यातायात में अस्थाई अतिक्रमण हटाया

ग्वालियर। नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। 
मदाखलत अधिकारी श्री शैलेन्द्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज माधव नगर गेट के आगे पंजाब नेशनल बैंक वाली रोड मुख्य मार्ग पर लगी झुग्गी-झोपडियों को हटवाया गया तथा उनके घर गृहस्थी के सामान को नारायण बिहार कॉलोनी गोले का मंदिर भिजवाया गया। उक्त कार्यवाही में सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी श्री रवि कुमार कोरी, मदाखलत निरीक्षक श्री श्रीकान्त सेन एवं दल पूर्व मौजूद रहा।
इसके साथ ही अचलेश्वर मंदिर रोड से सनातन धर्म मन्दिर रोड मुख्य मार्ग के दोनो ओर खडे यातायात में बाधक सब्जी-फल इत्यादि के हाथ ठेलांे, फुटपाथी सब्जी विक्रेता एवं अन्य अस्थाई अतिक्रमण को हटवाने की कार्यवाही की गई ।

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी