छात्रा ने दिखाई बहादुरी तो पुलिस ने भी पंचायत सचिव को भिजवाया जेल
ग्वालियर।पुलिस ने एक रंगीले पंचायत सचिव को सलाखों के पीछे डाला।आरोपी पंचायत सचिव दिन दहाड़े नाबालिग छात्राओं के साथ अश्लील हरकत कर फोन पर गंदी फिल्म दिखाने की कोशिश की थी।बहादुर छात्राओं ने हिम्मत दिखाई ओर पुलिस ने गिरफ्तार किया।अब रंगीले पंचायत सचिव जेल में है।
मामला आंतरी थाने का है जहा बहादुर बेटियो से पंगा लेने ग्राम कैथी के रंगीले पंचायत सचिव राकेश शर्मा को महंगा पड़ा।बहादुर छात्रा अपनी दो सहेलियों के साथ कंचन माहौर सर के यहाँ पर कोचिंग पढ़ने के लिये टमटम से आंतरी जाते है। वापस आते समय जब तक टमटम नहीं आती है तब तक तीनों पीडब्लयूडी ऑफिस पर टमटम का इंतजार करते हैं।जहा पिछले तीन चार दिनों से राकेश शर्मा नाम का आदमी पीछा कर अश्लील इशारे करता है।हद तो तब हो गई जब तीनो दोपहर में रोजाना की तरह पीडब्लयूडी के ऑफिस के बाहर टमटम का इंतजार कर रहे थे वहॉ पर राकेश शर्मा आया और अश्लील इशारे करते हुये अपने फोन में अश्लील व गंदी फिल्म चालू करके तीनो छात्राओं की ओर मोबाइल करके दिखाने लगा। फिर जानबूझकर आगे आकर अपने फोन से वीडियो दिखाने लगा।बहादुर छात्रा ने राकेश का मोबाइल छुडाने की कोशिश की तो वह अपना मोबाइल लेकर वहां से भाग गया। प्रेषण बहादुर छात्रा ने थाना आंतरी में शिकायत की।पुलिस ने भी मामले को गंभीरता और छात्र की बहादुरी को देखा और आरोपी राकेश शर्मा के खिलाफ धारा 75,77,78 बीएनएस 7/8 पॉस्को एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी के घर पर दबिश दी तो आरोपी घर पर उपस्थित नही मिला। पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी को पकड़ने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया।आरोपी रंगीले पंचायत सचिव राकेश शर्मा को आंतरी तिराहे पर घेराबंदी कर पकड़ लिया।आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहॉ से न्यायालय के आदेश पर आरोपी को डबरा जेल भेजा गया।
एटलास्ट न्यूज समूह बहादुर बेटी और बेटी की शिकायत पर त्वरित कारवाही को करने वाले सभी जाबाज पुलिस को धन्यवाद करता है....