शादी का झांसा देकर फरार होने वाली लुटेरी दुल्हन और गिरोह गिरफ्तार
आगर मालवा।शनिवार को जिले में पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और गिरोह का पर्दाफाश किया है।इस गैंग ने साल 2023 में शादी के नाम पर 1 लाख 65 हजार रुपये लेकर शादी करवाई और शादी के अगले दिन लुटेरी दुल्हन अपने गिरोह के साथ फरार हो गई।
थाना प्रभारी शशि उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया की थाना नलखेड़ा पुलिस को पीड़ित कैलाश नागर ने 2023 को रिपोर्ट कर बताया था कि शादी के नाम पर उससे पैसे लिए ,शादी कराई और शादी के अगले दिन दुल्हन अपने गिरोह के साथ फरार हो गईं।इस मामले में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने विशेष टीम गठित की।इसटीम ने भोपाल, राजगढ़, बोडा, पचोर और सारंगपुर सहित अन्य जगह पर दबिश दी थी।
पुलिस ने रतनलाल निवासी मगराना थाना सारंगपुर, जिला राजगढ़, सुनिल निवासी महुआ थाना बोडा, जिला राजगढ़, रोडमल निवासी रामपुरा थाना नलखेडा जिला आगर, नैमसिंह उर्फ चैनसिंह उर्फ सोनू निवासी महुआ थाना बोडा, जिला राजगढ़, राहुल निवासी दोलतपुर थाना बन्डा जिला सागर हाल भोपाल, प्रीति उर्फ ममता निवासी भोपाल, सुसमा निवासी पिपलानि भोपाल को गिरफ्तार किया है।