अपेक्स बैंक की वेबसाइट हैक,1लाख की फिरौती मांगी

भोपाल। अपेक्स बैंक की वेबसाइट एक बार फिर हैक हो गई है।हैकर्स ने 1 लाख डॉलर यानी भारतीय राशि में करीब 84 लाख रुपयों की फिरौती की मांग की है। यह राशि नहीं देने पर हैकर्स ने किसानों का डेटा लीक करने और खातों से पैसे निकालने की धमकी दी है।
       अपेक्स बैंक की वेबसाइट हैक है उसे खोलने पर राइजिंग आफ द राजाकार हीरोज लिखा आ रहा है। हैकर्स ने लिखा है कि किसानों के पैसे बचाने के लिए एपेक्स बैंक के पास अभी भी 100,000 डॉलर की फिरौती देने का समय है। यदि फिरौती दे दी गई तो किसी भी खाताधारक को निशाना नहीं बनाया जाएगा। फिरौती नहीं दी गई तो गरीब किसानों और अमीरों दोनों का डेटा लीक होने वाला है।बता दे कि 15 अगस्त की शाम यह वेबसाइट हैक हुई थी। 




Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा