प्यार,शादी फिर धोखा...पीड़ित पति पहुंचा थाने
इंदौर(सूरज शर्मा)।इंदौर में शादी के दो साल बाद एक दुल्हन अपने पति के 15 लाख रुपए की रकम लेकर भागी है। पीड़ित पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।अब पुलिस इस दुल्हन की तलाश में जुट गई है।
हीरा नगर क्षेत्र के पीड़ित संदीप पीलोदा पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा है। पुलिस शिकायत में संदीप ने कहा कि उसे 2022 की दीपावली में एक महिला से पहली नजर में प्यार हो गया और पांच महीने बाद उससे शादी कर ली।संदीप शादी के बाद घर जमाई बनकर अपनी ही पत्नी के मायके में रहने लगा।इस दौरान महिला ने संदीप से सोने-चांदी की ज्वेलरी खरीदवाई और प्लाट के लिए जमा किए 15 लाख रुपए अपने पास रख लिए।फिर कुछ दिनों तक साथ रहने के बाद संदीप से दूरी बनाने लगी और जब संदीप ने अपनी रकम वापस मांगी तो महिला अपने परिजनों के साथ कहीं चली गई।खोजबीन की तब संदीप को पता चला कि उसकी पत्नी पहले भी कई शादियां कर चुकीहै। संदीप के अनुसार, उसकी पत्नी ने 21 मई 2024 को दीपक जैन से लव मैरेज कर ली मैरिज सर्टिफिकेट भी पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।