मजदूर परिवार का बंटी केबीसी में...

बैतूल।जज्बा हो...आत्मविश्वास हो... पढ़ने की अचूक इच्छा शक्ति हो...ओर उड़ान ऊंची भरना हो तो आसमान भी छोटा नजर आने लगता है।इस उड़ान को भरने के लिए मजदूर परिवार का बंटी 5 अगस्त को मुंबई रवाना होगा।
   प्रदेश के बैतूल जिले के आदिवासी गांव असाढ़ी का बंटी वड़ीवा अपनी ऊंची उड़ान के साथ मायानगरी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति में नजर आएगा। बंटी का परिवार मजदूरी कर गुजर बसर करता है।वही बंटी आदिवासी आश्रम के प्रायमरी कक्षा के छात्रों को पढ़ाता है।बंटी के चयन के बाद केबीसी की रिसर्च टीम ग्राम असाढ़ी पहुंची है। बंटी के घर परिवार और परिस्थितियों को लेकर वीडियो शूट किया।बंटी की यह उड़ान बैतूल ही नही पूरे प्रदेश के लिए एक अलग पहचान सिद्ध होगी।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा