जितेन्द्र पवार बनाए गए भोपाल क्षेत्र के संगठन मंत्री
जोधपुर।विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय बैठक का समापन रविवार को जोधपुर में हुआ है।बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा के साथ ही कुछ दायित्वों में भी परिवर्तन हुए हैं। प्रमुख परिवर्तन में मध्य क्षेत्र में क्षेत्र संगठन मंत्री के रूप में जितेन्द्र पवार का हुआ है।
जितेंद्र पवार संघ के वरिष्ठ प्रचारक हैं । वे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दायित्व पर थे। अब वे विश्व हिंदू परिषद में भोपाल क्षेत्र का कार्य देखेंगे। उनके कार्य क्षेत्र के अंतर्गत मालवा,मध्य भारत, महाकौशल, और छत्तीसगढ़ यह चार प्रांत आते हैं। शासकीय दृष्टि से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों प्रदेशों का विश्व हिंदू परिषद संगठन मंत्री का कार्य अब जितेंद्र पवार देखेंगे।