कांग्रेसी नेता ने की फायरिंग,वीडियो आया सामने,बीजेपी ने कंसा तंज,पटवारी नही पहचानते नेता को


इंदौर।इंदौर के पॉश कॉलोनी में सिल्वर स्प्रिंग कॉलोनी में आधी रात को कांग्रेस नेता ने फायरिंग कर दी। इस मामले में कॉलोनी की सिक्योरिटी एजेंसी ने कांग्रेस नेता प्रमोद रघुवंशी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। फायरिंग की वीडियो सामने आने के बाद भाजपा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर सवाल दागे।हालाकि जीतू पटवारी ने कहा कि मैं किसी प्रमोद को नहीं जानता हूं।  
    शुक्रवार को तेजाजी नगर इलाके की सिल्वर स्प्रिंग फेस-2 में रात करीब  12 बजे के लगभग अचानक फायर की आवाजे आई।कांग्रेसी नेता प्रमोद रघुवंशी अपनी लाइसेंसी बंदूक से हवा की ओर एक के बाद एक फायर कर रहे थे।घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।कालोनी की सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड कमलसिंह परिहार ने बताया कि मेरी रात को ड्यूटी के दौरान अचानक फायर की आवाज आने लगी जब देखा तो प्रमोद रघुवंशी अपनी लाइसेंसी बंदूक से हवा की ओर एक के बाद एक फायर कर रहे हैं। इससे पूरी कॉलोनी दहशत में आ गई।इस मामले में गणेश ने पुलिस में शिकायत की है।शिकायत दर्ज कराने वाले गणेश सिंह, संतोष ठाकुर और गार्ड कमलसिंह परिहार ने बताया कि तीन महीने पूर्व भी कांग्रेसी नेता प्रमोद रघुवंशी रात में हंगामा कर दिया था और एक युवक को बेटे के साथ मिलकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा , वीडियो बनाकर माफी मंगवाई थी।अब इस मामले में भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी पर तंज कंसा और कहा कि जीतू पटवारी कब यहां जा रहे हैं, कब अपने समर्थक को कांग्रेस से बाहर निकालने का आदेश निकालेंगे....?वही जीतू पटवारी ने कहा कि वैसे भी मैं किसी प्रमोद को नहीं जानता हूं। पूरे प्रदेश में घूमता हूं, कोई कहीं भी मिले और कुछ कर देगा तो क्या जीतू पटवारी जिम्मेदार माना जाएगा।

Popular posts from this blog

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा

मात्र 3 महीने के शिशु पर आखों की सर्जरी,मेडिकल विज्ञान का चमत्कार