जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण का केक,हिंदू नेता भड़के,कारवाही की मांग

ग्वालियर।ग्वालियर एक रेस्टोरेंट में भगवान कृष्ण का केक बना दिया।नाराज हिंदू नेताओं नेइसके विरोध में पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया ।ज्ञापन में कहा कि इससे हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाये आहत हुई है।ओर तत्काल कारवाही की मांग की।
   ग्वालियर के परम रेस्टोरेंट ने जन्माष्टमी के दिन भगवान् श्री कृष्ण के बालरूप का केक बना दिया ओर बेचने के लिए रखा।शहर के हिंदू संगठनों ने इसे एक घिनोना कृत्य माना ओर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंच कर अपना विरोज दर्ज किया।सर्व हिन्दू समाज के नेता वसंत गोड्याले ने इसे हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाये आहत करने वाला काम माना ओर कहा कि रेस्टोरेंट संचालक गुलाटी की हिन्दू विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करता है।  विरोध में हिंदू नेता वसंत गोड्याले  पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर  परम रेस्टोरेंट के संचालक संत गुलाटी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की और चेतवाणी दी कि जल्द आरोपी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गयी तो हिन्दू समाज आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा ।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा