थाने में मौत, टीआई, एसआई समेट 4 सस्पेंड


खंडवा।शुक्रवार रात को खंडवा के पंधाना थाने में चोरी के मामले में संदेही आदिवासी युवक ने आत्महत्या कर ली। इस मौत को मृतक के परिजनों ने हत्या करार दिया।फिलहाल इस मामले में पंधाना टीआई विकास खींची, एसआई हिमाल डामोर, कॉन्स्टेबल नारायण और अनिल को सस्पेंड कर दिया गया है।

20 लाख की चोरी के संदेह में पुलिस 21 अगस्त को धर्मेंद्र पिता गुमान सिंह को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी।पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 18 बाइक चोरी तो स्वीकार की।उसके पास से चोरी की तीन बाइक जप्त की बाकी वह बेच चुका था।अब पुलिस उसे  20 लाख की चोरी के मामले में पूछताछ कर रही थी।ऐसे में शुक्रवार की रात 10 बजे आरोपी ने चादर फाड़ कर फंदा बनाया और फांसी लगा ली।पुलिस ने देखा तो उसे लेकर अस्पताल पहुंची लेकिन बचा नही पाई।इधर धर्मेंद्र के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। इस मामले में न्यायिक जांच भी शुरू हो गई है।मजिस्ट्रेट की निगरानी में डॉक्टरों को पैनल पोस्टमॉर्टम कर रहा है।पुलिस विभाग ने पंधाना TI विकास खींची, SI हिमाल डामोर, कॉन्स्टेबल नारायण और अनिल को सस्पेंड कर दिया है।

। 

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा