अटल पार्क योग केंद्र पर स्मृति दिवस मनाया गया
ग्वालियर।मंगलवार को उत्तरपूर्व जिले के अटल पार्क योग केंद्र पर श्रद्धेय स्व.प्रकाश लालजी की 15 वी स्मृति दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वार्ड 18 पार्षद श्रीमती रेखा त्रिपाठी एवं भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय प्रधान श्री लक्ष्मण सिंह परिहार अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती के पूजन व सरस्वती वंदना करने के पश्चात अतिथियों का स्वागत जिला प्रधान अरविन्द बाजपेयी एवम सभी साधको का स्वागत महिला साधक-श्रीमती अर्चना व पुरुष साधक रामवरन कुशवाह ने चन्दन का तिलक लगाकर किया।सरस्वती वंदना को श्रीमती अर्चना, श्रीमती प्रेमलता एवं श्रीमती सीमा सिंह ने अपने स्वर दिए। सूक्ष्म क्रियाये व हास्यासन जिला मंत्री विजय साद द्वारा कराए गए ।ध्यानात्मक आसन सप्तऋषि सदस्य छोटेलाल श्रीवास्तव ने और श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के केंद्र प्रमुख श्रीमती रितु तोमर ने खड़े होकर आसन कराए।बैठकर किये जाने वाले आसन सप्तऋषि सदस्य रामवरन सिंह कुशवाह ने, पेट के बल किये जाने वाले आसन श्री सिद्धेश्वर मंदिरकेंद्र प्रमुख सोनू ओझा ने कराए।वही पीठ के बल किये जाने वाले आसन श्रीमती अर्चना एवं शवासन श्रीमती रंजना साद, बृजेश चतुर्वेदी द्वारा एवं ध्यान योग व शांति पाठ लक्ष्मण सिंह द्वारा कराया गया। प्रांतीय प्रधान श्री परिहार ने अपने उद्भोदन में भारतीय योग संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय प्रकाशलाल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनके आदर्शो व उनके द्वारा कही गयी बातो पर आज भी संस्थान निष्काम सेवा भाव से बिना किसी मानदेय लिए निःशुल्क चल रहे है।आपके बताये हुये अंतिम शब्दों "लेटे को बिठा दे, बैठे को खड़ा कर दे, खड़े को दौड़ा दे, ऐसे कार्यकर्ताओ का निर्माण संस्थान करना चाहती है जो एक प्रेरणा बन जाये" एसे उदगार व्यक्त किये।मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा त्रिपाठी ने संस्थान के आदर्श "जिओ और जीवन दो" और निःशुल्क लगाने वाले केन्द्रों का जिक्र करते हुये सभी संस्थान के कार्यकर्त्ता अधिकारी व साधको का इस पुनीत कार्य के लिए सराहना की। आभार दीनदयाल नगर क्षेत्रक्षेत्रीय प्रधान ओमप्रकाश बाजपेय ने वक्त किया।पूरे कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए जयप्रकाश पाण्डेय ने कैमरे में कैद किया।कार्यक्रम का संचालन रामप्रकाश परमार ने किया। अंत में प्रमोद त्रिपाठी, ओमप्रकाश बाजपेयी ओर पूरी टीम ने प्रसाद वितरण वितरित किया।