Posts

Showing posts from August, 2024

चालान को लेकर बीजेपी नेता और पुलिस में झुमाझटकी, वीडियो वायरल, दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच

Image
रतलाम। बीजेपी नेता के चालान को लेकर पुलिस से विवाद के बाद झुमाझटकी हुई।इस विवाद के बाद ग्रामीणों ने महू-नीमच फोरलेन हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान करीब ढाई घंटे तक हाईवे के दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में वाहन फंसे रहे।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।इस मामले में आला अफसरों ने दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच किया है। रतलाम जिले के पिपलौदा के भाजपा मंडल के कार्यसमिति सदस्य देवी सिंह गुर्जर का गाड़ी के चालान को लेकर पुलिस से विवाद हो गया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब 7 बजे देवीसिह बाइक से रतलाम नाका से होकर गुजर रहे थे। यहां जावरा सिटी पुलिस वाहनों की जांच कर चालानी कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान देवी सिंह गुर्जर को चालान की कारवाही के दौरान रोका।बताया जा रहा है कि पुलिस के रोकने पर वे नहीं रुके तो पुलिस ने उन्हें पकड़ा और चालान काट दिया। इसे लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद पुलिस उन्हें पकड़कर अपने वाहन में बैठाने लगी। इस दौरान झूमाझटकी भी हुई।पुलिस के साथ विवाद के कुछ देर बाद देवी सिंह वहां से चले गए। लेकिन रात करीब 7.30 बजे बड़ी संख्या में गुर्जर के समर्थक और ग्रामीण सैंकड़ो

छात्रा ने दिखाई बहादुरी तो पुलिस ने भी पंचायत सचिव को भिजवाया जेल

Image
ग्वालियर।पुलिस ने एक रंगीले पंचायत सचिव को सलाखों के पीछे डाला।आरोपी पंचायत सचिव दिन दहाड़े नाबालिग छात्राओं के साथ अश्लील हरकत कर फोन पर गंदी फिल्म दिखाने की कोशिश की थी।बहादुर छात्राओं ने हिम्मत दिखाई ओर पुलिस ने गिरफ्तार किया।अब रंगीले पंचायत सचिव जेल में है।        मामला आंतरी थाने का है जहा बहादुर बेटियो से पंगा लेने ग्राम कैथी के रंगीले  पंचायत सचिव राकेश शर्मा को महंगा पड़ा।बहादुर छात्रा अपनी दो सहेलियों के साथ कंचन माहौर सर के यहाँ पर कोचिंग पढ़ने के लिये टमटम से आंतरी जाते है। वापस आते समय जब तक टमटम नहीं आती है तब तक तीनों पीडब्लयूडी ऑफिस पर टमटम का इंतजार करते हैं।जहा पिछले तीन चार दिनों से राकेश शर्मा नाम का आदमी पीछा कर अश्लील इशारे करता है।हद तो तब हो गई जब तीनो दोपहर में रोजाना की तरह पीडब्लयूडी के ऑफिस के बाहर टमटम का इंतजार कर रहे थे वहॉ पर राकेश शर्मा आया और अश्लील इशारे करते हुये अपने फोन में अश्लील व गंदी फिल्म चालू करके तीनो छात्राओं की ओर मोबाइल करके दिखाने लगा। फिर जानबूझकर आगे आकर अपने फोन से वीडियो दिखाने लगा।बहादुर छात्रा ने राकेश का मोबाइल छुडाने क

अमेरिका में नेपाली छात्र की हत्या,आरोपी गिरफ्तार

Image
टेक्सास।अमेरिका के टेक्सास में ह्यूस्टन कम्युनिटी कॉलेज की नर्सिंग छात्रा नेपाली मुन पांडे की हत्या के मामले में भारतीय मूल के बॉबी सिंह शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है। 51 वर्षीय शाह ने मुन को लूटपाट की कोशिश के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।   नेपाल मूल की छात्रा मुना पांडे का शव सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे मुना के ह्यूस्टन स्थित अपार्टमेंट से बरामद हुआ। मुना के शरीर पर गोलियों के कई निशान थे। हत्या की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच के दौरान अपार्टमेंट से निकलते हुए आरोपी बॉबी सिंह शाह की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई थी।जिसके आधार पर बॉबी को गिरफ्तार किया गया।

कांग्रेसी नेता ने की फायरिंग,वीडियो आया सामने,बीजेपी ने कंसा तंज,पटवारी नही पहचानते नेता को

Image
इंदौर।इंदौर के पॉश कॉलोनी में सिल्वर स्प्रिंग कॉलोनी में आधी रात को कांग्रेस नेता ने फायरिंग कर दी। इस मामले में कॉलोनी की सिक्योरिटी एजेंसी ने कांग्रेस नेता प्रमोद रघुवंशी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। फायरिंग की वीडियो सामने आने के बाद भाजपा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर सवाल दागे।हालाकि जीतू पटवारी ने कहा कि मैं किसी प्रमोद को नहीं जानता हूं।       शुक्रवार को तेजाजी नगर इलाके की सिल्वर स्प्रिंग फेस-2 में रात करीब  12 बजे के लगभग अचानक फायर की आवाजे आई।कांग्रेसी नेता प्रमोद रघुवंशी अपनी लाइसेंसी बंदूक से हवा की ओर एक के बाद एक फायर कर रहे थे।घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।कालोनी की सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड कमलसिंह परिहार ने बताया कि मेरी रात को ड्यूटी के दौरान अचानक फायर की आवाज आने लगी जब देखा तो प्रमोद रघुवंशी अपनी लाइसेंसी बंदूक से हवा की ओर एक के बाद एक फायर कर रहे हैं। इससे पूरी कॉलोनी दहशत में आ गई।इस मामले में गणेश ने पुलिस में शिकायत की है।शिकायत दर्ज कराने वाले गणेश सिंह, संतोष ठाकुर और गार्ड कमलसिंह परिहार ने बताया कि तीन महीने पूर्व भी कांग्रेसी ने

नाबालिक को पीटा,मुर्गा बनवा कर कुकड़ू कू बुलवाया,वीडियो वायरल

Image
 शहडोल।जिले में एक नाबालिग को कुछ युवकों ने मुर्गा बनाकर बेरहमी से पीटा और कुकड़ू कू बुलवाया।इस वारदात का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में कुछ युवक एक नाबालिग की लात घूंसों से बेरहमी से पिटाई करते साफ नजर आ रहे है।पीड़ित नाबालिग ने मामले शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की है।         सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एफसीआई गोदाम के पास सुनसान जगह में झाड़ियों के पीछे कुछ युवक एक नाबालिग को ले जाकर पहले लात घूंसों से पिटाई की, फिर मुर्गा बनाकर कुकड़ू कू बुलवाया। इस दौरान नाबालिग का एक साथी अपने दोस्त के लिए रहम की मन्नत की तो एक हमलावर  उसकी भी पिटाई कर दी। पिटाई का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रियंका को लेकर पोस्ट,बवाल के बाद तहसीलदार की सफाई,“नौकर” हैं, “शाह” बनने को कोशिश मत कीजिए:कांग्रेस

Image
गुना। जिले के कुंभराज में पदस्थ तहसीलदार अमिता सिंह के फेसबुक पर हुई एक पोस्ट ने राजनीति को गर्मा दिया था।वह फेसबुक आईडी हैक की हुई है।तहसीलदार ने अपने अकाउंट पर यह पोस्ट की।आपको बता दे कि  फर्जी अकाउंट के पोस्ट में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर कहा है कि कैमरा सामने आते ही मुंह छिपाकर लंदन में दारू पी रही हैं। कुंभराज में पदस्थ तहसीलदार अमिता सिंह के फेसबुक से एक पोस्ट वायरल हो रहा है।पोस्ट में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव  प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की फोटो डाली गई है और साथ ही में हिंदू, कोलकाता, लड़की हूं लड़ सकती हूं जैसी बातों का जिक्र किया गया है। हालांकि बाद में पोस्टर डिलीट कर दिया गया और पोस्टर वायरल होने के बाद अमिता सिंह की सफाई सामने आई है।अमिता सिंह ने फेसबुक पर लिखा है कि अपने सभी मित्रो को सूचित करना चाहती हूँ कि मेरी FB id हैक हो गई है, किसी के द्वारा मेरी क्लोन id बना कर से कोई राजनीति से प्रेरित पोस्ट की गई है,मेरे द्वारा अपनी id चेक करने पर ऐसी कोई पोस्ट मिली नहीं है, कृपया यदि कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट आये तो स्वीकार न कीजियेगा। मैं

चिता सजी, फिर ''जिंदा'' हो गई महिला...ले गए अस्पताल में...जानिए क्या हुआ

Image
शिवपुरी। जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान एक 56 साल की महिला में अचानक हलचल शुरू हो गई। मृत महिला के शरीर में हलचल के साथ ही उसे पसीना आ रहा था। मौके पर ही उसे सीपीआर (CPR) दिया गया और एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।       जिले में शिक्षा विभाग के डीईओ ऑफिस में लिपिक के पद पर पदस्थ रविन्द्र श्रीवास्तव की 56 वर्षीय पत्नी अनिता श्रीवास्तव को टाइफाइड हो गया था।अनिता का कुछ दिनों तक इलाज चला, लेकिन इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई। हैरत की बात यह है कि जब महिला को हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया गया और चिता सज ही रही थी कि अचानक महिला के शरीर में हरकत होने लगी और शरीर से पसीना छूटने लगा। परिजन यह देख अचानक चौकन्ने हुए और महिला को सीपीआर देने के साथ हाथ-पैर गरम करने लगे, ताकि महिला की सांसें चलती रहे।कुछ देर बाद एम्बुलेंस आई और महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहा डॉक्टरों ने महिला की नब्ज टटोली और अन्य उपचार की प्रक्रिया की, किन्तु दोबारा महिला की सांसें थम चुकी थी और डॉक्टरों को दोबार

छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले में चेतन पाटिल गिरफ्तार

Image
सिंधुदुर्ग।महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले में  कोल्हापुर से स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट चेतन पाटिल को गिरफ्तार किया गया है।राजकोट किले में  छत्रपति शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा तेज हवाओं के कारण ढह गई। प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 दिसंबर 2023 को किया था। शुक्रवार तड़के तीन बजे के आसपास कोल्हापुर क्राइम ब्रांच ने सिंधुदुर्ग केस में स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट चेतन पाटिल को गिरफ्तार किया। पाटिल को मालवन पुलिस के साथ ज्वॉइंट ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया गया और आरोपी को मालवन पुलिस को सौंप दिया।सिंधुदुर्ग पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में ठेकेदार जयदीप आप्टे और स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट चेतन पाटिल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 110, 125, 318 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। 

संत जॉन महा गिरजाघर में स्वास्थ्य की माता का झण्डा चढाया

Image
ग्वालियर।सेंट जॉन महा गिरजाघर में फादर  लॉरेंस एवं संत पॉल चर्च में फादर माइकल ने स्वास्थ्य की माता का झण्डा चढाया।इससे पहले माता मरियम की मूर्ति के साथ चल समारोह निकला गया।     ग्वालियर धर्मप्रांत के प्रवक्ता एबिल एक्सट्रोस एवं फादर पवन डेविड ने जानकरी देते हुए बताया कि गुरुवार को अलीजाबाग, शिंदे की छावनी, लश्कर से संत जॉन महागिरजाघर लश्कर तक माता मरियम की मूर्ति के साथ चल समारोह निकला।जिसमें बच्चे,युवा,महिला, पुरुष ,धर्मभाई बहनें एवं पुरोहितगण शामिल थे जो माला विनती एवं  माता मरियम के आदर में भजन:--- "हे बेदाग कुँवारी येसु की माता, जीवन भर तू  होगी हमारा आसरा प्रणाम प्रणाम प्रणाम मारिया"," आंचल तुम्हारा ओ माँ आशीष देता सदा से, आंचल में हमको रखना, आशीष देना सदा ही" गाते हुए संत जॉन महागिरजाघर, लशकर पहुंच जहां ग्वालियर धर्मप्रान्त के विकार जनरल फादर लॉरेंस  डिसूजा ने माता मरियम का झण्डा चढाया। इसी श्रंखला में हुए संत पॉल चर्च मुरार के प्रांगण में शाम के समय माता मरियम का चल समारोह निकाला गया एवं फादर माइकल अंतोन ने माता मरियम का झण्डा चढाया। इस अवसर पर स

सीएमओ – एसडीएम का वीडियो वायरल,रिश्वत का आरोप,थाने पर प्रदर्शन कर की शिकायत

Image
राजगढ़।जिले के सारंगपुर में सीएमओ ने एसडीएम पर गाली-गलौज करने के गंभीर आरोप लगाए है। सीएमओ ने कहा कि एसडीएम द्वारा नगर पालिका के कार्यों की फ़ाइलो के 25 लाख रुपए मांगे जा रहे है।सीएमओ ने नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ थाने पहुंचकर एसडीएम के खिलाफ शिकायत दी है।इस विवाद का वीडियो वायरल हुआ है।बताया जा रहा है कि इससे पहले दोनों के बीच बंद कमरे में भी विवाद हुआ।    गुरुवार को एसडीएम संजय उपाध्याय और मुख्य नगरपालिका अधिकारी एलएस डोड़ीया का वीडियो वायरल हुआ है।इस वीडियो में नगरपालिका परिसर में शोर मचाते हुए सीएमओ एल एस डोडिया ने एसडीएम संजय उपाध्याय के सामने ही उन पर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद कर्मचारियों के साथ जुलूस निकालकर थाने पहुंचे।  वीडियो में क्या बाते है... इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है।वायरल वीडियो में नगर पालिका सीएमओ एलएस डोडिया चिल्लाते हुए ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ये एसडीएम मुझसे कहता है कि मैं ब्राह्मण हूं, तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। जब देखो जब मुझे आदिवासी होने के नाते इनके द्वारा दबाया जा रहा है। 25 लाख रुपये मांग रहा है।इसके बाद एसडीएम संजय उपाध्याय धीरे

मां ने की बेटे और बेटी की हत्या

Image
रायसेन।रायसेन में एक मां ने अपने 3 साल के बेटे और 5 साल की बेटी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।शव के पास एक जला हुआ गद्दा भी मिला है।पुलिस आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है।     जिले के देवरी थाना क्षेत्र में  राधिका आदिवासी ने 5 साल की बेटी नेना और 3 साल का बेटा देव की गर्दन कुल्हाड़ी से काट दी।उसके बाद वहा से चली गई।लेकिन घटना का पता तब चला जब घटना स्थल झोपड़ी से धुआं निकलते दिखा।धुआं देख कर पड़ोसी जब झोपड़ी के पास पहुंचे तो दोनों बच्चे  लहूलुहान पड़े थे और पास में ही कपड़े और सामान जल रहा था। ऐसे में आग बुझा कर मृतकों के दादा को फ़ोन पर जानकारी दी।दादा ने  बेटे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को समीप से गिरफ्तार किया।हत्या की वजह पूछी तो आरोपी महिला ने बताया कि वह पति के साथ रहना नहीं चाहती थी, इसलिए बच्चों की हत्या की। महिला ने बताया कि खुद भी मरना चाहती थी, लेकिन सुसाइड नहीं किया।

द्रोपदी का डर और डर की द्रोपदी ...वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की कलम से

Image
चलिए अच्छा हुआ कि कोलकाता बलात्कार कांड के बारे में बोलकर राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू भी उस कतार में शामिल हो गयीं जिसमें पहले से लोकसभा के अध्यक्ष श्री ओम  बिरला,राज्य  सभा के सभापति जयदीप धनकड़ और बंगाल के राज्यपाल सीबी आनंद बोस शामिल है।बिरला , ,धनकड़ और बोस पर सरकार के एजेंट के रूप में काम करने के आरोप लग चुके हैं, अब राष्ट्रपति ने भी कोलकाता काण्ड पर अपनी टिप्पणी कर ये सार्वजनिक कर दिया है कि  वे देश की राष्ट्रपति बाद में हैं ,भाजपा की कार्यकर्ता पहले। निर्भया हत्याकांड के बाद सबसे ज्यादा चर्चित और राजनीति का औजार बने कोलकाता काण्ड के बीस दिन बाद राष्ट्रपति जी का बोलना मायने रखता है।  इस मामले में पूरा देश बोल चुका है। एक राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू का बोलना रह गया था। राष्ट्रपति ने मामले पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि सभ्य समाज में बेटियों से ऐसे अपराध मंजूर नहीं हैं.  मैं पूरी घटना से निराश और भयभीत हूं। राष्ट्रपति ने ये बात पीटीआई [भाषा] से बातचीत में कही। जाहिर है की पीटीआई को इस बात के लिए किसी ने आमंत्रित किया होगा कि  वो राष्ट्रपति महोदया से मिलकर कोल

टीम लोकायुक्त ने पकड़ा रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर

Image
छिंदवाड़ा।लोकायुक्त की टीम ने कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव को चंदनगाव की एक दुकान पर रंगे हाथों दबोचा है। सब इंस्पेक्टर ने केस खत्म कराने के नाम पर 50000 की रिश्वत ली।      सब इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव ने ₹100000 की मांग की थी इस बात से परेशान आवेदक ने जबलपुर लोकायुक्त में लिखित शिकायत की थी।शिकायत में आवेदक दुर्गेश सोनी ने बताया की 22 की रात को पुलिस ने उठाया था दूसरे दिन मुझ पर झूठे आरोप लगा कर 24 को थाने के बाहर 1लाख की मांग की और घर पर 25000 लिये 25 को मेरी जमानत हुई।लोकायुक्त ने इस शिकायत के मामले की जांच और मामला shi pane par sv इंस्पेक्टर को ट्रैप किया। 

संविदा कर्मचारी निर्धारित समयावधि खत्म होने के बाद सेवा समाप्ति के लिए सुरक्षा का दावा नहीं कर सकते:हाईकोर्ट

Image
जबलपुर।जबलपुर हाईकोर्ट ने नया आदेश जारी कर साफ कर दिया कि संविदा कर्मचारी निर्धारित समयावधि खत्म होने के बाद सेवा समाप्ति के लिए सुरक्षा का दावा नहीं कर सकते। हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव सक्सेना और न्यायाधीश विनय सराफ की युगलपीठ ने इस संबंध में राज्य सरकार की अपील स्वीकार करते हुए ये आदेश जारी किए।        यह मामला 2010 का है ।जब प्रदेश सरकार ने सन 2010 में डाटा एंट्री के लिए 2 साल की संविदा नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किए। इसपर सन 2011 में 50 पदों पर संविदा नियुक्ति की गई। 2013 में सभी कर्मचारियों की संविदा अवधि दो साल के लिए बढ़ा दी गई। 2016 में सिर्फ 21 कर्मचारियों की सेवा अवधि बढ़ाई। 2018 में योजना एवं सांख्यिकी विभाग के आयुक्त ने सभी संविदा नियुक्ति समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए जिसके विरुद्ध हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। याचिका पर कोर्ट की एकलपीठ ने संविदा नियुक्ति समाप्त किए जाने के आदेश को निरस्त करते हुए याचिकाकर्ताओं को सुनवाई का अवसर प्रदान करने के आदेश जारी किए।राज्य सरकार ने इसके विरुद्ध अपील की। अपील पर हाईकाेर्ट की युगलपीठ ने एकलपीठ के पू

अपराधी की मां और नाबालिक बेटे पर चले पुलिस के डंडे,वीडियो वायरल,जांच के आदेश

Image
कटनी। कटनी जिले में एक महिला और उसके 15 साल के बच्चे के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस मामले को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर मोहन सरकार पर निशाना साधा है।कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।        वायरल हुए इस वीडियो में कटनी जीआरपी टीआई अरुणा वाहने 10 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश दीपक बंशकार की मां कुसुम वंशकार और नाबालिग बेटा दीपराज वंशकार को डंडे से पिटाई करते दिख रही है।इस दौरान थाने के दूसरे पुलिस वाले डंडे चलाते दिख रहे है। लड़का हाथ जोड़कर कुछ कहता दिखाई दे रहा है।यह घटना का पूरा वीडियो प्रभारी के कमरे में लगे शासकीय सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को सोशल मीडिया पर आड़े हाथ लिया। कांग्रेस नेता और पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जीआरपी द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही उनके भक्षक बन रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वीडियो प

अब बहुत हो गया है। इस पूरी घटना से निराश और भयभीत हू:राष्ट्रपति

Image
दिल्ली।कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल में 31 साल की डॉक्टर से रेप और बलात्कार मामले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बयान ने कहा कि अब बहुत हो गया है। इस पूरी घटना से निराश और भयभीत हु।राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि बेटियों के खिलाफ ऐसे अपराध मंजूर नहीं हैं। ऐसा पहली बार हुआ है, जब राष्ट्रपति ने इस घटना पर बयान दिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने  सख्त टिप्पणी करते हुए कहा है कि बस अब बहुत हो गया। उन्होंने कहा कि वह महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर व्यथित हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा है कि समाज को ‘ईमानदार, पूर्वाग्रहरहित आत्मावलोकन’ की जरूरत है और खुद से कुछ कड़े सवाल पूछने की जरूरत है। राष्ट्रपति ने कहा है कि कोई भी सभ्य समाज बेटियों और बहनों पर इस तरह के अत्याचारों की अनुमति नहीं दे सकता। 

गुना शिवपुरी में अडानी समूह करेगा 3500 करोड़ निवेश

Image
ग्वालियर।बुधवार को ग्वालियर में आयोजित इंडस्ट्री समिट में अडानी समूह के प्रतिनिधि द्वारा बड़ी घोषणा की गई । अडानी समूह द्वारा गुना में एक बड़ी सिमेंट फ़ैक्ट्री , शिवपुरी में डिफ़ेन्स सिस्टम की बड़ी फ़ैक्ट्री व बदरवास में संपूर्णता महिलाओं द्वारा संचालीत होने वाली जैकेट फ़ैक्ट्री का करेंगे स्थापना । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीनों प्रोजेक्ट के क्षेत्र में लाने के लिए अडानी समूह के अधिकारियों से पिछले कई महीने से बात कर रहे थे । अम्बानी ग्रुप करेगा 150 करोड़ का निवेश  अंबानी समूह के प्रतिनिधि ने fertiliser व बायो गैस क्षेत्र में 150 करोड़ की घोषणा की है. ग्वालियर की कम्पनी व पंद्रह देशों में फ़ूड प्रॉसेसिंग कम्पनी के प्रतिनिधि ने कहा माधव राव महाराज की मदद से ग्वालियर में ट्रोपीलाइट फ़ूड की स्थापना हुई थी । आज कम्पनी देश ब विदेश की सबसे बड़ी कम्पनी जैसे मेकडॉनल्ड इत्यादि को अपने प्रॉडक्ट्स देती है । ट्रॉपिकल फ़ूड के प्रतिनिधि ने पाँच सौ करोड़ की घोषणा की है ।

इन्वेस्टर समिट से बेहतर परिणाम आने की उम्मीद–मुख्यमंत्री डॉ यादव

Image
ग्वालियर। ग्वालियर में हो रही इन्वेस्टर समिट में, अब तक हुई सभी इन्वेस्टर समिट से बेहतर परिणाम आने की उम्मीद है। इस दौरान  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि क्षेत्रीय स्तर पर औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश के विभिन्न भागों में की जा रही इन्वेस्टर समिट के परिणाम प्रोत्साहित करने वाले हैं। उद्योग समूहों और निवेशकों ने मध्यप्रदेश सरकार पर भरोसा जताया हैं, राज्य सरकार उनकी अपेक्षाओं पर खरी उतरने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रसन्नता का विषय है कि प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहन के लिए लागू की गई नीतियों और व्यवस्थाओं के प्रति उद्योगपति और निवेशक विश्वास व्यक्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एम्स भोपाल के परिसर में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में यह बात कही। प्रदेश के उद्योगपति अपनी गतिविधियों को विस्तार दें और युवा उद्यमशीलता के क्षेत्र में आगे आएं मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इन्वेस्टर समिट प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। हमारा प्रयास है कि प्रदेश के उद्योगपति भी अपनी गतिविधियों को विस्तार दें और प्रदेश

गलत व्यवहार व ध्यान नहीं रखने से परेशान वृद्धजन के लिए सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत

Image
इंदौर।इंदौर पुलिस ने  सीनियर सिटीजन की समस्याओं के समाधान के लिए सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत की ।जिसमे पुलिस उपायुक्त  जगदीश डावर ने काउंसलिंग कर, बुजुर्गों की समस्याओं के समाधान किया जा रहा है।      इंदौर पुलिस की सीनियर सिटीजन  पुलिस पंचायत, लगातार हर संभव प्रयास कर, बुजुर्गों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को आजाद नगर थाना क्षेत्र निवासरत  60 वर्षीय वृद्ध मां ने कहा कि बेटा और बहू दोनों अलग-अलग हो गए हैं । बहू ससुराल चली गई बेटा कहीं चला गया है। इस पर टीम ने बेटे और बहू दोनों को बुलाकर जानकारी प्राप्त की गई तो बहु का आरोप था कि मेरे पति के किसी अन्य महिला के साथ चले गए थे ,तो मैं यहां क्यों रहूं, इसी बात पर विवाद हुआ था। पुलिस पंचायत के द्वारा दोनों की काउंसलिंग की और काफी विचार विमर्श एवं समझाइश के पश्चात बेटे और बहू दोनों साथ-साथ रहने की बात पर तैयार हो गए, और वृद्ध मां के साथ में खुशी-खुशी विदा ली।वही थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत निवासी रिटायर्ड कांस्टेबल  के मकान पर बेटे बहू ने प्रथम मंजिल पर कब्जा कर किसी को किराए पर दे दिया है । क

सफाई में ऐसे ही नंबर 1 नही बना इंदौर..

Image
इंदौर।सफाई में देश में नंबर वन इंदौर ऐसे ही नही है।बुधवार को सफाई को लेकर जो हुआ वह देश के हर शहर के लिए मिसाल बन गया।महापौर हो या कलेक्टर सब ने झाड़ू उठाई और सफाई कर दी। इंदौर में बुधवार को सफाई कर्मियों को गोगानवमी की छुट्टी दी गई।इसे में सफाई को लेकर जागरूक प्रशासन , जनप्रतिनिधि और स्थानीय रहवासियों ने शहर को साफ रखा। दरअसल सबने एक दिन पहले ही शहर को साफ रखने का जिम्मा उठाया।बुधवार की सुबह जन सहयोग से सफाई अभियान चलाया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बुधवार की सुबह राजवाड़ा से सफाई अभियान की शुरुआत की।कलेक्टर,कमिश्नर और सभी प्रशासनिक अधिकारी झाड़ू लेकर सफाई में लगा गए।महापौर पुष्पमित्र ने कहा कि सफाई मित्र साल भर अपना कर्तव्य निभाते है। अब हमारा दायित्व है कि उनकी छुट्टी के दिन भी हम इंदौर को साफ-स्वच्छ बनाए रखेंगे।हर वार्ड में पार्षदों को यह जिम्मेदारी दी गई की वह अपना वार्ड साफ करे ओर मेहनत रंग लाई।सुबह से ही नेता अधिकारी हाथ में झाड़ू लेकर काम पर लगा गए।

बलात्कार,बंद और बीजेपी... वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की कलम से

Image
आज का शीर्षक किसी आने वाली फिल्म का नाम नहीं है। ये शीर्षक भारतीय राजनीति में बलात्कार को लेकर राजनीतिक दलों के चरित्र को उजागर करती एक लघुकथा का नाम है। कोलकाता में एक महिला चिकित्सक  के साथ ज्यादती के बादकी  नृशंस वारदात के बाद बंगाल में भाजपा की राजनीति इतनी बढ़ गयी है कि अब मामला बंगाल बंद तक आ पहुंचा है ।  इससे पहले आरक्षण के मामले पर विभिन्न संगठनों ने भारत बंद किया था। यानि राजनीति में अब यदि आरक्षण की बात करना है तो आपको बंद करना होगा और यदि महिला  उत्पीड़न की बात करना है तो आपको बंद का इस्तेमाल करना होगा। प्रतिकार के लिए शायद बंद के आव्हान से बेहतर कोई दूसरा तरीका नहीं है। ऐसी लोक-मान्यता है कि यदि देश ,सूबा या कोई शहर बंद किया जाता है तो सत्ता प्रतिष्ठान के कान खुल जाते हैं ,आँखें खुल जाती हैं। लेकिन मेरा तजुर्बा कहता है कि ये धारणा उचित नहीं है ।  सत्ता प्रतिष्ठान को नींद से जगाने के लिए अब बंद कारगर हथियार नहीं रह गया है। फिर भी बंद का आव्हान किया जाता है। बीजेपी ने बंगाल  बंद का आव्हान किया तो कम से कम मुझे तो हैरानी   हुई ,क्योंकि महिला उत्पीड़न अब केवल बंगाल की

प्रदेश के दो शिक्षकों मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार..

Image
भोपाल।नई दिल्ली में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार  सम्मान समारोह में मध्य प्रदेश के 2 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।इस वर्ष दमोह जिले से माधव पटेल और मंदसौर से सुनीता  गौड़ा मंदसौर का चयन हुआ।अलग-अलग राज्यों के 50 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण का केक,हिंदू नेता भड़के,कारवाही की मांग

Image
ग्वालियर।ग्वालियर एक रेस्टोरेंट में भगवान कृष्ण का केक बना दिया।नाराज हिंदू नेताओं नेइसके विरोध में पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया ।ज्ञापन में कहा कि इससे हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाये आहत हुई है।ओर तत्काल कारवाही की मांग की।    ग्वालियर के परम रेस्टोरेंट ने जन्माष्टमी के दिन भगवान् श्री कृष्ण के बालरूप का केक बना दिया ओर बेचने के लिए रखा।शहर के हिंदू संगठनों ने इसे एक घिनोना कृत्य माना ओर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंच कर अपना विरोज दर्ज किया।सर्व हिन्दू समाज के नेता वसंत गोड्याले ने इसे हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाये आहत करने वाला काम माना ओर कहा कि रेस्टोरेंट संचालक गुलाटी की हिन्दू विरोधी मानसिकता को प्रदर्शित करता है।  विरोध में हिंदू नेता वसंत गोड्याले  पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर  परम रेस्टोरेंट के संचालक संत गुलाटी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की और चेतवाणी दी कि जल्द आरोपी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गयी तो हिन्दू समाज आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा ।

भगवान कृष्ण– सुदामा की मित्रता ने समाज को बताया मित्रता का महत्व –डा दीक्षित

Image
ग्वालियर।ग्वालियर के शासकीय संभागीय आई टी आई  में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि डा के के दीक्षित नेमित्रता पर व्याख्यान देते हुए भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा के मित्रता का मार्मिक वर्णन कर, मित्र धर्म को कैसे निभाया जाता है समझाया।        संस्था में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं व्याख्यान के कार्यक्रम,  अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर भगवान श्रीकृष्ण के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ के के दीक्षित पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति जिला ग्वालियर  द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि, भगवान कृष्ण – सुदामा की मित्रता, कलयुगी समाज मे भी महत्व रखती और समाज का मार्गदर्शन करती है। मित्रता पर व्याख्यान देते हुए भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा के मित्रता का मार्मिक वर्णन कर, मित्र धर्म को कैसे निभाया जाता है समझाया।       श्री आर के शर्मा प्रशिक्षण अधीक्षक द्वारा भगवान श्री कृष्ण के द्वारा दी गयी शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए उसका अनुसरण करने की बात कही। श्री मनोज निगम प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा कर्म ही पूजा है और इसे अपने जीवन में हम

‘अटल विचार मंच’ कि नाम से बनाएंगे नई राजनीतिक पार्टी पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा

Image
रांची। पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने हजारीबाग में अपने समर्थकों के साथ बैठक में नई राजनीतिक पार्टी बनाने का फैसला किया है। बैठक में तय हुआ है कि प्रस्तावित पार्टी का नाम ‘अटल विचार मंच’ रखा जाएगा।यशवंत सिन्हा वर्ष 2021 में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे, लेकिन पार्टी में उनकी सक्रियता नहीं के बराबर है।     यशवंत सिन्हा हजारीबाग लोकसभा सीट से तीन बार सांसद और संयुक्त बिहार में रांची विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। केंद्र में चंद्रशेखर और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वह वित्त मंत्री और विदेश मंत्री रह चुके हैं।वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने हजारीबाग सीट से यशवंत सिन्हा की जगह उनके पुत्र जयंत सिन्हा को चुनाव मैदान में उतारा था। यशवंत सिन्हा ने भी 2014 में पुत्र के सांसद बनने के बाद राजनीति से अघोषित तौर पर रिटायरमेंट ले ली थी, लेकिन वर्ष 2020 में वह एक बार फिर सक्रिय हुए। उन्होंने बिहार के कई इलाकों का दौरा किया और ‘भारतीय सब लोग पार्टी’ नामक राजनीतिक दल भी बनाया। हालांकि ‘भारतीय सब लोग पार्टी’ प्रभाव नहीं छोड़ पाई। इसके बाद सिन्हा वर्ष 2021 में

कंगना का बयान,बीजेपी बैकफुट पर,चेतावनी दी

Image
दिल्ली।हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी से सांसद कंगना रनौत के किसान आंदोलन को लेकर दिए बयान से बीजेपी ने ख़ुद को अलग कर लिया है।इतना ही नहीं पार्टी ने कंगना को चेतावनी दी और कहा है कि नीतिगत मामलों पर बयान देने के लिए कंगना रनौत अधिकृत नहीं हैं। कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में किसान आंदोलन पर बयान दिया था और इसे बांग्लादेश की घटना से जोड़ा था।इसके बाद बीजेपी को बैकफुट पर आना पढ़ा।इसे में बीजेपी ने प्रेस रिलीज कर कंगना के बयान को व्यक्तिगत करार दिया साथ ही बीजेपी ने कंगना रनौत को सख़्त हिदायत देते हुए कहा कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें। कंगना का विवादित बयान कं गना ने कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे और वहां बलात्कार तथा हत्याएं हो रही थीं। कंगना ने यह भी कहा था कि अगर बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता, तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता।

नूडल्स खाने के बाद छात्रा की मौत

Image
  रीवा। बच्ची की जिद मां से पसंदीदा नूडल्स बनवाकर  खाने के बाद कक्षा नवमी में पढ़ने वाली छात्रा की तबीयत बिगड़ ओर बाद में मौत हो गई। सिमरिया अंतर्गत ग्राम जरमई  निवासी गुरुचरण साहू की 14 वर्षीय पुत्री रिया साहू कक्षा 9वीं में अध्ययनरत है। रविवार की शाम वह कोचिंग पढ़ कर वह अपने घर पहुंची और मैगी नूडल्स खाने की बात कही। जिस पर मां ने मैगी नूडल्स बनाया है, इसके खाने के बाद उसे अचानक उल्टी होने लगी।उसे सेमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए है। जहां उसकी बिगड़ती तबीयत को देखते हुए संजय गांधी चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है लेकिन वहा पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने छात्रा के शव का परीक्षण कराया। इस मामले में पुलिस अब जांच में जुट गई है।

एक दिन का श्रृंगार...सुरक्षा के बीच दर्शन,अनोखा है ग्वालियर का गोपाल मंदिर

Image
ग्वालियर।मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भगवान कृष्ण का एक मंदिर ऐसा भी है जहा राधा कृष्ण जी को करोड़ो के जेवरात से केवल एक दिन के लिए श्रृंगार किया जाता है।यह मंदिर शहर के फूलबाग स्थित गोपाल मंदिर है।जिसे आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर  ऐतिहासिक अमूल्य आभूषणों के साथ जनप्रतिनिधियों एवं नगर निगम अधिकारियों द्वारा श्रृंगार कर पूजा अर्चना की। ग्वालियर के गोपाल मंदिर में आज भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर श्री राधा कृष्ण के श्रृंगार के लिए भारी पुलिस सुरक्षा के साथ सेन्ट्रल बैंक के लॉकरों से भगवान के गहने निगमायुक्त द्वारा गठित समिति की मौजूदगी में निकाले गए तथा मंदिर में गहनों की देखभाल के बाद गहनों से भगवान का श्रंृगार किया गया तथा श्रृंगार के उपरांत पूजा अर्चना के पश्चात आम श्रद्वालुओं के लिए पट खोल दिए गए। उसके पश्चात गोपाल मंदिर पर श्रद्वालुओं की लम्बी कतारें भगवान के इस मनोहरी अलौकिक स्वरूप की एक झलक पाने के लिए लगी रहीं। भगवान श्री राधा कृष्ण के मनोहारी रूप के दर्शन के लिये देर रात तक लाईनें लगी रहीं तथा हजारों भक्तों ने भगवान के दर्शन किये वहीं गोपाल मंदिर पर भ

प्यार,शादी फिर धोखा...पीड़ित पति पहुंचा थाने

Image
इंदौर(सूरज शर्मा)।इंदौर में शादी के दो साल बाद एक दुल्हन अपने पति के 15 लाख रुपए की रकम लेकर भागी है। पीड़ित पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।अब पुलिस इस दुल्हन की तलाश में जुट गई है।   हीरा नगर क्षेत्र के पीड़ित संदीप पीलोदा पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा है। पुलिस शिकायत में संदीप ने कहा कि उसे 2022 की दीपावली में एक महिला से पहली नजर में प्यार हो गया और पांच महीने बाद उससे शादी कर ली।संदीप शादी के बाद घर जमाई बनकर अपनी ही पत्नी के मायके में रहने लगा।इस दौरान महिला ने संदीप से सोने-चांदी की ज्वेलरी खरीदवाई और प्लाट के लिए जमा किए 15 लाख रुपए अपने पास रख लिए।फिर कुछ दिनों तक साथ रहने के बाद संदीप से दूरी बनाने लगी और जब संदीप ने अपनी रकम वापस मांगी तो महिला अपने परिजनों के साथ कहीं चली गई।खोजबीन की तब संदीप को पता चला कि उसकी पत्नी पहले भी कई शादियां कर चुकीहै। संदीप के अनुसार, उसकी पत्नी ने 21 मई 2024 को  दीपक जैन से लव मैरेज कर ली मैरिज सर्टिफिकेट भी पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

चुनावी मंथन,सोमवार को जारी हो सकती है पहली सूची

Image
  दिल्ली।आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद थे।      बैठक में जम्मू कश्मीर के बड़े नेता और चुनाव प्रभारी भी मौजूद रहे। बैठक में जम्मू-कश्मीर की विधानसभा सीटों पर हर सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा गई।जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण की सीटों के लिए बीजेपी कल यानी सोमवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।पीएम मोदी की अगुवाई में हुई बीजेपी सीईसी की बैठक में करीब 50 से ज्यादा सीटों पर उम्मदीरों को लेकर चर्चा हुई और उनके नाम तय किए गए।  

एएसपी की बहु ने की आत्महत्या

Image
इंदौर।इंदौर में एडिशनल एसपी की बहु ने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतका की शादी के अभी दो माह भी नहीं हुए थे।आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।  एमआईजी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया है।    एडिशनल एसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल की बहु ने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।28 वर्षीय श्रेया सिंह की शादी 12 जुलाई को वरुण सिंह से शादी हुई थी।श्रेया का मायका खजराना रोड़ पर क्लासिक पूर्णिमा इस्टेट में है, जहां वह आई थी। श्रेया ने मायके में ही फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली। घरवालों ने बेटी को फांसी फंदे पर लटकता देख  पुलिस को सूचना दी।थाना एमआईजी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।आत्महत्या के मामले का खुलासा नहीं  हुआ।लेकिन पुलिस ने मृतका का फोन जप्त कर लिया है।

विस्फोटक होते हालातों के स्पष्ट संकेत, वरिष्ठ पत्रकार डॉ रवीन्द्र अरजरिया की कलम से...

Image
दु निया में भारत के बढते कद को नीचे लाने के लिए सीमापार से होने वाले षडयंत्र निरंतर तेज होते जा रहे हैं। बंगलादेश, श्रीलंका जैसे राष्ट्रों को घुटनों पर लाने वाली ताकतों की आंखों में अब देश और देश का नेतृत्व खटकने लगा है। रूस के बाद यूक्रेन की यात्रा से लेकर मालदीप जैसों के परिवर्तित व्यवहार तक ने भारतीय कूटनीति का लोहा मनवा दिया है ऐसे में देश के आन्तरिक हालातों को गृहकलह तक पहुंचाने के लिए हथियारों के सौदागरों व्दारा अपने पिट्ठिओं के माध्यम से मीरजाफरों की फौजों को सक्रिय कर दिया गया है। न्यायालयों के फैसलों के विरोध में खास जातियों के मुखौटे ओढकर केन्द्र को घेरने के हिंसक प्रयासों की बानगी पिछले दिनों सडकों पर खुलेआम देखने को मिली। भारतबंद के उस आह्वाहन के दौरान ही महन्त रामगिरि जी महाराज के वक्तव्य को पैगम्बर विरोधी बताकर मुसलमानों को भडकाया गया। राष्ट्रद्रोहियों ने दौनों मोर्चों पर एक साथ घातक प्रहार करके सुरक्षा व्यवस्था को अग्नि परीक्षा देने के लिए बाध्य कर दिया था। आन्दोलन के नाम पर अपराध करने वालों को अनेक राजनैतिक दलों के कद्दावर नेताओं ने खुलकर समर्थन दिया। ऐसा ही

बुलडोजर न्याय या तालिबानी संस्कृति ?... वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की कलम से

Image
देश के भाजपा शासित राज्यों में बुलडोजर न्याय एक बार फिर से चर्चा में है ।  मध्यप्रदेश ,उत्तर प्रदेश और हरियाणा में बुलडोजर के जरिये त्वरित न्याय देने की गैरकानूनी कोशिश की गयी है।   कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी की टिप्पणी ने इस तरीके की वजह से मध्यप्रदेश की सरकार को आड़े हाथों लिया है। अब सवाल ये है कि हमारी सरकारें अपराध होने के बाद अपराधियों को सजा देना चाहतीं हैं या अपनी खीज मिटाना चाहती है। संयोग से बुलडोजर का शिकार देश के अल्पसंख्यक ही हुए हैं।  प्रियंका गांधी द्वारा ‘बुलडोजर न्याय’ को अस्वीकार्य बताए जाने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कोई भी शख्स कानून से बड़ा नहीं है और जो भी य तोड़ रहे हैं उनके खिलाफ संविधान के तहत कार्रवाई हो रही है।अब मुख्यमंत्री को ये जानने की जरूरत है की कार्रवाई संविधान कि तहत नहीं बल्कि न्याय विधान कि तहत की जाती है ।  बुलडोजर संहिता का जिक्र देश कि संविधान में तो कहीं है नहीं।   मध्यप्रदेश ने बुलडोजर संहिता शायद उत्तर प्रदेश  से सीखी है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व व

5 सट्टेबाज पकड़े, लाखों रूपये का हिसाब-किताब मिला

Image
ग्वालियर।क्राईम ब्रांच ग्वालियर ने तानसेन नगर के एक फ्लैट में ऑनलाईन सट्टा खिलवा रहे 5 सट्टेबाजों को पुलिस ने पकड़कर उनसे कम्प्यूटर व मोबाइल सहित पॉच लाख से अधिक का माल जप्त किया।सटोरियों के पास से मिले मोबाइल व नोटबुक में लाखों रूपये का हिसाब-किताब भी मिला।पकड़े गए 4 आरोपी जम्मू कश्मीर से है वही एक हैदराबाद से है।  क्राईम ब्रांच ग्वालियर ने मुखबिर सूचना पर तानसेन नगर की कमला बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 201 के अंदर जाकर देखा तो कमरे में 5 व्यक्ति लेपटॉप व मोबाइल चलाते हुये दिखेे, जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा पॉचों व्यक्तियों को कमरे में ही पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम जतिन कुमार, मुनीष वर्मा, राजेश कुमार, अनिल कुमार, मोहम्मद शारिक बताया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये व्यक्तियों के पास से मिले लेपटॉप व मोबाइल फोन को खोलकर चेक किया तो उनमें क्रोम ब्राउजर पर 100पेनल.कॉम बेटिंग साइट खुली हुई मिली, जिसमें ऑनलाइन क्लाइंट जुडे हुये थेे एवं लेनदेन संबंधी लाखों रूपये का हिसाब-किताब भी मिला। पुलिस टीम द्वारा पक

एसडीएम और बाबू पर आरोप, एसपी से शिकायत

Image
दतिया। भांडेर एसडीएम नीरज शर्मा और बाबू कमलेश श्रीवास्तव पर युवती ने आपत्ति जनक बाते करने और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।युवती ने पुलिस अधीक्षक के नाम पर शिकायती आवेदन दिया है।युवती पहले भांडेर थाना में रिपोर्ट लिखने गई।लेकिन मामला बड़े अफसर के खिलाफ था इसलिए रिपोर्ट नही लिखी गई।जांच कर कारवाही का आश्वासन मिला।         पीड़िता युवती ने शिकायत में लिखा है कि भांडेर एसडीएम ऑफिस एक प्रकरण के संबंध में गई थी भाण्डेर एसडीएम ऑफिस युवती के पिता का प्रकरण चल रहा है। पिता दतिया में ड्राइवर है इसलिए युवती अपनी मां  के साथ प्रकरण के संबंध में जानकारी के लिए आई थी।इस संदर्भ में 21 अगस्त को एसडीएम कोर्ट में मां के साथ गई तब एसडीएम आफिस में पदस्थ बाबू कमलेश श्रीवास्तव  युवती को आफिस के ही अंदर बने रुम में एसडीएम से मिलवाने ले गया।इस दौरान युवती के साथ आपत्तिजनक बाते कर छेदछाड़ हुई।युवती का आरोप है कि इससे पहले भी बाबू ने उसे एसडीएम के क्वार्टर में ले जाने का प्रयास किया था।इस मामले की शिकायत करने युवती भाण्डेर थाने पर गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस

थाने में मौत, टीआई, एसआई समेट 4 सस्पेंड

Image
खंडवा।शुक्रवार रात को खंडवा के पंधाना थाने में चोरी के मामले में संदेही आदिवासी युवक ने आत्महत्या कर ली। इस मौत को मृतक के परिजनों ने हत्या करार दिया।फिलहाल इस मामले में पंधाना टीआई विकास खींची, एसआई हिमाल डामोर, कॉन्स्टेबल नारायण और अनिल को सस्पेंड कर दिया गया है। 20 लाख की चोरी के संदेह में पुलिस 21 अगस्त को धर्मेंद्र पिता गुमान सिंह को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी।पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 18 बाइक चोरी तो स्वीकार की।उसके पास से चोरी की तीन बाइक जप्त की बाकी वह बेच चुका था।अब पुलिस उसे  20 लाख की चोरी के मामले में पूछताछ कर रही थी।ऐसे में शुक्रवार की रात 10 बजे आरोपी ने चादर फाड़ कर फंदा बनाया और फांसी लगा ली।पुलिस ने देखा तो उसे लेकर अस्पताल पहुंची लेकिन बचा नही पाई।इधर धर्मेंद्र के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। इस मामले में न्यायिक जांच भी शुरू हो गई है।मजिस्ट्रेट की निगरानी में डॉक्टरों को पैनल पोस्टमॉर्टम कर रहा है।पुलिस विभाग ने पंधाना TI विकास खींची, SI हिमाल डामोर, कॉन्स्टेबल नारायण और अनिल को सस्पेंड कर दिया है। । 

करोड़ों का मालिक निकला रिश्वत मांगने वाला बाबू

Image
भोपाल।लोकायुक्त भोपाल ने पकड़े बीडीए का सहायक  ग्रेड 3 का कर्मचारी ताराचंद दास करोड़ों का मालिक निकला।लोकायुक्त ने ताराचंद के निवास पर की तलाशी तब काली कमाई की जानकारी सामने आई। लोकायुक्त ने ताराचंद को रिश्वत सहित पकड़ने के बाद घर की तलाशी ली।लोकायुक्त को जांच में पता चला कि बाबू ताराचंद ने अपने परिवार और परिचितों के नाम पर भी प्रॉपर्टीज ले रखी है।अभी तक की कार्रवाई में आरोपी के घर से विभिन्न संपत्ति संबंधी दस्तावेज एवं जानकारी प्राप्त हुई। 1-आरोपी की पत्नी मंदिरा दास के नाम पर कस्तूरबा नगर मे माँ गंगा होटल दो फ्लोर व बॉयज हॉस्टल दो फ्लोर तथा एक फ्लोर निर्माणाधीन । 2-मंदिरा दास एम पी नगर मे स्वयं के ऑफिस मे तथा नंबर 3 BDA ऑफिस के सामने मे स्टाम्प वेंडर का काम करती है । 3-मंदिरा पंचशील नगर मे एक ग्राहक सेवा केंद्रsbi kiosk, mp ऑनलाइन का संचालन भी करती है. जो इनकी माता ईवा चटर्जी के मकान मे है । 4-पंचशील मकान नंबर 10  स्वयं के मकान मे 14 किरायेदार है। 5-पंचशील मकान नंबर 11 माता ईवा चटर्जी के नाम पर है जिसमे 16 किरायेदार है ।सभी 30 किरायेदारों का किराया मंदिरा क़ो प्राप्त होता

गब्बर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास,वीडियो किया जारी

Image
मुंबई।क्रिकेट में गब्बर के नाम से ख्यात शिखर धवन ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिए है। 'गब्बर' के नाम से मशहूर बाएं हाथ का यह बल्लेबाज लंबे समय से टीम से बाहर चल रहा था। वह आईपीएल खेलेंगे या नहीं इस बारे में फिलहाल कोई अपडेट नहीं है। लगभग 39 साल के हो चुके शिखर धवन ने भारत के लिए सबसे पहली बार 2010 में वनडे क्रिकेट खेला था, इसके बाद टी-20 और फिर टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिला। "गब्बर" ने एक मिनट 17 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया।जिसमे सन्यास की घोषणा की। वीडियो में गब्बर ने कहा कि नमस्कार! आज मैं एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं, जहां से पीछे देखने पर केवल यादें ही नजर आती हैं और आगे देखने पर पूरी दुन‍िया।   मेरी हमेशा से एक ही मंज‍िल थी, इंड‍िया के ल‍िए खेलना। वह पूरा भी हुआ। इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं, सबसे पहले मेरी फैम‍िली, मेरे बचपन के कोच तारक स‍िन्हा जी...मदन शर्मा जी, ज‍िनके अंडर में मैंने क्रिकेट सीखी। टीम इंडिया में खेलने के बाद मुझे आप फैन्स का प्यार मिला। लेकिन वो कहते हैं ना कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है। बस

हाथों के तोते बनाम शांति कपोत... वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की कलम से

Image
' कपोत ' एक पुराना शब्द है । आजकल कम ही प्रचलन में है ,क्योंकि 176  साल पुराना ये डाकिया अब किसी काम का नहीं रहा। अब न इसे उड़ाने वाले हाथ रहे और न इसे पालने वाले लोग ।  अब ये कपोत यानि आपका कबूतर बहुमंजिला इमारतों के लिए सबसे बड़ी समस्या बन गया है। बावजूद इसके ये आज भी   खतरा                बना हुआ है, क्योंकि आज भी दुनिया में अशांति है। जहाँ अशांति होती है वहां या तो सत्ताधीशों के हाथों के  तोते उड़ते हैं या वे शांति स्थापना के लिए श्वेत कपोत उड़ा रहे होते हैं।  इस समय दुनिया में एक दर्जन से अधिक छोटे -बड़े युद्ध चल रहे है।  इनमें सबसे चर्चित युद्ध रूस और यूक्रेन का है। रूस-यूक्रेन युद्ध   को लंबा अरसा।  हो गया है।  रूस ने 24 फ़रवरी २०२४ को यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने का आक्रमण शुरू किया था।  इसमें अब तक 40 लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं, और 60 लाख देश छोड़कर जा चुके हैं।  बड़े पैमाने पर बुनियादी ढाँचे, स्वास्थ्य क्लीनिक व स्कूल क्षतिग्रस्त हुए हैं।  इस युद्ध को समाप्त करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी सतत प्रयत्नशील हैं,हालाँकि वे अपने

अपेक्स बैंक की वेबसाइट हैक,1लाख की फिरौती मांगी

Image
भोपाल। अपेक्स बैंक की वेबसाइट एक बार फिर हैक हो गई है।हैकर्स ने 1 लाख डॉलर यानी भारतीय राशि में करीब 84 लाख रुपयों की फिरौती की मांग की है। यह राशि नहीं देने पर हैकर्स ने किसानों का डेटा लीक करने और खातों से पैसे निकालने की धमकी दी है।        अपेक्स बैंक की वेबसाइट हैक है उसे खोलने पर राइजिंग आफ द राजाकार हीरोज लिखा आ रहा है। हैकर्स ने लिखा है कि किसानों के पैसे बचाने के लिए एपेक्स बैंक के पास अभी भी 100,000 डॉलर की फिरौती देने का समय है। यदि फिरौती दे दी गई तो किसी भी खाताधारक को निशाना नहीं बनाया जाएगा। फिरौती नहीं दी गई तो गरीब किसानों और अमीरों दोनों का डेटा लीक होने वाला है।बता दे कि 15 अगस्त की शाम यह वेबसाइट हैक हुई थी। 

भ्रष्ट बाबू को लोकायुक्त ने पकड़ा

Image
भोपाल।लोकायुक्त भोपाल ने भोपाल विकास प्राधिकरण के कार्यालय मे ट्रैप की कार्यवाही करते हुए सरकारी बाबू क़ो 40000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा।आरोपी बाबू ने मकान की लीज के नवीनीकरण के लिए 335000 रुपयों की रिश्वत की मांग की थी।      लोकायुक्त भोपाल की टीम ने भोपाल विकास प्राधिकरण के कार्यालय मे पदस्थ बाबू सहायक ग्रेड 1 तारकचंद दास को पकड़ा।बाबू तारकचंद आवेदक किसान से उसके रत्नागिरी रायसेन रोड पिपलानी स्थित मकान की लीज के नवीनीकरण के लिए 335000 रुपयों की रिश्वत की मांग की थी। आवेदक किसान अपने मकान की लीज के नवीनीकरण के लिए पिछले 6 महीनों से बावू तारकचंद दास के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो गया था। परन्तु बाबू बिना रिश्वत लिए काम नहीं कर रहा था। व्यथित होकर आवेदक जो पेशे से सामान्य सा किसान हैं ने लोकायुक्त मे आकर पुलिस अधीक्षक क़ो शिकायत की. शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निरीक्षक नीलम पटवा की अगुवाई मे टीम ने आज BDA के भ्रष्ट बाबू टी सी दास उर्फ़ तारक चंद दास पिता स्वर्गीय श्री कालीपत दास उम्र 58 वर्ष सहायक ग्रेड 1 निवासी मकान नंबर 10 पंचशील नगर भोपाल क़ो आवेदक से 40000 र