एसडीएम और बाबू पर आरोप, एसपी से शिकायत

दतिया। भांडेर एसडीएम नीरज शर्मा और बाबू कमलेश श्रीवास्तव पर युवती ने आपत्ति जनक बाते करने और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।युवती ने पुलिस अधीक्षक के नाम पर शिकायती आवेदन दिया है।युवती पहले भांडेर थाना में रिपोर्ट लिखने गई।लेकिन मामला बड़े अफसर के खिलाफ था इसलिए रिपोर्ट नही लिखी गई।जांच कर कारवाही का आश्वासन मिला।
        पीड़िता युवती ने शिकायत में लिखा है कि भांडेर एसडीएम ऑफिस एक प्रकरण के संबंध में गई थी भाण्डेर एसडीएम ऑफिस युवती के पिता का प्रकरण चल रहा है। पिता दतिया में ड्राइवर है इसलिए युवती अपनी मां  के साथ प्रकरण के संबंध में जानकारी के लिए आई थी।इस संदर्भ में 21 अगस्त को एसडीएम कोर्ट में मां के साथ गई तब एसडीएम आफिस में पदस्थ बाबू कमलेश श्रीवास्तव  युवती को आफिस के ही अंदर बने रुम में एसडीएम से मिलवाने ले गया।इस दौरान युवती के साथ आपत्तिजनक बाते कर छेदछाड़ हुई।युवती का आरोप है कि इससे पहले भी बाबू ने उसे एसडीएम के क्वार्टर में ले जाने का प्रयास किया था।इस मामले की शिकायत करने युवती भाण्डेर थाने पर गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया को दिया।युवती ने शिकायती आवेदन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा