मां ने की बेटे और बेटी की हत्या

रायसेन।रायसेन में एक मां ने अपने 3 साल के बेटे और 5 साल की बेटी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।शव के पास एक जला हुआ गद्दा भी मिला है।पुलिस आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है।

    जिले के देवरी थाना क्षेत्र में  राधिका आदिवासी ने 5 साल की बेटी नेना और 3 साल का बेटा देव की गर्दन कुल्हाड़ी से काट दी।उसके बाद वहा से चली गई।लेकिन घटना का पता तब चला जब घटना स्थल झोपड़ी से धुआं निकलते दिखा।धुआं देख कर पड़ोसी जब झोपड़ी के पास पहुंचे तो दोनों बच्चे  लहूलुहान पड़े थे और पास में ही कपड़े और सामान जल रहा था। ऐसे में आग बुझा कर मृतकों के दादा को फ़ोन पर जानकारी दी।दादा ने  बेटे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को समीप से गिरफ्तार किया।हत्या की वजह पूछी तो आरोपी महिला ने बताया कि वह पति के साथ रहना नहीं चाहती थी, इसलिए बच्चों की हत्या की। महिला ने बताया कि खुद भी मरना चाहती थी, लेकिन सुसाइड नहीं किया।



Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा