आईजी ग्वालियर ने उत्तरी जोन खेलकूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले जवान को किया सम्मानित

ग्वालियर।31वी अंतर वाहिनी विसबल उत्तरी जोन खेलकूद प्रतियोगिता में आर.सुनील यादव ने 4 गोल्ड मेडल तथा एक सिल्वर मेडल जीता कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है।आईजी ग्वालियर ने सुनील यादव को सम्मानित किया।
    31वी अंतर वाहिनी विसबल उत्तरी जोन खेलकूद प्रतियोगिता  26 जून से 30 जून  तक ग्वालियर में आयोजित की गई। उक्त प्रतियोगिता में विसबल की विभिन्न टीमों ने भाग लिया। पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन कार्यालय में कार्यरत आर.सुनील यादव, 14वी वाहिनी विसबल ग्वालियर द्वारा 31वी अंतर वाहिनी विसबल उत्तरी जोन खेलकूद प्रतियोगिता में जूडो, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती तथा पावरलिफ्टिंग में भाग लेकर गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त कर उनके द्वारा ओवरऑल चैम्पियन का खिताब भी जीता। आर.सुनील यादव के द्वारा जूडो में गोल्ड मेडल, बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल, वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल, कुश्ती में सिल्वर मेडल, पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल व चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया। आर.सुनील यादव द्वारा उक्त प्रतियोगिता में कुल 4 गोल्ड मेडल तथा एक सिल्वर मेडल जीता गया।

आर.सुनील यादव की इस सफलता पर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ग्वालियर श्री अरविन्द सक्सेना(भापुसे) ने सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ने आरक्षक को अपनी 14वी वाहिनी विसबल ग्वालियर का नाम रोशन करने पर बधाई भी दी और कहा कि आप इसी प्रकार आगे बढ़ते रहे और देश के लिये खेलें तथा अपने अन्य साथियों के लिये प्रेरणा बने।

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी