गलत व्यवहार व ध्यान नहीं रखने से परेशान वृद्धजन के लिए सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत
इंदौर।इंदौर पुलिस ने सीनियर सिटीजन की समस्याओं के समाधान के लिए सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत की ।जिसमे पुलिस उपायुक्त जगदीश डावर ने काउंसलिंग कर, बुजुर्गों की समस्याओं के समाधान किया जा रहा है।
इंदौर पुलिस की सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत, लगातार हर संभव प्रयास कर, बुजुर्गों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को आजाद नगर थाना क्षेत्र निवासरत 60 वर्षीय वृद्ध मां ने कहा कि बेटा और बहू दोनों अलग-अलग हो गए हैं । बहू ससुराल चली गई बेटा कहीं चला गया है। इस पर टीम ने बेटे और बहू दोनों को बुलाकर जानकारी प्राप्त की गई तो बहु का आरोप था कि मेरे पति के किसी अन्य महिला के साथ चले गए थे ,तो मैं यहां क्यों रहूं, इसी बात पर विवाद हुआ था।
पुलिस पंचायत के द्वारा दोनों की काउंसलिंग की और काफी विचार विमर्श एवं समझाइश के पश्चात बेटे और बहू दोनों साथ-साथ रहने की बात पर तैयार हो गए, और वृद्ध मां के साथ में खुशी-खुशी विदा ली।वही थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत निवासी रिटायर्ड कांस्टेबल के मकान पर बेटे बहू ने प्रथम मंजिल पर कब्जा कर किसी को किराए पर दे दिया है । किराया बेटे बहू के द्वारा लिया जाता है, और उन्हें निकाल दिया गया है। रिटायर्ड कांस्टेबल किराए के घर मे रह रहे हैं।
आज पुलिस पंचायत में बहू के साथ और कई रिश्तेदार इकट्ठे हुए काउंसलिंग के पश्चात में, पंचायत में प्रस्तावित किया कि वृद्ध व्यक्ति की सहमति पर, किराएदार से किराया बहू अपने ससुर को दिलवायगी या फिर वह स्वयं खाली करवा कर उन्हें रहने के लिए देंगे।
कांस्टेबल के द्वारा और उनकी पत्नी के द्वारा कहा गया है कि हम स्वयं वहां पर निवास करेंगे इस पर सहमति बनी।एक अन्य प्रकरण में परदेसीपुरा थाना अंतर्गत रहने वाले 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति के द्वारा शिकायत की गई बेटे-बहू परेशान करते है, पोता पोती से मिलने नहीं दिया जाता है और बेटा कभी हमारी पूछ परख नहीं करता है,ना हमसे मिलता है ना हमारे भरण पोषण पर ध्यान देता है।पुलिस पंचायत में लगातार दो काउंसलिंग के पश्चात पुत्र, पिता के बीच में सहमति बनी और बच्चों को मिलने दिया जाकर उन पर वह ध्यान भी देगा इस बात पर सहमति बनी।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के काउंसलर सदस्यों डॉक्टर आर.डी. यादव, पुरुषोत्तम यादव, रमेश शर्मा, सन्नी मोदी, संजय शर्मा की कॉउंसलिंग टीम को कुछ प्रकरण प्राप्त हुए प्रकरणों में से तीन का निराकरण हुआ तथा शेष में सुनवाई कर आगे की तारीख सुनिश्चित हुई।