5 सट्टेबाज पकड़े, लाखों रूपये का हिसाब-किताब मिला

ग्वालियर।क्राईम ब्रांच ग्वालियर ने तानसेन नगर के
एक फ्लैट में ऑनलाईन सट्टा खिलवा रहे 5 सट्टेबाजों को पुलिस ने पकड़कर उनसे कम्प्यूटर व मोबाइल सहित पॉच लाख से अधिक का माल जप्त किया।सटोरियों के पास से मिले मोबाइल व नोटबुक में लाखों रूपये का हिसाब-किताब भी मिला।पकड़े गए 4 आरोपी जम्मू कश्मीर से है वही एक हैदराबाद से है।

 क्राईम ब्रांच ग्वालियर ने मुखबिर सूचना पर तानसेन नगर की कमला बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 201 के अंदर जाकर देखा तो कमरे में 5 व्यक्ति लेपटॉप व मोबाइल चलाते हुये दिखेे, जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा पॉचों व्यक्तियों को कमरे में ही पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम जतिन कुमार, मुनीष वर्मा, राजेश कुमार, अनिल कुमार, मोहम्मद शारिक बताया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये व्यक्तियों के पास से मिले लेपटॉप व मोबाइल फोन को खोलकर चेक किया तो उनमें क्रोम ब्राउजर पर 100पेनल.कॉम बेटिंग साइट खुली हुई मिली, जिसमें ऑनलाइन क्लाइंट जुडे हुये थेे एवं लेनदेन संबंधी लाखों रूपये का हिसाब-किताब भी मिला। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये व्यक्तियों से सट्टे के संबंध में पूछताछ की तो उन्होने 100पेनल.कॉम बेटिंग साइट में गेमिंग आईडी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के गेमों में क्लाइंट को जोड़कर हारजीत का दाब लगाकर ऑनलाइन सट्टा खिलवाना बताया। पुलिस टीम को कमरे से एचपी के 2 कम्प्यूटर मय 2 कीबोर्ड, 2 माउस, 1 एडाप्टर, 1 लेपटॉप, विभिन्न कंम्पनी के 13 मोबाइल मय 4 चार्जर, 1 जिओ वाईफाई राउटर, 3 एक्सटेंशन बोर्ड, विभिन्न बैंकों के डेबिट कार्ड, चैकबुक, बैंक पासबुक, 4 नोटबुक जिसमें लेनदेन संबंधी हिसाब किताब लिखा हुआ मिला, जिन्हे पुलिस टीम ने जप्त किया गया।आरोपियों ने बताया है कि जोंटी उर्फ करन राठौर निवासी फ्लैट नंबर 201 कमला रेसीडेन्सी तानसेन नगर के लिये वह ऑनलाइन सट्टा खिलवाते थे जिसके एवज में वह उन्हे 40 हजार रूपये प्रतिमाह देता था। जांेटी उर्फ करन राठौर कभी-कभी आकर हिसाब लेकर जाता था। पुलिस टीम द्वारा फ्लैट मालिक जोंटी उर्फ करन राठौर की तलाश की जा रही है। 


Popular posts from this blog

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा

मात्र 3 महीने के शिशु पर आखों की सर्जरी,मेडिकल विज्ञान का चमत्कार