अमेरिका में नेपाली छात्र की हत्या,आरोपी गिरफ्तार
टेक्सास।अमेरिका के टेक्सास में ह्यूस्टन कम्युनिटी कॉलेज की नर्सिंग छात्रा नेपाली मुन पांडे की हत्या के मामले में भारतीय मूल के बॉबी सिंह शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है। 51 वर्षीय शाह ने मुन को लूटपाट की कोशिश के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
नेपाल मूल की छात्रा मुना पांडे का शव सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे मुना के ह्यूस्टन स्थित अपार्टमेंट से बरामद हुआ। मुना के शरीर पर गोलियों के कई निशान थे। हत्या की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच के दौरान अपार्टमेंट से निकलते हुए आरोपी बॉबी सिंह शाह की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई थी।जिसके आधार पर बॉबी को गिरफ्तार किया गया।