पुलिस कंट्रोल रूम के समीप तिहरा हत्याकांड,मां और दो मासूम बेटियो की हत्या
सागर।सागर के पुलिस कंट्रोल रूम के समीप मंगलवार की देर रात तिहरा हत्याकांड के मामले ने सनसनी फैला दी। यहा एक मकान में मां और उसकी दो मासूम बेटियों के शव खून से लथपथ मिले हैं।सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई।साथ ही आला अफसर भी घटना स्थल पर आए। पुलिस अधिकारी मौके पर जांच करते रहे।
सागर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित पुलिस कंट्रोल रूम से लगभग 100 से 200 मीटर दुरी पर स्थित नेपाल पैलेस निवासी विशेष पटेल की पत्नी वंदना और दो बेटियों अवंति (8) और अंविका (3) की किसी ने हत्या कर दी है।जिला अस्पताल में काम करने वाले विशेष जब घर पर पहुंचा तो दरवाजे खुले हुए थे। अंदर देखा तब पत्नी और बड़ी बेटी अवंति की लाश किचन और छोटी बेटी अंविका की लाश बेडरूम में पड़ी हुई थी। तीनों के खून निकल रहा था।जानकारी ले मुताबिक मृतका वन्दना के साथ उसकी सास भी रहती है। लेकिन वह इलाज कराने भोपाल गई थी।वही घटना वाले मकान में किराएदार रहते हैं।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस कंट्रोल रूम के पास हुए तिहरे हत्याकांड ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने के प्रयास में लगा गई है।