करोड़ों का मालिक निकला रिश्वत मांगने वाला बाबू

भोपाल।लोकायुक्त भोपाल ने पकड़े बीडीए का सहायक  ग्रेड 3 का कर्मचारी ताराचंद दास करोड़ों का मालिक निकला।लोकायुक्त ने ताराचंद के निवास पर की तलाशी तब काली कमाई की जानकारी सामने आई।

लोकायुक्त ने ताराचंद को रिश्वत सहित पकड़ने के बाद घर की तलाशी ली।लोकायुक्त को जांच में पता चला कि बाबू ताराचंद ने अपने परिवार और परिचितों के नाम पर भी प्रॉपर्टीज ले रखी है।अभी तक की कार्रवाई में आरोपी के घर से विभिन्न संपत्ति संबंधी दस्तावेज एवं जानकारी प्राप्त हुई।
1-आरोपी की पत्नी मंदिरा दास के नाम पर कस्तूरबा नगर मे माँ गंगा होटल दो फ्लोर व बॉयज हॉस्टल दो फ्लोर तथा एक फ्लोर निर्माणाधीन ।
2-मंदिरा दास एम पी नगर मे स्वयं के ऑफिस मे तथा नंबर 3 BDA ऑफिस के सामने मे स्टाम्प वेंडर का काम करती है ।
3-मंदिरा पंचशील नगर मे एक ग्राहक सेवा केंद्रsbi kiosk, mp ऑनलाइन का संचालन भी करती है. जो इनकी माता ईवा चटर्जी के मकान मे है ।
4-पंचशील मकान नंबर 10  स्वयं के मकान मे 14 किरायेदार है।
5-पंचशील मकान नंबर 11 माता ईवा चटर्जी के नाम पर है जिसमे 16 किरायेदार है ।सभी 30 किरायेदारों का किराया मंदिरा क़ो प्राप्त होता है।
6-एमपी नगर जोन 2 मे आनंद नमकीन के पास दुकान मंदिरा के नाम पर है जिसे किराये पर दे रखा है।
7-बैंक ऑफ़ बड़ोदा मे माता के साथ जॉइंट लाकर है।
8-टाटा punch, टाटा xenon  pick up, xylo, दो स्कूटी, बुलेट की भी जानकारी मिली है।
9-मंदिरा के पिता स्वप्न कुमार 27 पंचशील नगर मे रहते है।
10-मंदिरा तथा उसकी माँ के नाम पर E6 अरेरा कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड मे 4500 sq ft के प्लाट पर तीन मंजिला भवन था जिसे वर्ष 2016 मे 19000000 मे बेचा है।

    शुक्रवार को भोपाल विकास प्राधिकरण के कार्यालय मे ट्रैप की कार्यवाही करते हुए सरकारी बाबू क़ो 40000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा। बाबू सहायक ग्रेड 1 तारकचंद दास ने किसान से उसके रत्नागिरी रायसेन रोड पिपलानी स्थित मकान की लीज के नवीनीकरण के लिए 335000 रुपयों की रिश्वत की मांग की थी।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा