सफाई में ऐसे ही नंबर 1 नही बना इंदौर..
इंदौर।सफाई में देश में नंबर वन इंदौर ऐसे ही नही है।बुधवार को सफाई को लेकर जो हुआ वह देश के हर शहर के लिए मिसाल बन गया।महापौर हो या कलेक्टर सब ने झाड़ू उठाई और सफाई कर दी।
इंदौर में बुधवार को सफाई कर्मियों को गोगानवमी की छुट्टी दी गई।इसे में सफाई को लेकर जागरूक प्रशासन , जनप्रतिनिधि और स्थानीय रहवासियों ने शहर को साफ रखा। दरअसल सबने एक दिन पहले ही शहर को साफ रखने का जिम्मा उठाया।बुधवार की सुबह जन सहयोग से सफाई अभियान चलाया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बुधवार की सुबह राजवाड़ा से सफाई अभियान की शुरुआत की।कलेक्टर,कमिश्नर और सभी प्रशासनिक अधिकारी झाड़ू लेकर सफाई में लगा गए।महापौर पुष्पमित्र ने कहा कि सफाई मित्र साल भर अपना कर्तव्य निभाते है। अब हमारा दायित्व है कि उनकी छुट्टी के दिन भी हम इंदौर को साफ-स्वच्छ बनाए रखेंगे।हर वार्ड में पार्षदों को यह जिम्मेदारी दी गई की वह अपना वार्ड साफ करे ओर मेहनत रंग लाई।सुबह से ही नेता अधिकारी हाथ में झाड़ू लेकर काम पर लगा गए।