मीडिया पर आड़े हाथ लिया।कांग्रेस नेता और पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जीआरपी द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही उनके भक्षक बन रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि कानून-संविधान के नुमाइंदों ने यह हरकत एक दलित परिवार के साथ की है।

जांच के आदेश–रेल एसपी 

यह वीडियो सामने आने पर जबलपुर रेल एसपी शिमला प्रसाद ने जांच बैठा दी है। इस मिल की जांच उप पुलिस अधीक्षक रेल करेंगे। वीडियो अक्टूबर 2023 का है। वीडियो में दिख रहे लोग शातिर अपराधी दीपक वंशकार के परिजन हैं। दीपक पर 19 अपराध दर्ज हैं। वह वर्ष 2017 से निगरानीशुदा बदमाश है।





Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा