चिता सजी, फिर ''जिंदा'' हो गई महिला...ले गए अस्पताल में...जानिए क्या हुआ
शिवपुरी। जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान एक 56 साल की महिला में अचानक हलचल शुरू हो गई। मृत महिला के शरीर में हलचल के साथ ही उसे पसीना आ रहा था। मौके पर ही उसे सीपीआर (CPR) दिया गया और एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।
जिले में शिक्षा विभाग के डीईओ ऑफिस में लिपिक के पद पर पदस्थ रविन्द्र श्रीवास्तव की 56 वर्षीय पत्नी अनिता श्रीवास्तव को टाइफाइड हो गया था।अनिता का कुछ दिनों तक इलाज चला, लेकिन इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई। हैरत की बात यह है कि जब महिला को हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया गया और चिता सज ही रही थी कि अचानक महिला के शरीर में हरकत होने लगी और शरीर से पसीना छूटने लगा। परिजन यह देख अचानक चौकन्ने हुए और महिला को सीपीआर देने के साथ हाथ-पैर गरम करने लगे, ताकि महिला की सांसें चलती रहे।कुछ देर बाद एम्बुलेंस आई और महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहा डॉक्टरों ने महिला की नब्ज टटोली और अन्य उपचार की प्रक्रिया की, किन्तु दोबारा महिला की सांसें थम चुकी थी और डॉक्टरों को दोबारा उक्त महिला को मृत घोषित करना पड़ा। इसके बाद परिजनों ने दोबारा चिता सजवाई और महिला का अंतिम संस्कार किया गया।डॉक्टर का कहना था कि मृत शरीर में कुछ घंटे तक हलचल देखी जा सकती है।यह भ्रम की होता है।