युवा इंटक ग्वालियर की नवीन कार्यकारिणी का गठन

ग्वालियर। इंटक कार्यालय श्रम शिविर हजीरा पर यूथ इंटक की बैठक मजदूर कांग्रेस ग्वालियर इंटक काउंसिल के अध्यक्ष रतिराम यादव एवं इंटक के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह नाती के मुख्य आतिथ्य  में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से यूथ इंटक ग्वालियर की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।जिसे इंटक के वरिष्ठ नेताओं की सहमति से यूथ इंटक अध्यक्ष तरुण सिंह कुशवाह ने यूथ इंटक की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें उपाध्यक्ष पद पर विनोद राजावत, गिर्राज तोमर, महामंत्री पद पर मनोज शर्मा ,धर्मवीर तोमर ,अजय सिंह गौर ,कौशलेंद्र भदोरिया मंत्री पद पर राहुल शर्मा , दीपक बघेल,जसवंत यादव ,मानसिंह, संगठन मंत्री पद पर राजेश शाक्य, दीपक, दिनेश तोमर, राहुल वर्मा ,अनूप चौहान,करन सिंह परमार,योगेंद्र शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य में बहादुर यादव ,कोमल आर्य, जितेंद्र यादव ,अमित शर्मा, रवि चाहर, दीपक पचोरिया ,कृपेंद्र सेंगर  सदस्यों को शामिल किया गया। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित राजेश कुशवाहा , गजेन्द्र यादव, राकेश राजौरिया, श्याम वीर तोमर और यूथ इंटक के सदस्य गण उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा