गधे लापता...अजीब मामला पुलिस के पास...सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
बुरहानपुर।मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक अजीब मामला पुलिस के सामने आया है।यह पुलिस के पास गधे गायब होने की शिकायत आई है।सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से करीब आधा दर्जन लोगों के करीब दो दर्जन से अधिक गधे गायब हो गए हैं।शिकायत के बाद अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।जिससे गुम हो रहे गधों तक पहुंचा जा सके।
बुरहानपुर के सिटी कोतवाली थाना में पालतू गधे गुम होने के मामले की शिकायत पहुंची है।गधा मालिक तुकाराम ने शिकायत की है कि तीन-चार दिन से हमारे गधे गायब हैं।बारिश के दिन चल रहे है ऐसे में चरने के लिए गधे घर से छोड़े थे। लेकिन घर पर नहीं लौटे।तुकाराम के अलावा करीब छह और लोगों ऐसी ही समय से परेशान है।जिनके करीब दो दर्जन से अधिक गधे गायब है।शिकायत के बाद पुलिस गधों की खोज के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।